बढ़ती महंगाई के खिलाफ एआईएमआईएम पार्टी के पदाधिकारियो और सदस्यो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
सम्भल । बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ एआईएमआईएम पार्टी के पदाधिकारियो और सदस्यो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सौपे ज्ञापन में ए०आई०एम०आई०एम०पदाधिकारियो ने बताया कि खाने पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओ पर रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ गया है। पहले से ही कमरतोड़ महंगाई की मार झेल रही आम जनता को दिक्कत हो रही है अन्य वस्तुओ के मूल्य के बढ़ने से पहले से ही जनता परेशान है।
अब शहर में मीट के दाम आसमान छू रहे है मुरादाबाद मार्ग स्थित एक मीट फैक्ट्री संचालित है पहले तीन फैक्ट्री थी तो दाम कम थे जब से दो फैक्ट्री बंद हुई तबसे एक मालिक ने तानाशाही की हुई है प्रशु काटने वालो से 50 रू० की एन्ट्री और अन्य पशु के अवशेष अपने- पास रखने से व्यापार पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है इस वजह से मूल्य में वृद्धि हुई हे महेंगे मीट होने से आम जनता को परेशान का सामना करना पड़ रहा है एक फैक्ट्री संचालित होने की वजह से दिन प्रतिदिन उसकी तानाशाही बढ़ रही है आने वाले दिनो में मीट क दाम 300 के पास हो सकते है बढ़ते मूल्य पर लगाय लगाया जाये ज्ञापन सौपने में शामिल लोग अंकुर सय्यद असलम असद अब्दुल्ला चौधरी मुशीर व शकील अहमद एडवोकेट व फरहत अली आदि लोग मौजूद रहे। तारिक अहमद महरान नौशहा हाजी तथ्यस आसिक खान मुन्ना माइल मौ उर्वेस आदि मौजुद रहे।
Sep 24 2024, 15:59