ग्रुप की महिलाओं ने सेवा सप्ताह के अंतिम टीवी के मरीजों को लिया गोद
संभल : जायंट्स ग्रुप ऑफ संभल सिटी के द्वारा चलाए जा रहा सेवा सप्ताह प्रोग्राम कार्यक्रम के अंतिम दिन टीवी के मरीजों को गोद लिया और लड़कियों को सेहत के प्रति जागरूक किया।
जिला अस्पताल में समिति की महिलाओं ने ग्रुप की अध्यक्ष नीरू चाहल के साथ मिलकर टीवी के मरीजों को गोद लिया और मरीजो के साथ लाए लड़कियों को सेहत की प्रति जागरूक किया। इस दौरान समिति को अध्यक्ष नीरू चाहल ने बताया कि जायंट्स ग्रुप ऑफ संभल सिटी की महिलाएं जिला अस्पताल में एकत्रित हुई जिसमें उन्होंने टीवी के मरीजो को गोद लिया है।
जब तक मरीज बिल्कुल ठीक नही होने समिति सेवा करती रहेगी। दवाई ओर फल समय समय उनके घर पहुँचती रहेंगी। मरीजो के साथ दवाई लेने आए लड़कियों को सेहत के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें पेड वितरित किए गए। बेटी बच्चों बेटी पढ़ाओ के तहत शिक्षा के लिए प्रेरित किया। जिसमें मंजू अरोड़ा शगुफ्ता जमाल पारूल गुप्ता डा जया डॉ उर्वशी वार्ष्णेय यासमीन कौसर नेहा रस्तोगी आदि महिलाएं शामिल रहीं











संभल । जनपद संभल की चंदौसी के गणेश मेले श्री भूपामेंल रंगमंच पर संगीतमय भारत माता की आरती का कलात्मक प्रदर्शन किया गया।मेला गणेश चौथ के आयोजन में श्री गणेश मेला परिषद (रजि०) चन्दौसी द्वारा मेले के श्री भूपाल रंगमंच पर मेला संस्थापक परिवार की पुण्य स्मृति में 64वें गणेश महोत्सव के दौरान श्री गणेश मेला परिषद, चन्दौसी द्वारा विश्वप्रसिद्ध कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य के माध्यम से भारत माता की आरती का संगीतमय कलात्मक प्रदर्शन किया गया।

Sep 24 2024, 15:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k