वन विभाग ने रैली निकाल स्वच्छता का दिया संदेश
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली / चहनियां स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम का शुभारंभ बलुआ स्थित वाल्मीकि इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा समिति चंदौली एवं चहनिया वन विभाग रेंज द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम में गंगा शपथ कार्यक्रम,श्रमदान,स्वच्छता अभियान,प्रभात फेरी का कार्य कराया गया ।
स्वच्छता ही सेवा का शपथ क्षेत्रीय रेंज अधिकारी नित्यानंद पांडेय व प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप तिवारी के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राएं, गंगा प्रहरी, सहायक अध्यापक,अध्यापिका एवं ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ कालेज के प्रांगण में दिलाया गया । स्वच्छता रैली विद्यालय से होते हुए बलुआ घाट तक भारत माता की जय ,गंगा मैया की जय, हम नहीं रुकेंगे ,स्वच्छ करेंगे ,डोन्ट यूज प्लास्टिक जैसे नारा लगाते हुए स्वच्छता रैली का समापन खेल ग्राउंड तक किया गया । इसके बाद सभी विद्यालय परिवार एवं रेंज के सदस्यों ने खेल ग्राउंड को साफ-सुथरा कर प्लास्टिक फ्री कैंपस किया । इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय व प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारे अंदर स्वभाव स्वच्छता व संस्कार स्वच्छता की भावना होनी चाहिए । गंगा की स्वच्छता के साथ ही अपने आसपास भी स्वच्छता रखिये ।
कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे दर्शन निषाद, फॉरेस्टर फिरोज गांधी ,अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार, गंगा प्रहरी प्रमोद कुमार निषाद,अभिमन्यु चौहान,रमेश पासवान आदि उपस्थित रहे।
Sep 24 2024, 15:48