चोरों ने डीएम कार्यालय से कुछ ही दूर वर्कशाप को खंगाल डाला, सीसी टीवी में कैद हुई घटना
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली। चोरों ने जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित एक वर्कशाप को खंगाल डाला। रविवार भोर की घटना सीसी टीवी में कैद हो गई है। भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
धूरीकोट निवासी लक्ष्मण मौर्य की डीएम कार्यालय से कुछ ही दूरी पर वाहन धुलाई सेंटर और वर्कशाप है। रविवार को तड़के तीन बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक पहुंचे। दुकान में घुसकर कार वासर मशीन, सर्विसिंग मशीन, गैर सिलेंडर, बैटरी और वाहनों के पार्ट्स चुरा लिए और आसानी से फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसी टीवी में कैद हो गई है। जिला मुख्यालय पर इस तरह की घटना ने पुलिसिया मुस्तैदी की पोल खोल कर रख दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनका खुलासा नहीं हो पाया है। लोगों में दहशत व्याप्त है। चंदौली एसपी रात में थाना-थाना घूमकर मातहतों को मुस्तैदी का पाठ पढ़ा रहे हैं, जबकि उनकी नाक के नीचे ही इस तरह की घटना कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है।
Sep 24 2024, 14:28