/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz *नहाय-खाय के साथ आज से जिउतिया व्रत की हुई शुरुआत, संतान की लंबी आयु, सुख, समृद्धि,स्वास्थ्य के लिए महिलाएं करती है यह व्रत Bihar
*नहाय-खाय के साथ आज से जिउतिया व्रत की हुई शुरुआत, संतान की लंबी आयु, सुख, समृद्धि,स्वास्थ्य के लिए महिलाएं करती है यह व्रत

* डेस्क : संतान की लंबी आयु, सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य आदि की कामना के साथ जीवित्पुत्रिका(जिउतिया) व्रत का नहाय-खाय के साथ आज से शुरु हो गया। वहीं कल यानि बुधवार को निर्जला-निराहार व्रत रखेंगी। बनारस पंचांग को मानने वाली महिलाएं आज 24 सितंबर मंगलवार को नहाय-खाय कर रही है। वहीं कल 25 सितंबर को निर्जला निराहार उपवास करेंगी। जबकि मिथिला पंचांग के यह व्रत एक दिन पहले बीते सोमवार को नहाय खा के साथ शुरु हो गया और आज मंगलवार को निर्जला निराहार उपवास करेगी। मिथिला पांचाग के जानकार बताते हैं कि मिथिला पंचांग में आश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी को ही जिउतिया व्रत रखा जाता है। इस वर्ष 24 सितंबर शाम 6.06 बजे तक ही सप्तमी तिथि है। इसके बाद अष्टमी तिथि शुरू होगी। इसलिए व्रती 24 सितंबर को ही उपवास करेंगी। मिथिला पंचांग मानने वाली व्रती महिलाएं 24 सितंबर की सुबह में ओठगन करेंगी। उदयातिथि के अनुसार 25 को रखेंगे व्रत उदयतिथि के अनुसार 25 सितंबर को जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाएगा। ज्योतिषी काजल बताते हैं कि बनारस पंचांग के अनुसार उदया तिथि के आधार पर जिउतिया व्रत 25 सितंबर 2024 यानी बुधवार के दिन मनाया जाएगा। व्रती महिलाएं 26 सितंबर को पारण करेंगी। सजीव पुत्रिका व्रत में माताएं अपनी संतान की सलामती और स्वास्थ्य लाभ के लिए पूरे दिन और पूरी रात निर्जला व्रत रखती हैं। बताते चले कि जीवित्पुत्रिका व्रत में महिलाएं खाजा, मिठाई, फल और डलिया भरती हैं। जीतिया व्रत में वे चील, सियारिन की कथा सुनती हैं।
घर से बुलाकर बुजुर्ग को बदमाशों ने पहले बेरहमी से पीटा, फिर तेल डालकर जिंदा जलाया

डेस्क : बिहार में इनदिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। बेखौफ अपराधी हत्या और लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां घर से बुलाकर एक बुजुर्ग शख्स को बदमाशों न सिर्फ बेरहमी से पीटा बल्कि तेज छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया।

घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव स्थित चंद्रभागा नदी किनारे की है। मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव अंतर्गत वार्ड-5 निवासी करीब 61 वर्षीय बुजुर्ग फूलो महतो के रुप में हुई है।

बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीण मवेशी का चारा लाने जा रहे थे, तभी उनकी नजर नदी किनारे पड़े शव पर पड़ी। शव मिलने की खबर पूरे गांव में फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी गई, जिसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि फूलों महतों का अपने रिश्तेदारों के साथ जमीन का विवाद चल रहा था। बीते रविवार को कुछ लोग अहले सुबह उसके घर पहुंचे और बुलाकर अपने साथ ले गए। बदमाशों ने फूलो महतो के साथ पहले मारपीट की और बाद में तेल छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को नदी किनारे फेंक कर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

बड़ी खबर : बिहार में निर्माणाधीन गंगा महासेतु के संपर्क पथ में दो पिलरों के बीच लगाया गया स्पेन गिरकर हुआ धराशायी, सीएम नीतीश का है यह ड्रीम

डेस्क : बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बख्तियारपुर- ताजपुर के बीच निर्माणाधीन गंगा महासेतु के संपर्क पथ में नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के उत्तर में दो पिलरों के बीच लगाया गया स्पेन रविवार शाम गिरकर धराशायी हो गया। इसके कारण पुल निर्माण करने वाली नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों में अफरातफरी मच गई है। रात के अंधेरे में लाइट जलाकर कंपनी के अधिकारी व कर्मी जेसीबी की मदद से धराशायी स्पैन के मलवे को मिट्टी के अंदर दबाकर साक्ष्य को मिटाने में लगे हुए हैं।

प्रोजेक्ट मैनेजर जोसे़फ ने बताया उक्त स्लैब में गड़बड़ी आ गयी थी, जिस कारण उसे गिराया गया है। स्लैब अपने से नहीं गिरा है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने 2011 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में बख्तियारपुर - ताजपुर गंगा महासेतु की आधारशिला रखी थी। लगभग 45 किलोमीटर लंबे संपर्क पथ एवं 5.575 किलोमीटर लंबे नदी पुल के निर्माण में कुल 1603 करोड रुपए खर्च किए जाने हैं। अब तक पुल का लगभग 60 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है। जिसमें लगभग 1000 करोड रुपए से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। इस पुल का निर्माण वर्ष 2016 में ही हो जाना था परंतु वर्ष 2024 में भी यह कार्य पूरा नहीं हो सका है। महासेतु के निर्माण में 307.50 करोड़ रूपए राज्य सरकार द्वारा एवं 277.50 करोड रुपए केंद्र सरकार द्वारा खर्च किए जाने हैं।

ज्ञात हो कि शाहपुर पटोरी एवं मोहिउद्दीन नगर के बीच नंदिनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के समीप रेल लाइन के ऊपर इस महासेतु के संपर्क पथ का निर्माण हो रहा है। कुछ माह पूर्व इनके पिलरों पर स्पैन चढ़ाएं गए थे। रविवार की शाम रेल लाइन के उत्तरी हिस्से में दो पिलरों पर अवस्थित यह स्पैन गिरकर धराशायी हो गया। इससे पुल की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिह्न लग गया है।

बिहार में बाढ़ : भागलपुर शहर के कई नए इलाको में घुसा गंगा का पानी, टीएमबीयू में अगले आदेश तक परीक्षाएं स्थगित

डेस्क : बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है। भागलपुर सहित पूर्वी बिहार के मुंगेर, लखीसराय और खगड़िया जिले में बाढ़ ने कहर मचा रखा है। रविवार को भी पूरे दिन गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रही। अब गंगा का पानी सहायक नदियों के जरिये सुदूर गांवों तक पहुंच रहा है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण भागलपुर-मुंगेर वाया सुल्तानगंज रेल और सड़क दोनों मार्ग बंद हो गया है।

भागलपुर में गंगा पूरे जिले में खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। रविवार को भागलपुर में गंगा का जलस्तर 34.65 मीटर दर्ज किया गया। गंगा का पानी लगातार बढ़ने के कारण शहरी क्षेत्र के कई नए मोहल्लों में लोगों के घरों में पानी पहुंच गया है। टीएमबीयू परिसर में पानी काफी बढ़ गया है। गंगा का पानी अब गोराडीह प्रखंड में भी घुस गया है। वहीं कुछ गांवों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

नवगछिया क्षेत्र में बांधों पर दबाव बढ़ गया है। उधर भागलपुर-कहलगांव के बीच घोषपुर और भागलपुर सुल्तानगंज के बीच भवनाथपुर एनएच पर तेज धार बह रही है। इन दोनों जगहों पर एनएच से गुजरना मुश्किल हो गया है। पानी ज्यादा देर तक रह गया है, इसलिए अब यहां सड़क कटने का भी खतरा हो गया है।

गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए टीएमबीयू और इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से हॉस्टल को पहले ही खाली करा दिया गया है। अभी यहां आवागमन बाधित है। टीएमबीयू किसी तरह प्रशासनिक काम किया जा रहा है, लेकिन तमाम परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।

पटना में आज से बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, जन वितरण प्रणाली की सभी दुकानों पर लगेंगे शिविर

डेस्क : पटना जिले में आज सोमावार से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए जन वितरण प्रणाली की सभी दुकानों पर शिविर लगेंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड 23 से 25 सितंबर तक बनेगा।

जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने विशेष अभियान के दौरान शत-प्रतिशत योग्य लाभार्थियों का आयुष्मान बनाने का निर्देश एसडीओ और बीडीओ को दिया है। अभियान के तहत राशन दुकानों पर शिविर लगा कर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कार्ड बनाए जाएंगे।

अभियान के क्रियान्वयन के लिए एसडीओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योग्य लाभार्थियों को शिविर तक लाने का अनुरोध करेंगे। प्रखंड के वरीय पदाधिकारी अपने प्रखंड में अभियान के क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे। बीडीओ की मदद प्रखंड स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी करेंगे।

गौरतलब है कि राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का निशुल्क चिकित्सा मिलता है। इस विशेष अभियान के लिए अपर समहर्ता, आपूर्ति, उपविकास आयुक्त और सिविल सर्जन को जिम्मेदारी तय की गई है।

पटनावासी हो जाए सावधान : राजधानी में विस्फोटक रुप ले रहा डेंगू, ये इलाके बने हॉट स्पॉट*

डेस्क : राजधानी पटनावासियों के लिए सावधान हो जाने वाली खबर है। पटना में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। पिछले एक सप्ताह से डेंगू के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते रविवार को इस सीजन में अबतक के सर्वाधिक 90 डेंगू मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1147 हो गई है। पटना में जिन 90 नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें सबसे अधिक 28 मरीज कंकड़बाग के रहनेवाले हैं। इसके बाद बांकीपुर में 23, पाटलिपुत्र में 13, अजीमाबाद में सात, नूतन राजधानी अंचल में छह और पटना सिटी अंचल में एक मरीज मिले हैं। सात मरीजों की पहचान नहीं हो पाई है। पटना के कंकड़बाग, अजीमाबाद के बाद अब बांकीपुर अंचल में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बांकीपुर का लोहानीपुर, राजेंद्रनगर, बाजार समिति, मुसल्लहपुर हाट, बजरंगपुरी, श्याम मंदिर गली में बड़ी संख्या में लोग डेंगू से पीड़ित हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके के घर-घर में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। मोहल्ले में कई जगह बारिश के चार दिन बाद भी पानी जमा रह रहा है। इससे मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ा गया है। पीएमसीएच और एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सकों ने डेंगू प्रभावित इलाके में रहनेवाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। डॉक्टरों ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों से बचना जरूरी है। इसके लिए आसपास में पानी नहीं जमने दें। दिन में भी मच्छरदानी और मॉस्किटो रिप्लेंट का इस्तेमाल करने की डॉक्टरों ने सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर अपने से सिर्फ पारासिटामोल छोड़कर कोई अन्य दवा हरगिज न लें। अन्यथा यह मुसीबत का कारण बन सकता है।
बिहार में सीएम जन आरोग्य योजना का हुआ शुभारंभ, इन लोगों को मिलेगा इसका लाभ*

डेस्क : बिहार में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ हुआ है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन के छह वर्ष पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर बीते रविवार 22 सितंबर को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 58 लाख राशनकार्ड धारियों को जोड़ा जाएगा। राजधानी पटना के ज्ञान भवन में बीते रविवार को आयोजित एक समारोह में इस योजना का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य में 1624 करोड़ की राशि अब तक गरीब परिवारों के मुफ्त इलाज के लिए दी जा चुकी है। इसमें 13 लाख 22 हजार लोगों का इलाज हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कुल 1.79 करोड़ राशन कार्डधारी परिवार इस योजना के तहत लाभ लेने के पात्र हैं। इस योजना के तहत 70 साल या उससे अधिक उम्र वाले लगभग 50 लाख लाभुकों के कार्ड बनने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होने वाली है। उन्होंने कहा कि राज्य में अबतक 1 करोड़ 21 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ 60 लाख पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण किया गया है। बिहार कार्ड बनाने में देश में तीसरे नंबर पर है। साल 2024 में रिकॉर्ड 2.50 करोड़ आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया गया। राज्य में कार्ड बनाने लायक 8.50 करोड़ पात्र लोग हैं।
*मौसम का हाल : कल 24 सितंबर से बिहार फिर से मानसून के सक्रिय होने का आसार, उमश भरी गर्मी से मिल सकती है राहत*

डेस्क : बीते कुछ दिनों से राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में उमश भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। तापमान भले ही 35 से 38 डिग्री रह रहा है, लेकिन उमश से यह 50 डिग्री की गर्मी वाला अहसास करा है। इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। पटना सहित पूरे प्रदेश में 24 सितंबर से मानसून फिर सक्रिय होने के आसार हैं। इस कारण मंगलवार से अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इससे उमस भरी गर्मी से आंशिक तौर पर राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। आज सोमवार की देर शाम तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस कारण सूबे के कई जगहों पर हल्की बारिश होगी। इससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार को पटना सहित दक्षिण-मध्य एवं पूर्वी भागों के कुछ जिलों में गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 28 सितंबर तक प्रदेश में मानसून के सक्रिय रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें 25 सितंबर को दक्षिण एवं उत्तर-पूर्व भाग, 26 सितंबर को उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी भागों में गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं 27 को प्रदेश के उत्तर-पश्चिम भाग एवं सीतामढ़ी व शिवहर जिले के एक या दो स्थानों पर और 28 सितंबर को उत्तर-पश्चिम भाग एवं बक्सर, भोजपुर, सीतामढ़ी, शिवहर जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।
बिहार में गंगा का कहर जारी : मुंगेर मे रेलवे ट्रैक पर चढ़ा पानी, ट्रेन सेवा प्रभावित

डेस्क : बिहार गंगा समेत कई नदियों में उफान से में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। मुंगेर जिले के बरियारपुर में गंगा अपना रौद्र रुप दिखा रही है। बरियारपुर-रतनपुर रेलवे ट्रैक को बाढ़ के पानी ने छू लिया। इसके बाद रेलवे ने ट्रेनों के आवागमन को बंद कर दिया है। रेल प्रशासन ने जमालपुर-भागलपुर रेल खंड को फिलहाल बंद करते हुए कई गाड़ियां को या तो कैंसिल कर दिया। कई महत्वपूर्ण गाड़ियों का रूट परिवर्तन कर दिया है।

पूर्व रेलवे मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि जमालपुर-भागलपुर रेल खंड स्थित बरियारपुर-रतनपुर-सुल्तानगंज स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 195 के गार्डर के पास गंगा का पानी पहुंच गया है। जमालपुर-सुल्तानगंज रेल खंड के बीच कई जगह पर बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक को अब छूने की स्थिति में है। बरियारपुर के पुल संख्या 195 के गाडर्र को बाढ़ का पानी छू रहा है। जिस कारण रेलवे ट्रैक इस समय बाढ़ के पानी का भारी दबाव का सामना कर रहा है।

उन्होंने बताया कि जमालपुर और सुल्तानगंज रेल खंड को फिलहाल बंद करते हुए कई गाड़ियां को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, कुछ का मार्ग परिवर्तन किया है। वहीं यात्रियों ने बताया की स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए थे पर सूचना मिली की बाढ़ का पानी ट्रैक पर चढ़ जाने के कारण जमालपुर-भागलपुर रूट को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल

13016/13015 जमालपुर-हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस (जेसीओ 22।09।24।)। 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस (22।09।24।) 3401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (22।09।24।)। 05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ टॉड (22।09।24।)। 03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर डीएमयू पीजीआर (22।09।24।)। 05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पीजीआर (22।09।24।), 05408 जमालपुर-रामपुरहाट पीजीआर और 03460/03459 जमालपुर-भागलपुर डीएमयू पैसेंजर (22।09।24।)। 03433/03434 जमालपुर-किऊल मेमू पैसेंजर (22।09।24।)।

इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

05672 आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी मार्ग को मुंगेर-कटिहार के रास्ते। 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस (JCO 21।09।24) को जसीडीह-बांका के रास्ते। 13416 पटना-मालदा एक्सप्रेस (21।09।24) किउल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते। 3242 राजेंद्रनगर-बांका (JCO 21।09।2024) झाझा-जसीडीह, 13484 भटिंडा-बालूरघाट एक्सप्रेस (20।09।24) को जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते डायवर्ट किया गया। 13413 बालुरघाट-भटिंडा एक्सप्रेस और 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस (21।09।24) को भागलपुर-बांका-जसीडीह-जाझा के रास्ते डायवर्ट किया गया।

13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस ( 21।09।24) को किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते डायवर्ट किया गया। वहीं 15658 कामाख्या-दिल्ली जं। ब्रह्मपुत्र मेल (जेसीओ 21।09।24) को कटिहार-बरौनी, 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (22।09।24) वाया बांका-जसीडीह-झाझा, 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस (21।09।24) वाया बांका-जसीडीह, 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस? (21।09।24) वाया जसीडीह-बांका-भागलपुर, 09451 गांधीधाम जंक्शन-भागलपुर टॉड जे(20।09।24) वाया जसीडीह-बांका-भागलपुर, 13430 आनंद विहार टर्मिनल-मालदाटाउन एक्सप्रेस (21।09।24) वाया किऊल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार-मालदाटाउन के रास्ते रवाना होगी।

गया-हावड़ा एक्सप्रेस आसनसोल के रास्ते रवाना होगी: 13241 बांका-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस (22।09।24) वाया बांका-जसीडीह-झाझा, 15657 दिल्ली जंक्शन-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल मेल (21।09।24)वाया जमालपुर-मुंगेर-कटिहार, 22311 गोड्डा-लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस वाया दुमका-जसीडीह (22।09।24।), 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस (JCO 22।09।24) वाया किऊल झाझा-आसनसोल, 03413 मालदाटाउन-नई दिल्ली टूड (22।09।24) वाया कटिहार-बरौनी, 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (21।09।24) वाया झाझा-जसीडीह-बांका, 08601/08602 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल (22।09।24)वाया सैंथिया-रामपुरहाट-बरहरवा-भागलपुर, (08601 रांची-भागलपुर स्पेशल 10।05 बजे भागलपुर पहुंचेगी, 08602 भागलपुर-रांची स्पेशल 17।35 बजे भागलपुर से रवाना होगी।

सीएम नीतीश ने अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच की वन्दे भारत ट्रेन चलाने की मांग की, पीएम मोदी को लिखा पत्र

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अयोध्या और सीतामढ़ी की बीच वन्दे भारत ट्रेन चलाने की मांग की है। इस बावत उन्होने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। दरअसल बीते शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर का पुनर्विकास कार्य भव्य ढंग से कराएं, इसके लिए हर प्रकार का सहयोग राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा।

वहीं आज रविवार को मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी जिले में अवस्थित माँ सीता की जन्म स्थली पुनौरा धाम हेतु सड़क एवं रेल सम्पर्कता के संबंध में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है की सर्वप्रथम मैं आपको अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण एवं पवित्र नगरी अयोध्या के विकास हेतु किये गये कार्यों के लिए बधाई देता हूँ।

मुझे आपको यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि बिहार राज्य के अन्तर्गत सीतामढ़ी जिले में अवस्थित पुनौरा धाम माता सीता की जन्मस्थली के रूप में विख्यात है। भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या की तरह ही माता सीता की जन्म स्थली पुनौरा धाम का भी वृहद धार्मिक महत्व है। बिहार सरकार द्वारा यहाँ पर 50 एकड़ भूमि को अधिग्रहीत कर पुनौरा धाम अन्तर्गत माँ सीता के मंदिर परिसर के विस्तार एवं सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया है।

सीएम ने पत्र में लिखा है कि यह संतोष का विषय है कि भारत सरकार द्वारा अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है। इस मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही माँ सीता की जन्म स्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी। अनुरोध है कि इस मार्ग को शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु संबंधित मंत्रालय को आवश्यक निदेश देने की कृपा की जाय। साथ ही भारत सरकार द्वारा हाल के दिनों में रेलवे सम्पर्कता के संबंध में कई जनोपयोगी कार्य किये गये हैं जिसमे वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी महत्वपूर्ण है। बिहार राज्य को भी इससे लाभ हुआ है जिसके लिए मैं आपको विशेष रूप से धन्यवाद देता हूँ।

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच बेहतर रेल सम्पर्कता हो जाने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। अनुरोध है कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन हेतु रेल मंत्रालय को समुचित निदेश देने की कृपा की जाय।