तहसील सदर का नया भवन दरकने से मचा हड़कंप, डीएम ने निरीक्षण किया कार्रदाई संस्था के खिलाफ होगी कार्रवाई
फरुर्खाबाद । करोड़ो की लागत से बना तहसील सदर का भवन 12 साल में ही दरकने से कभी भी ढह सकता है । डीएम ने निरीक्षण के बाद कहा कार्रवाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई होगी साथ ही तहसील के आसपास बने भवनो को नोटिस दिया गया ।
तहसील के आसपास बने दो दर्जन से अधिक मकानों को जिला अधिकारी बोले नोटिस भेजा गया है । जिसे कोई जन हानी न हो सके जरूरत पड़ने तहसील सदर के पास बने मकान सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराए जा सकते हैं । जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने मौके पर पहुच कर निरीक्षण किया । जिला अधिकारी बोले पीडब्ल्यूडी जल निगम की टीम से जांच कराई जा रही हैं ।
जाँच पड़ताल में निर्माण के समय मानकों की अनदेखी की गई हैं । इस लिए कार्यदायी संस्थान के खिलाफ कार्यवाही होगी । जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने सरकारी कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को अंदर जाने से मना किया था । वर्ष 2009 में हुआ था तहसील सदर के भवन का निर्माण वर्ष 2011में राजस्व विभाग को तहसील भवन हैंडओवर किया गया था । 12 साल में ही धराशायी हो गया तहसील सदर का भवन निर्माण के समय भी मानक पर सबाल उठे थे ।
निर्माण के समय मानकों की अनदेखी करने पर तहसील भवन कुछ ही सालों में कंडम हो गया है । जिला अधिकारी बोले कि तहसील भवन के दरकने की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई हैं। उनकी प्राथमिकता रिकॉर्ड को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर रखवाना था ।
Sep 23 2024, 20:52