आजमगढ़:- सीएचसी फूलपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 629 मरीजों का किया गया उपचार
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सोमवार को सीएचसी फूलपुर में निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान कुल 629 मरीजों का उपचार किया गया। डा अखिलेश कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर की देख रेख में शासन द्वारा निर्देशित विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया। शिविर का उद्धघाटन मुख्य अतिथि पूर्व लालगंज भाजपा अध्यक्ष ऋषि कान्त राय ने फीता काटकर किया।मुख्य अतिथि के साथ जनपद लालगंज एवं मंडल फूलपुर के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बडे़ ही उत्साह के साथ मौजूद रहे।
शिविर में सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी तन मन से लगे रहे। शिविर में ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में अपने अपने रोगों का उपचार कराया एवं स्वास्थ्य सलाह लिया।शिविर में कुल 629 मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें 60 साल के ऊपर 80 मरीज सम्मिलित हैं। शिविर में डा मो अजीम , डा शशीकान्त, डा प्रमोद यादव, डॉक्टर बबिता यादव, डा चंद मुखी यादव, एम एल अग्रहरि एचइओ, उमेश यादव ए आरओ, राजेन्द्र कुमार चीफ फार्मासिस्ट, दिलीप यादव, राम सजन यादव, शाहिद अजय इत्यादि चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मरीज एवं अटेन्डन्स उपस्तिथि रहे। संचालन वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डा आर बी वर्मा ने किया।
Sep 23 2024, 16:14