साई कॉलेज में दो दिवसीय कांफ्रेंस का हुआ समापन
अम्बिकापुर- शिक्षक विचारवान कड़ी के उच्चतम पायदान पर है ऐसा लोग मानते हैं, यही शिक्षक का सम्मान है। यह बातें रविवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान विभाग और आईक्यूएसी के तत्वावधान में ग्लोबल इम्पैक्ट ऑफ साईंस टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट विषय पर आयोजित इन्टरनेशनल कांफ्रेंस के समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि वह विद्यार्थी भी गौरवशाली होता है जिसे योग्यतम शिक्षक मिलता है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप युवा पीढ़ी के मार्गदर्शक हैं। विज्ञान, तकनीकी और मैनेजमेंट पर शोध-अनुसंधान होना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता, प्रतिस्पर्धा हमेशा होनी चाहिए। इससे ज्ञान-विज्ञान को प्रसार मिलेगा और हम सभी को भला होगा। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगाकर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि विज्ञान, तकनीकी के साथ मैनेजमेंट का प्रभाव पूरी दुनिया पर है। इस विषय पर कांफ्रेंस में दो दिन लगातार मंथन होना सुखदायी रहा और प्राध्यापकों तथा अध्येताओं के लिये लाभकारी होगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अपर संचालक डॉ. रिजवान उल्ला ने कहा विज्ञान के ज्ञान और उसके अनुसंधान को प्रसार होना, गर्व की बात है। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान ने कहा कि आविष्कार मानवता के हित के लिये होता है और इसी से शिक्षा का उद्देश्य पूरा होता है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष डॉ. अर्णब बनर्जी ने कहा कि शोध और अनुसंधान के लिए लगातार प्रयास होना, सरगुजा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलायेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. रामेश्वरी बंजारा ने कहा कि शोध-अनुसंधान लम्बी प्रक्रिया है जो हमेशा चलती रहेगी। हमे नवाचार के लिए लगातार काम करना होगा।
रविवार को महाविद्यालय में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कांफ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले प्राध्यापकों, अध्येताओं को अतिथियों ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों को अंगवस्त्र और श्रीफल प्रदान का सम्मानित किया गया। इस कांफ्रेंस में 10 से अधिक तकनीकी सत्रों में 100 से अधिक शोध पत्रों को वाचन हुआ। ऑनलाइन मोड में विदेश से भी विद्वान जुड़े रहे।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक पल्लवी द्विवेदी और देवेन्द्र दास सोनवानी ने किया। इस अवसर पर कांफ्रेंस के कन्वीनर शैलेष देवांगन, लाइफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, डॉ. दिनेश शाक्या, डॉ. अलका पांडेय, डॉ. श्रीराम बघेल, दीपक तिवारी, एलपी गुप्ता, गीता चौहान, रेखा हलदार, चांदनी व्यापारी, विनीता मेहता आदि उपस्थित रहे।

अम्बिकापुर- शिक्षक विचारवान कड़ी के उच्चतम पायदान पर है ऐसा लोग मानते हैं, यही शिक्षक का सम्मान है। यह बातें रविवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान विभाग और आईक्यूएसी के तत्वावधान में ग्लोबल इम्पैक्ट ऑफ साईंस टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट विषय पर आयोजित इन्टरनेशनल कांफ्रेंस के समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि वह विद्यार्थी भी गौरवशाली होता है जिसे योग्यतम शिक्षक मिलता है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप युवा पीढ़ी के मार्गदर्शक हैं। विज्ञान, तकनीकी और मैनेजमेंट पर शोध-अनुसंधान होना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता, प्रतिस्पर्धा हमेशा होनी चाहिए। इससे ज्ञान-विज्ञान को प्रसार मिलेगा और हम सभी को भला होगा। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगाकर किया गया।









दंतेवाड़ा- जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर पति-पत्नी के साथ 20 लाख के चार ईनामी माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पित माओवादी दंपती पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 8-8 लाख रुपए, उत्तर सब जोनल ब्यूरो में सक्रिय राजनीतिक टीम की सदस्य पर 3 लाख रुपए और जगरगुण्डा एरिया कमेटी में सक्रिय पूवर्ती आरपीसी केएएमएस (क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन) अध्यक्ष पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.
जगदलपुर- एनएमडीसी के नगरनार स्थित स्टील प्लांट में परिवहन को लेकर चल रहा विवाद अब गंभीर रूप ले लिया है. जय झाड़ेश्वर समिति और बस्तर परिवहन संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्लांट का गेट को बंद कर दिया है, जिसके कारण तीसरे दिन भी एचआर क्वाइल का परिवहन ठप है. इस आंदोलन की वजह से एनएमडीसी प्रबंधन को रोजाना करोड़ों का नुकसान हो रहा है.
रायपुर- भारतीय जनता पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी नेता-कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे थे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा की और भाजपा के इस देशव्यापी अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ में किये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
रायपुर- “गुड लाईफ गुड लक” विषय पर भव्य सेमिनार का आयोजन श्रीलाल गंगा पटवा भवन, टैगोर नगर में मुनिश्री सुधाकर व मुनिश्री नरेश कुमार के सान्निध्य में रविवार को हुआ। मुनिश्री सुधाकर ने कहा कि अच्छी आदत से सदभाग्य का निर्माण होता है।
रायपुर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि न्याय यात्रा की शुरुआत बलौदाबाजार गिरौदपुरी से होगी. जो पूरे प्रदेश में एक सप्ताह तक चलेगा और 2 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में इसका समापन होगा. इसके साथ ही दीपक बैज ने बढ़ते अपराधों पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सीरियल किलर की तरह काम कर रही है. वहीं कांग्रेस आरोपों पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने भी न्याय यात्रा निकाली थी. अब दीपक बैज भी यात्रा निकाल रहे हैं, इसका कोई औचित्य नहीं है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज 27 सितंबर से अपने पद यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। गुरु घासीदास बाबा की जन्मस्थली गिरौदपुरी में पूजा-अर्चना करेगी और पैदल मार्च शुरूआत की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था को लेकर विफलता को उजागर करेगी। बैज ने कहा अमरगुफा की घटना की आड़ में राज्य सरकार ने कांग्रेस पार्टी और संतनामी समाज के निर्दोष कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया है।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शनिवार को कबीरधाम जिले के लोहारीडीह पहुंचे। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक भावना बोहरा और साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस दौरान उनके साथ थे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोहारीडीह में मृतक प्रशांत साहू के घर पहुँचकर उनकी मां से मुलाकात की और घटना पर राज्य सरकार की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने स्वर्गीय प्रशांत साहू की मां को दस लाख रुपए का चेक सौंपा।





रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार रात रायपुर स्थित निवास कार्यालय में सुप्रसिद्ध साहित्यकार, गीतकार रामेश्वर दास वैष्णव द्वारा रचित पुस्तक ’मोदी है तो सम्भव है’ का विमोचन किया। विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुस्तक के लेखक रामेश्वर दास वैष्णव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में प्रत्येक क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं। साथ ही देश के प्रत्येक वर्ग का सर्वांगीण विकास हुआ है। ऐसे में उन्होंने साहित्यिक रचना हेतु पुस्तक के लेखक को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
Sep 22 2024, 19:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k