अयोध्या में एक दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
अयोध्या। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित SMILE योजना की उपयोजना 'कम्प्रेहेन्सिंव रिहैबिलेशन ऑफ पर्सन्स इन्गेजड इन द एक्ट आफ बेगिंग योजनान्तर्गत एक दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण/उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर अमित यादव (आई०ए०एस०) सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी काजल सिंह निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजय श्रीवास्तव एकोनामिक एडवाईजर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार, उप निदेशक डॉ० गिरिराज के अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग उ०प्र० के निदेशक कुमार प्रशांत द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रान्तों के समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि तथा विभिन्न शहरों में भिक्षावृत्ति उन्मूलन कार्यक्रम चला रहें एन०जी०ओ० के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा योजना पर प्रकाश डालते हुये बताया गया कि योजना का उद्देश्य भिक्षुकों का चिन्हिकरण, सेल्टर होम में अधिवासित कराकर प्रशिक्षण प्रदान कर विभिन्न विभागों के कन्वर्जन्स के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हुये आजीविका के विभिन्न क्षेत्रों में नियोजित कर समाज की मुख्य धारा में लाना है, जिससे एक स्वस्थ्य एवं समृद्धि भारत का निर्माण किया जा सकें। अन्य वक्ताओं द्वारा योजना पर प्रकाश डालते हुये भिक्षावृत्ति का उन्मूलन कैसे किया जायं तथा इसमें शामिल व्यक्तियों को किस प्रकार सम्बल प्रदान करते हुये समाज की मुख्य धारा में लाया जाय पर चर्चा, परिचर्चा की गयी, कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार समाज कल्याण विभाग उ०प्र० तथा जनपदीय अधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न प्रान्तों के अधिकारी एवं इम्पलिमेंटिंग एजेन्सी के लगभग 150 प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Sep 22 2024, 18:55