कैलादेवी थाना क्षेत्र में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,दो भाई निकले हत्यारे
जनपद संभल के कैलादेवी थाना क्षेत्र में 19 सितंबर को गावँ भमौरी पट्टी निवासी प्रीतम सिंह की बेटी बबीता की गाजियाबाद से लौटते समय गावँ के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें प्रीतम सिंह के बेटे नीरज ने दो व्यक्तियों रिक्कू और पप्पू के विरुद्ध तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के तो अभियुक्तों की घटना में संलिप्तता नहीं पाई गई।
![]()
घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा जो टीमें लगाई गई थी उसने साक्ष्य संकलन,सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या में शामिल मृतका बबीता के दोनों भाइयों नीरज और विनीत तथा माँ ब्रजवती को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 19 सितंबर को हुई युवती की हत्या में पुलिस ने मृतका के दो भाई और माँ को एक अवैध देशी पिस्टल32 बोर,दो जिंदा कारतूस 32 बोर तथा एक स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की।


















संभल । आज मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 64वें महोत्सव के दौरान श्री गणेश मेला परिषद (रजि०) चन्दौसी द्वारा चादर शरीफ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मेला कमेटी के समस्त पदाधिकारी गणेश मंदिर से कौमी एकता की चादर लेकर मेला ग्राउंड में होते हुए खान बाबा की मजार पर पहुँचकर चादर पोशी करके साम्प्रदायिक सौहार्द को निरंतर बनाये रखने की मिशाल पेश करते हैं।
Sep 22 2024, 18:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.9k