जंगली जानवरों केहमलेरोक पाने मे सरकार नाकाम,-मसूद खां
गोण्डा। जंगली जानवरों के हमलों में ब्लॉक रूपईडीह के ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल दर्जी पुरवा में 10 वर्षीय साहिल, ग्राम तेलियानी पाठक डीहा पुरवा में 8 वर्षीय अभिषेक पाण्डे वा 10 वर्षीय लवकुश यादव को घायल कर जिनको गोण्डा मेडिकल कालेज में भर्ती कराकर इलाज कराया गया है।
जंगली जानवरों का मासूम बच्चों को निशाना बनाना बहुत ही दुखद /चिंतनीय है।
मसूद आलम खां राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पूर्व प्रत्यासी लोकसभा गोण्डा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार/जिला प्रशासन इसे गंभीरता से ले, पुलिस विभाग और वन विभाग को जिम्मेदारी दी जाए की नागरिकों/बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
हर गांव में टीम/कमेटी का गठन करके सख्त निगरानी की जाए और गांव में घुसे आए जंगली जानवरों को पकड़ा जाए।
पिछले महीनों से बहराइच ,श्रावस्ती,बलरामपुर में जंगली जानवरों ने कई बच्चों की जाने ली हैं, जिसे रोकने में सरकार नाकाम रही हैं।
मेरी सरकार से मांग है की बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोण्डा में जंगली जानवरों के हमलों में जिन बच्चों की जान गई है, सरकार उनके परिवार को 20 लाख रुपए का मुवावजा दे व घायल बच्चों के परिवार को 5 लाख रुपए का मुवाजा दे।
Sep 22 2024, 18:30