तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग शिविर का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
फरुर्खाबाद । तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने गुरुवार को फीता काटकर शुभारंभ किया । शिविर के पहले दिन 155 दिव्यांगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और सभी को उपकरण उनके अनुसार वितरित किए गए । इस दौरान उन्होंने कहा की डॉ रजनी सरीन और उनको पूरी टीम द्वारा यह शिविर कई वर्षों से चला रहे हैं यह बहुत बड़ी बात है इस बार मैं यहां पहली बार आया हूं और चुनाव के समय भी यह सीरियल लगा था लेकिन मुझे उसे समय चुनाव के कारण मेरे पास समय नहीं था मुझे इस बात की खुशी है कि यहां पर डॉक्टर रजनी सरीन द्वारा दिव्यांगों व्यक्तियों के लिए सभी प्रकार की प्रकरण उपलब्ध है हाथ पैर शेयरिंग उपलब्ध हैं सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है और सभी दिव्यांग मरीजों के लिए खान पान की भी सुविधा उपलब्ध है ।
यह बहुत बड़ी बात है जन सेवा मानव सेवा इससे बढ़कर और कुछ भी नहीं है जो जन सेवा है उसी के लिए हम सब कार्य करें उम्मीद है कि डॉक्टर रजनी सरीन और उनकी पूरी टीम इस प्रकार जन सेवा करती रहे और प्रशासन से जो भी मदद की जरूरत होगी उन्हें दी जाएगी , एस.एन. साध ट्रस्ट द्वारा डॉ० रजनी सरीन के संयोजन में आयोजित दिव्यांग शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी वी० के० सिंह जी ने किया। इस अवसर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० सुवोध वर्मा भी उपस्थित रहे ।
शिविर में जयपुर फुट नामक "भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति" के 5 विशेषज्ञ गणेश, मोनिका, शेखर, अवधेश, हलदर अपनी सेवा दे रहे है। ई.एन.टी. के स्पेशलिस्ट डॉ शिखर सक्सेना तथा उनकी टीम परीक्षण कर मरीजों को ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क दवायें तथा कान की मशीन दे रहे है। दिव्यांग सेवा शिविर में एस.एन. साध ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध तथा चमकेश साध अपनी विशेष सेवा दे रहे है। डॉ० कार्तिकेय सिंह और डॉ० के जी बाथम अपनी विशेष सेवाये दे रहे है।
श्रीमती मधु साध, श्रीमती प्रिया साध, रीतेश साध, अमर साध, उदयपाल, विजय कुमार, आकाश सिंह कश्यप, शीष मेहरोत्रा, रोहित गर्ग, राहुल कश्यप, नितिन कश्यप, रजत कश्यप, वॉबी सुजीत श्रीवास्तव, अंकुर पाठक, नरेश, जगदीश, रोविन साध, शेखर साध, अपनी सेवायें दे रहे है। यह शिविर 20 एवं 21 सितम्बर को भी सेवारत् रहेगा। आज वाँटे हुये उपकरणों की संख्या 28 ट्राई साइकल, 10 व्हील चेयर, 20 छड़ी, 16 कैलीपर, 10 कृत्रिम पैर, 3 कृत्रिम हाथ, 20 वैशाखी, 08 वॉकर, 22 जोड़ी जूते, 61 कान की मशीन रही है। गुरुवार को पहले दिन रजिस्ट्रेशन की संख्या 155 रही है। दिव्यागों को अपना आधार कार्ड लाना आवश्यक है। सभी उपस्थित लोगों की भोजन की सुव्यवस्था भी रही है।
Sep 22 2024, 16:04