जगदलपुर में खुला पासपोर्ट कार्यालय, अब नहीं लगाना होगा रायपुर का चक्कर…
जगदलपुर- जगदलपुर में शनिवार को देश का 442वां पासपोर्ट कार्यालय शुरू हो गया. रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, राजनांदगांव और कांकेर के बाद जगदलपुर में खुला यह राज्य का 10वां पासपोर्ट कार्यालय है. अब बस्तर के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए रायपुर तक की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी.
बस्तर सांसद महेश कश्यप और विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव व मुख्य पासपोर्ट अधिकारी डॉ. केजे श्रीनिवासन की मौजूदगी में सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस दौरान जगदलपुर निवासी प्रीतम कुमार को नया पासपोर्ट प्रदान किया गया. हालांकि, सेवा केंद्र में नए पासपोर्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी.
बताया गया कि यहां शुरुआत में प्रतिदिन 45 लोगों से पासपोर्ट के लिए आवेदन लिए जाएंगे. डाक विभाग के कर्मचारियों को इस काम के लिए नियुक्त किया गया है. कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय खुलने से बस्तर के लिए दुनिया का द्वार खुल गया है, और अब बस्तर के व्यवसायी, मजदूर, विद्यार्थी सब अपने काम के लिए विदेश जा सकेंगे.

जगदलपुर- जगदलपुर में शनिवार को देश का 442वां पासपोर्ट कार्यालय शुरू हो गया. रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, राजनांदगांव और कांकेर के बाद जगदलपुर में खुला यह राज्य का 10वां पासपोर्ट कार्यालय है. अब बस्तर के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए रायपुर तक की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी.
दुर्ग- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की केंद्रीय जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. मृतक कैदी सुंदर जाल की मौत के बाद जिला अस्पताल की मोर्च्युरी में गुस्साए परिजनों ने पुलिस जवान से मारपीट की, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद गृह मंत्री ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
धरसीवा- रायपुर-बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन किनारे एनएचएआई की जमीन पर रातों रात सैंकड़ों डंफर औद्योगिक राखड़ डंप कर दी गई और वर्तमान में भी यह क्रम जारी है। यह किसकी अनुमति से हुआ इसका जवाब किसी के पास नहीं है। बड़ा सवाल यह है की कहीं यह सब एनएचएआई की सिक्स लाइन किनारे की बेशकीमती जमीन को कब्जाने की कोई बड़ी साजिश तो नहीं।
राजनांदगांव- शहर के चिखली वार्ड में नई शराब भट्टी खोलने के विरोध में आज बड़ी संख्या में वार्डवासी और कांग्रेस के महापौर साथ कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चिखली में सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया और जोरदार नारेबाजी की. लोगों ने नई शराब दुकान को बंद करने की मांग रखी और शहर में अवैध शराब बिक्री को रोक लगाने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
रायपुर- किसान अब अपनी समितियों के माध्यम से माइक्रो एटीएम से 10 हजार रुपये तक की नकद जमा और निकासी कर सकेंगे. यह सुविधा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर, शोभा, कोयबा (बम्हनीझोला) के माध्यम से 1 सितंबर से शुरू की गई है.

नई दिल्ली- पैरा एशियाई आर्मरेस्टलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर श्रीमंत झा ने एशिया कप पैरा आर्मरेस्टलिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है. एशिया कप पैरा आर्मरेस्टलिंग चैंपियनशिप 19 से 26 अक्टूबर को भारत के मुंबई में आयोजित होने वाला है. भारत लौटने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली में श्रीमंत झा को सम्मानित किया है. खेल मंत्री ने कहा देश के साथ-साथ आप छत्तीसगढ़ राज्य का भी नाम रोशन कर रहे हैं.
रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के देशभर में चल रहे सदस्यता अभियान की अब तक की प्रगति की समीक्षा को लेकर शनिवार को नई दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में सदस्यता अभियान प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
रायपुर- एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे। डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों ने आज अपना अनशन तोड़ दिया है। भूख हड़ताल और अनशन में बैठे अभ्यार्थियों ने कहा कि डिप्टी सीएम शर्मा के दो सप्ताह में रिजल्ट जारी करने के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल खत्म की है।
बीजापुर- लाल आतंक का रास्ता को छोड़कर 8 नक्सली समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए। माओवादियों के पार्टी विलय दिवस के पहले दिन 8 सक्रिय ईनामी नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
Sep 22 2024, 12:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k