/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz छत्तीसगढ़ को मिली पहली ऑल इंडिया पुलिस क्लस्टर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप की मेजबानी cg streetbuzz
छत्तीसगढ़ को मिली पहली ऑल इंडिया पुलिस क्लस्टर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप की मेजबानी
दुर्ग-   अखिल भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर (वेटलिफ्टिंग, योगा और पावर लिफ्टिंग) चैंपियनशिप 2024-2025 का आयोजन 23 से 27 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि पहली बार आयोजित हो रहे इस चैंपियनशिप की मेज़बानी राज्य को मिली है।

बता दें कि इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और केन्द्रिय सुरक्षा बलों की 33 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें कुल 1500 कोच और खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। चैंपियनशिप का आयोजन भिलाई के तीन अलग-अलग स्थानों पर होगा, जिससे क्षेत्र में खेलों के प्रति उत्साह और बढ़ेगा।

प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में कई इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे:

पावरलिफ्टिंग (पुरुष/महिला): कुल 10 इवेंट
वेटलिफ्टिंग (पुरुष/महिला): कुल 8 इवेंट
योगा (पुरुष/महिला): कुल 5 इवेंट

गौरतलब है कि इस चैंपियनशिप में अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच कुल 312 मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के 52 खिलाड़ी भाग लेंगे। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चैंपियनशिप में आने वाले सभी मैनेजरों, कोचों और प्रतिभागियों का गमछा और गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया जा रहा है। सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए विभिन्न स्थानो में आवास व्यवस्था और भोजन के लिये जयंती स्टेडियम ग्राउण्ड में किया गया है।

इस आयोजन से न केवल खेलों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन होगा। सभी खेल प्रेमियों और दर्शकों से अपील है कि वे इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाग लेकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं।

जगदलपुर में खुला पासपोर्ट कार्यालय, अब नहीं लगाना होगा रायपुर का चक्कर…

जगदलपुर-    जगदलपुर में शनिवार को देश का 442वां पासपोर्ट कार्यालय शुरू हो गया. रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, राजनांदगांव और कांकेर के बाद जगदलपुर में खुला यह राज्य का 10वां पासपोर्ट कार्यालय है. अब बस्तर के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए रायपुर तक की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी.

बस्तर सांसद महेश कश्यप और विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव व मुख्य पासपोर्ट अधिकारी डॉ. केजे श्रीनिवासन की मौजूदगी में सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस दौरान जगदलपुर निवासी प्रीतम कुमार को नया पासपोर्ट प्रदान किया गया. हालांकि, सेवा केंद्र में नए पासपोर्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी.

बताया गया कि यहां शुरुआत में प्रतिदिन 45 लोगों से पासपोर्ट के लिए आवेदन लिए जाएंगे. डाक विभाग के कर्मचारियों को इस काम के लिए नियुक्त किया गया है. कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय खुलने से बस्तर के लिए दुनिया का द्वार खुल गया है, और अब बस्तर के व्यवसायी, मजदूर, विद्यार्थी सब अपने काम के लिए विदेश जा सकेंगे.

केंद्रीय जेल में कैदी की मौत का मामला, परिजनों ने की पुलिस जवान की पिटाई, पूरे मामले में जांच के आदेश

दुर्ग-   छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की केंद्रीय जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. मृतक कैदी सुंदर जाल की मौत के बाद जिला अस्पताल की मोर्च्युरी में गुस्साए परिजनों ने पुलिस जवान से मारपीट की, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद गृह मंत्री ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. 

मोर्च्युरी में मृतक के परिजनों का हंगामा

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाना था, लेकिन मोर्च्युरी में परिजनों ने हंगामा कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में परिजन पुलिस जवान को धक्का देकर अंदर घुसते और उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि सुंदर जाल की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है और वे इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.

यह है पूरा मामला

बता दें कि गांजा बेचने के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत युवक सुंदर जाल को पाटन थाना पुलिस ने दो साल पहले गिरफ्तार किया था. पुलिस ने सुंदर जाल को कोसानगर से पकड़ा था. जिसकी शुक्रवार को दुर्ग सेंट्रल जेल में अचानक मौत हो गई. मृतक आरोपी के परिजनों ने मामले में जांच की मांग करते हुए जेल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है.

मामले में जेल प्रबंधन ने बताया कि कैदी की स्वाभाविक मौत हुई है. जेल अधीक्षक ने परिजनों को बताया कि सुंदर जाल के अचेत होकर गिरने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आखिर किसकी अनुमति से एनएचएआई की जमीन पर डंप हुई औद्योगिक राखड़, क्या बेशकीमती जमीन कब्जाने डंप की गई राखड़ ?

धरसीवा-  रायपुर-बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन किनारे एनएचएआई की जमीन पर रातों रात सैंकड़ों डंफर औद्योगिक राखड़ डंप कर दी गई और वर्तमान में भी यह क्रम जारी है। यह किसकी अनुमति से हुआ इसका जवाब किसी के पास नहीं है। बड़ा सवाल यह है की कहीं यह सब एनएचएआई की सिक्स लाइन किनारे की बेशकीमती जमीन को कब्जाने की कोई बड़ी साजिश तो नहीं।

इस प्रतिनिधि ने जब धरसीवा और चरोदा के बीच सिक्स लाइन किनारे का नजारा देखा तो सैंकड़ों डंफर औद्योगिक राखड़ एनएचएआई के लंबे भूभाग में डंप दिखी। सिक्स लाइन के उपर भी राखड़ होने से वाहनों के आते जाते समय राखड़ उड़कर दोपहिया चालकों की आंखों में चुभ रही थी, जिससे दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है।

फसलों पर भी मंडराया खतरा

भारी मात्रा में एनएचएआई की जमीन पर औद्योगिक राखड़ डंप होने से नालों के माध्यम से खेतों तक जाने वाला पानी भी लाल हो गया है यही केमिकल युक्त पानी जब खेतों में पहुंचेगा तो धान की फसल को भी बर्बाद करेगा।

निर्माण एजेंसी भी हलाकान

रातों रात एनएचएआई की जमीन पर फेंकी जा रही केमिकल युक्त औद्योगिक राखड़ से रायपुर बिलासपुर हाइवे की निर्माण एजेंसी पुंज लॉयड के कर्मचारी भी हलाकन हैं। सिक्स लाइन के उपर भी फेंकी जा रही राखड़ वाहनों के आते जाते और हवा के झोंके में उड़कर दोपहिया चालकों की आंखों में चुभ रही है। इससे कोई हादसा न हो जाए इसलिए उन्हें सिक्स लाइन से राखड़ की बार बार सफाई भी करानी पड़ रही है।

सिलतरा की नामी फैक्ट्री की है राखड़

सूत्रों से ज्ञात हुआ है की उक्त राखड़ सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र की एक नामी फैक्ट्री का है। एक ओर जहां उक्त फैक्ट्री की राखड़ ठिकाने लगाने का काम चल रहा है तो वही दूसरी ओर राखड़ डंप कर जमीन का लेबल सिक्स लाइन के बराबर लाकर एनएचएआई की बेशकीमती जमीन को हड़पने की साजिश भी है।

एनएचएआई अधिकारी ने काट दिया काल

इस संबंध में इस प्रतिनिधि ने जब एनएचएआई के अधिकारी आईईएस प्रवीण को काल कर पूरी बात बताई और उनका इस मामले में पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने काल कट कर दिया। इसके बाद पुनः उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।

नई शराब भट्टी के विरोध में कांग्रेस और वार्डवासियों का सड़क पर प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने किया चक्काजाम, महापौर ने सरकार पर साधा निशाना

राजनांदगांव-   शहर के चिखली वार्ड में नई शराब भट्टी खोलने के विरोध में आज बड़ी संख्या में वार्डवासी और कांग्रेस के महापौर साथ कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चिखली में सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया और जोरदार नारेबाजी की. लोगों ने नई शराब दुकान को बंद करने की मांग रखी और शहर में अवैध शराब बिक्री को रोक लगाने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

भाजपा सरकार के आने से कोचिये हुए सक्रिय- महापौर

कांग्रेस की महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शराब भट्टी बंद करने की मांग को लेकर बीते दिनों हम आवेदन दे चुके थे. उसके बाद भी प्रशासन द्वारा कल नई शराब भट्टी खोल दी गई. इसके करण वार्ड वासी और कांग्रेस के द्वारा चक्का जाम किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद कोचिये सक्रिय हो गए है और जगह-जगह शराब बिक रही है जिससे अपराध भी बढ़ रहा है. महापौर देशमुख ने अवैध शराब बिक्री को रोकने की मांग की.

वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन कर रही वार्ड की महिलाओं का कहना है कि आज शहर में जगह-जगह शराब बिक रही है, कोचिये सक्रिय है और कल चिखली में नई शराब दुकान खोल दी गई इससे अपराध और बढ़ेगा और लोग अधिक शराब पियेंगे.

वहीं कुछ वार्ड के लोगों शराब भट्टी खुलने का समर्थन करते दिखी, उन्होंने कहा कि गली-गली में जो अवैध शराब बिक रहा है. जिससे लोग किसी भी समय शराब पीकर माहौल खराब कर रहे हैं. शराबियों के कारण महिलाओं और बच्चों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. शराब भट्टी खुलने से अवैध शराब बिक्री पर थोड़ा रोक लगेगा.

प्रशासन का आश्वासन, जांच के बाद होगी कार्रवाई

प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि वार्डवासियों द्वारा नई शराब दुकान का विरोध किया जा रहा है और अवैध शराब बिक्री को लेकर भी लिखित शिकायत दी गई है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शिकायतों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

किसानों के लिए खुशखबरी: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति ने शुरू की माइक्रो ATM की सुविधा, पैसे निकालने-जमा करने समेत मिलेगी 35 ऑनलाइन सुविधाएं
रायपुर-     किसान अब अपनी समितियों के माध्यम से माइक्रो एटीएम से 10 हजार रुपये तक की नकद जमा और निकासी कर सकेंगे. यह सुविधा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर, शोभा, कोयबा (बम्हनीझोला) के माध्यम से 1 सितंबर से शुरू की गई है.

शाखा प्रबंधक डी. आर. इंगले ने बताया कि अब किसानों को 35 प्रकार की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिनमें बिजली बिल, पैन कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, रेलवे टिकट बुकिंग, एल.पी.जी. गैस बुकिंग, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, रोजगार पंजीकरण, बी1 नक्शा खंसरा, और ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सेवाएं शामिल हैं.

यह सभी सुविधाएं मैनपुर और अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता के बिना, समितियों के स्तर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी. कार्यालीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक है, जहां किसान आसानी से इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत धान बोनस और समर्थन मूल्य धान की राशि भी किसान अपनी निकटतम समिति में 10 हजार रुपये तक नकद जमा और आहरण कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाकर किसान असुविधा और भीड़-भाड़ से बच सकते हैं.

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पैरा आर्मरेस्टलिंग खिलाड़ी श्रीमंत झा को किया सम्मानित, दृढ़ता और जज्बे को सराहा …

नई दिल्ली-   पैरा एशियाई आर्मरेस्टलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर श्रीमंत झा ने एशिया कप पैरा आर्मरेस्टलिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है. एशिया कप पैरा आर्मरेस्टलिंग चैंपियनशिप 19 से 26 अक्टूबर को भारत के मुंबई में आयोजित होने वाला है. भारत लौटने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली में श्रीमंत झा को सम्मानित किया है. खेल मंत्री ने कहा देश के साथ-साथ आप छत्तीसगढ़ राज्य का भी नाम रोशन कर रहे हैं.

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने श्रीमंत झा के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक मंच पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है. मांडविया ने कहा, आपने भारत को बहुत गौरव दिलाया है और लाखों युवा खिलाड़ियों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है. पूरे देश को आपकी उपलब्धि पर गर्व है. यह जीत आपकी दृढ़ता,और अदम्य जज्बे का प्रमाण है. आपने भारत को बहुत गौरव दिलाया है और लाखों युवा पंजा कुश्ती खिलाड़ी को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित किया है.

दिल्ली में हुई सदस्यता अभियान की बैठक, अनुराग सिंहदेव ने प्रस्तुत की छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट

रायपुर-     भारतीय जनता पार्टी के देशभर में चल रहे सदस्यता अभियान की अब तक की प्रगति की समीक्षा को लेकर शनिवार को नई दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में सदस्यता अभियान प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

सदस्यता अभियान प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने बताया की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, सदस्यता अभियान की राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी विजया राहटकर ने सदस्यता अभियान की अब तक की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की। सदस्यता अभियान को और अधिक तेज गति प्रदान कर निर्धारित अवधि में लक्ष्य अर्जित करने के लिए मार्गदर्शन दिया।

बैठक में छत्तीसगढ़ से प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव, सदस्यता टोली की सदस्य व सांसद रूपकुमारी चौधरी ने हिस्सा लिया। बैठक में प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान पर विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की गई।

गृहमंत्री की बात मान गए एसआई अभ्यर्थी, आंदोलन स्थगित

रायपुर-    एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे। डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों ने आज अपना अनशन तोड़ दिया है। भूख हड़ताल और अनशन में बैठे अभ्यार्थियों ने कहा कि डिप्टी सीएम शर्मा के दो सप्ताह में रिजल्ट जारी करने के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल खत्म की है।

अभ्यार्थियों ने कहा कि जैसे आश्वासन दिया गया है उसके अनुसार हमने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है। दो सप्ताह के बाद भी अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आगे फिर आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।

दरअसल पिछले 6 वर्ष से अपने रिजल्ट के इंतजार करते हुए प्रदेशभर के सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अंतिम परिणाम/चयन सूची के मांग के लिए प्रदेश के अलग अलग जिलों से गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करने बड़ी संख्या में उनके निवास रायपुर पहुंचे थे। गृहमंत्री से उनकी मांग है कि नियुक्ति दो या तो जीवन से मुक्ति (इच्छामृत्यु) दो। पुलिस विभाग सिर्फ गृह मंत्री का आदेश का इंतजार में हैं। जैसे ही गृहमंत्री शर्मा से हरी झंडी मिलेगी एक दिन के अंदर रिजल्ट आ जाएगा। इसीलिए प्रदेश भर की अभ्यर्थी गृहमंत्री से मिलने राजधानी रायपुर पहुंचे थे। बीती रात गृह मंत्री से लगभग दो घंटे चर्चा के बाद अभ्यार्थियों ने अपना अनशन खत्म कर दिया है।

बता दें कि सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा के भर्ती प्रक्रिया को 6 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। इस भर्ती की सभी चरण पूर्ण हो चुके हैं, अंतिम परिणाम, चयन सूची आना ही बचा है। हाईकोर्ट की ओर से आदेशित 90 दिन के अंदर रिजल्ट सहित पूरी भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने का आदेश है, हाईकोर्ट का दिया समय खत्म हो गया। यह भर्ती 3 सरकार के कार्यकाल देख चुकी है। अभ्यर्थी रिजल्ट के लिए दर दर भटक रहे हैं।

छग सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों में भर्ती के लिए अगस्त 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था, जिसे 2021 में वृद्धि कर 975 पद किया गया।

(1) शारीरिक नापजोख – जून – जुलाई 2022

(2) प्रारम्भिक परीक्षा – 29 जनवरी 2023

(3) मुख्य परीक्षा – 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक

(4) शारीरिक दक्षता परीक्षा – 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक

(5) साक्षात्कार परीक्षा – 17 अगस्त 2023 से 8 सितम्बर 2023 तक।

लाल आतंक का रास्ता छोड़कर 8 नक्सली हुए समाज की मुख्यधारा में शामिल, पुलिस के समाने डाले हथियार

बीजापुर-   लाल आतंक  का रास्ता को छोड़कर 8 नक्सली समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए। माओवादियों के पार्टी विलय दिवस के पहले दिन 8 सक्रिय ईनामी नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 8 लाख रुपए का ईनामी PPCM प्लाटून नंबर 12 का कमांडर, 2 लाख की ईनामी प्लाटून नंबर 2 की पार्टी सदस्या, 1 लाख के ईनामी जनताना सरकार अध्यक्ष कुल 11 लाख के 3 ईनामी नक्सलियों सहित कुल 8 माओवादियों शामिल है।

नक्सलियों ने माओवादियों की भेदभाव पूर्ण नीति, उपेक्षा, माओवादियों के जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर और छग शासन की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति तथा छग शासन की ओर से चलाये जा रहे नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। बता दें कि 2024 में अब तक 178 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। वहीं विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 378 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।