*गंगा का जलस्तर घटा, पानी उतरते ही स्वास्थ्य विभाग एलर्ट*
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली- चहनियां गंगा का जलस्तर धीरे धीरे घट रहा है किन्तु जलस्तर घटने के साथ ही दुश्वारियां भी बढ़ने लगी है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है। गंगा किनारे 6 बाढ़ चौकियों पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार के देखरेख में दवा का वितरण किया जा रहा है। वही प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा तटवर्ती गांव में घूमकर लोगों से पूछताछ का जा रही है।
बीते शुक्रवार की रात से सोमवार तक जलस्तर बढ़कर 20 फीट 10 इंच तक पहुच गया था। जो मंगलवार की रात में पानी थमने के साथ ही घटाव भी शुरू हो गया। चार दिनों में करीब चार फीट जलस्तर घटा है, किन्तु जलस्तर घटने के साथ ही तटवर्ती गांवों कैली कुरहना, कांवर, महुअरिया, बिसुपुर, महुआरीखास, सराय, बलुआ, डेरवा, महुअर, हरधन जुड़ा, विजयी के पूरा, गनेश पूरा, टाण्डाकला, बड़गांवा, तीरगांवा, हसनपुर, नादी निधौरा आदि गांवों में घटते पानी से गंगा किनारे दुश्वारियां भी बढ़ने की संभावना बढ़ गयी है।
घाट किनारे सड़न, दुर्गंध आदि से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम एलर्ट हो गयी है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार के देखरेख में बनी 6 बाढ़ चौकियों पर तटवर्ती गांवों का सर्वे कराकर ग्रामीणों में दवा का वितरण भी कराया जा रहा है। वहीं, प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा गंगा किनारे घटते जलस्तर के कीचड़युक्त मिट्टी का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मुलाकात कर दवा लेने की सलाह दी जा रही है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार ने बताया कि अभी स्थिति सामान्य है फिर एहतियातन दवा का वितरण किया जा रहा है। विषम परिस्थितियों के लिए बाढ़ चौकी व स्वास्थ्य केंद्र पर विभाग के कर्मी एलर्ट है।
Sep 21 2024, 18:55