बच्चों की राशन पर डाला जा रहा है डाका, वी ई ओ ने पहुंच कर शुरू की पड़ताल
नवाबगंज फरुर्खाबाद । बच्चों के राशन पर डाल रही प्रधानाध्यापिका डाका डाल रही हैं जो कैमरे में हुए कैद घटनाक्रम की सूचना उच्च अधिकारियों को दिए जाने पर मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी जांच पड़ताल शुरू हुई । विकासखंड क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र कस्बा नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय नगला हीरा सिंह में प्रधानाध्यापिका प्रीति सिंह आज कोटेदार पुष्पा देवी के यहां एमडीएम का खदान उत्थान करने के लिए गई थी जो खदान 6 पैकेट मिले थे उनमें दो पैकेट प्रधानाध्यापिका ने वही फरोख्त कर दिए।
यह नजारा किसी ग्रामीण ने देखकर पत्रकारों को सूचना दी मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने मामले के घटनाक्रम को अपने कमरे में कैद कर लिया तथा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई वहीं क्षेत्र में विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी सूचना पाकर तत्काल मौके पर आए और उन्होंने मामले के घटनाक्रम को समझा तथा जांच पड़ताल शुरू की जिस पर ग्रामीणों के द्वारा बताए गए पड़ोस के दुकानदार महिला ने दो पैकेट गेहूं राशन एमडीएम का लेने की बात कबूल करी जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने एमडीएम के गेहूं पैकेट खरीदने की बात लिखित में महिला से ली महिला ममता देवी पत्नी कमलेश कुमार निवासी कस्बा नवाबगंज फरुर्खाबाद रोड मंडी के पास में खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा को लिखकर के दिया है कि उसने प्राथमिक विद्यालय नगला हीरा सिंह के प्रधानाध्यापिका से ऐसे ही रहता चलते बात करी तो उन्होंने कहा कि आप गेहूं खरीदेंगे जिस पर महिला ने हां कर दी और दो पैकेट गेहूं खरीद लिए तथा प्रधानाध्यापिका प्रीति सिंह को?2100 देने की बात कही वही कोटेदार पुष्पा देवी पत्नी करतार सिंह के पुत्र अनुराग से भी जानकारी प्राप्त की।
जिसमें उन्होंने अपने रजिस्टर से रिसीविंग खंड शिक्षा अधिकारी को प्रधानाध्यापक ने जाकर दिखाई और बताया कि वह उनसे 6 पैकेट राशन लेकर के गई है ह्ण दो पैकेट राशन पड़ोस में ही बेच डाले जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी पत्रकारों के साथ तुरंत विद्यालय पहुंचे और वहां जांच पड़ताल की जिस पर प्रधानाध्यापिका पहले तो मामले को घूमती रही जब खंड शिक्षा अधिकारी ने ज्यादा दबाव बनाया तो महिला नेदो पैकेट गेहूं बेच जाने की बात कबूल कर ली और खंड शिक्षा अधिकारी ने उनसे भी लिखवा कर ले लिया खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को बताया कि आपके विरुद्ध थाने में एफ आई आर भी कराई जाएगी कराई जाएगी और सूचना उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी ।
Sep 21 2024, 18:16