झारखंड में अगले दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी, झारखंड के गृह, कारा एवं आपदा विभाग 5 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का आदेश जारी किया
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड स्टेट सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित होने वाली जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से ठीक पहले झारखंड सरकार ने एक आदेश जारी किया है। झारखंड के सभी 24 जिलों में 2 दिन इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी। जी हां. सही पढ़ा आपने. JSSC CGL परीक्षा के दौरान समूचे झारखंड में इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी।
गृह कर एवं आपदा विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दोनों दिन परीक्षा के दौरान सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक इंटरनेट सेवा ठप रहेगी।
दरअसल JSSC-CGL परीक्षा से ठीक पहले झारखंड सरकार ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें यह बताया गया है कि झारखंड के 24 जिले में 21 (आज) और 22 सितंबर को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर एक बजकर 30 मिनट तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी।
वही आदेश में यह भी कहा गया है कि ऐसा देखा गया है कि कुछ अवांछित तत्व फेसबुक, व्हाट्सऐप, एक्स (ट्विटर), टेलीग्राम और यूट्यूब जैसे मोबाइल ऐप्लीकेशंस के जरिए गलत कार्यों को अंजाम देते हैं। ये सारी चीजें इंटरनेट या वाई-फाई से चलतीं हैं। इसलिए सरकार ने परीक्षा की अवधि के दौरान सुबह 8 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक इंटरनेट सेवा को बाधित रखने का आदेश जारी किया है।
बता दें कि झारखंड के 24 जिले में झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से आज और 22 सितंबर को झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन 2023 (CGL) का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए राज्य में 823 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इस परीक्षा में 6 लाख 40 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।
झारखंड में परीक्षा की अवधि के दौरान सरकार ने इंटरनेट सेवा को बाधित रखने का आदेश जारी किया है। झारखंड के गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल के द्वारा जारी किए गए लेटर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आदेश का उल्लंघन होने पर भारतीय न्याय संहिता और इंडियन टेलीग्राफ एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी
बता दें कि इसी साल जनवरी महीने में जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी। जिस कारण राज्य सरकार की काफी फजीहत भी हुई थी। इस बार जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक से बचने के लिए राज्य सरकार ने परीक्षा अवधि के दौरान इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है।
Sep 21 2024, 17:52