/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz *स्कूल वाहन चालक का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव* Kannuaj
*स्कूल वाहन चालक का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जिले में आर्थिक हालत खराब होने और गृह कलेश के चलते एक 55 वर्षीय ग्रामीण ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक कन्नौज शहर के एक निजी स्कूल में वाहन चालक भी था।घटना की जानकारी के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू करते हुये मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

जानकारी के मुताबिक कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ के नई बस्ती गांव निवासी 55 वर्षीय राकेश पुत्र मुन्नालाल सबिता का शव शनिवार की सुबह घर से एक कि.मी दूर स्थिति बाग में आम के पेड़ की टहनी के सहारे लटकता मिला। नित्य किया को निकले ग्रामीणों ने जब पेड़ से लटकता हुआ शव देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया।

मृतक के परिजनों का कहना था कि उनके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, जिस कारण राकेश कन्नौज के एक निजी स्कूल में वाहन चालक भी थे, और बच्चों को लाने ले जाने की नौकरी करते थे।परिजनों के मुताबिक उनके पास 10 विशे खेत था। नौकरी और खेती से होने वाली आमदनी से परिवार का खर्च उठाया जाता था। ग्रामीणों में उपरोक्त घटना को लेकर जहां गृह कलेश का मामला भी सामने आया।

परिवार के सदस्य कलह जैसी किसी प्रकार की बात से इंकार कर रहे हैं।गांव में चर्चा यह भी रही कि, कुछ दिन पूर्व मृतक ने जहरीला पदार्थ पीकर भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन उसको बचा लिया गया था। मृतक के परिवार में चार पुत्रियां और तीन पुत्र भी हैं।राकेश की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

घटना के सूचना पर इंदरगढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा घटना की जांच पड़ताल शुरू करते हुये मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मृतक के शव पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।

कन्नौज पहुंचे अखिलेश, बोले, देशों में छिड़ी है बहस, बच्चों को जल्दी ना मिले इंटरनेट की एसिक्स

- कन्नौज के गुरसहायगंज में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये और समधन में तालाब में डूबने वाले बच्चे के पीड़ित परिवार से मिले सपा सुप्रीमों।

- अखिलेश बोले,भ्रष्टाचार में लिप्त बीजेपी सरकार के विधायक को ही नहीं मिल पा रह न्याय।

- बोले आगामी चुनाव में पीडीए ही सरकार और एनडीए को देगी करारी शिकस्त।

- उप चुनाव को लेकर बोले, सभी सीटें हारेगी बीजेपी, मठाधीश मुख्यमंत्री की जायेगी कुर्सी भी।

- साधु संतों को लेकर बोले, हम किसी पर नहीं करते टिप्पणी, केवल मठाधीश पर की टिप्पणी।

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज लोकसभा से सांसद अखिलेश यादव आज कन्नौज दौरे पर रहे। विगत दिन गुरसहायगंज के सीमांत नगर में बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये परिवारों के अलावा समधन में तालाब में डूबने से मौत का शिकार हुये बच्चे के परिजनों से मुलाकात करने आये अखिलेश ने पीड़ित परिवारों को जहां मदद का भरोसा दिया, वहीं समस्या का जल्द ही समाधान कराये जाने की बात भी कही।

बताते चलें कि विगत दिन जिले के गुरसहायगंज और समधन में हादसों की खबर पर सांसद अखिलेश यादव उपरोक्त पीड़ित परिवारों से मिलने आये थे। अपने कार्यक्रम के दौरान सपा सुप्रीमों ने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी को आड़े हांथ लिया। बीजेपी को भ्रष्टाचार में डूबी सरकार बताते हुये कहा कि इस सरकार में जहां रिश्वतखोरी में मामले अब आय दिन सामने आने के बाद आम बात हो गई है। वहीं सरकार के एक विधायक न्याय ना मिल पाने से आहत होकर धरना दे रहे हैं।

उपचुनाव में बीजेपी सभी 10 सीटें हारेगी, और आगामी चुनाव में पीडीए एक बड़ा मोर्चा बनकर उभरेगी जो एनडीए को ध्वस्त करके सरकार भी बनाएगी, क्यों कि पीडीए सभी को साथ लेकर चल रही है। प्रदेश के मुखमंत्री को मठाधीश बताते हुये आने वाले समय में उनकी कुर्सी भी जाने की बात अखिलेश ने कही।आगे कहा कि हम किसी साधु संत पर टिप्पणी नहीं करते, केबल हमारी टिप्पणी मठाधीश को लेकर है, जैसे हमारे मुख्यमंत्री जी।

आगे कहा कि, दलित पिछड़ों को पट्टे नहीं मिल पा रहे हैं, यह सरकार की कमी है। अखिलेश ने कहा कि आज बच्चों कोमोबाइल देने को लेकर देशों में बहस छिड़ी है, कि बच्चों को मोबाइल फोन दिया जाय या नहीं। अगर दिया जाये, तो उसका दुरूपयोग ना हो, और इंटरनेट एक्सिस बच्चों को ना दी जाय, इस पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाये। बीजेपी पर हमलावर होते हुये अखिलेश अपने दौरे के दौरान नजर आये।

शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के बाद कन्नौज पहुंचे अखिलेश लखनऊ से कन्नौज जिले के नगर पंचायत समधन के मोहल्ला गदार्बाद, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष गुफरान सिद्दकी के अलावा समधन के पूर्व चेयरमैन से भी मिले। अखिलेश समधन में तालाब में डूबे बच्चे के पीड़ित परिवार से मिलने के अलावा गुरसहायगंज के सीमांतनगर में बिजली लाइन से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मिले, और समस्या के त्वरित निदान से लेकर मदद का आश्वाशन भी दिया।

इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ अखिलेश को अपने बीच पाकर गदगद महसूस कर रही थी, और लगातार जिंदाबाद के नारे भी लगा रही थी। सपा सुप्रीमों के कार्यक्रम के दौरान जिले के पार्टी नेताओं ने भी अखिलेश से मुलाकात की, और जिले का पुरसाहाल बताया।

जंगली जानवरों की दहशत और हमले से सहमें ग्रामीण जाग कर काट रहे रातें

- मामला कन्नौज जिले के ठठिया थाने के ग्रामीण अंचलों का।

- जिले में विशुनगढ़ के बाद अब कई गांव में हमलावर जानवरों का खौफ।

- विशुनगढ़ से लेकर ठठिया क्षेत्र में घटी घटनाओं में वन विभाग अभी भी भेड़िया की जगह अन्य जानवरों द्वारा हमले की कह रहा बात।

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के कई गांव के ग्रामीण इस समय जानलेवा हमला करने वाले जानवरों के आतंक से डरे सहमें नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं अपनी रातों को भी जागकर काट रहे हैं। खास बात यह है कि, जिले के वन विभाग के अधिकारी और पुलिस जहां अभी भी जिले में कहीं भी भेड़िया द्वारा हमले की किसी भी वारदात से इंकार कर रहे हैं, वहीं विभिन्न गांव में ग्रामीणों और पालतू जानवरों पर हुये विगत दिनों में हमले को लेकर साक्ष्य के आधार पर सियार, बंदर और कुत्तों द्वारा हमले की बात कह रहे हैं। बिगत कुछ समय से जिले में जानवरों द्वारा ग्रामीणों और पालतू जानवरों पर हमले के मामले सामने आने के बाद जहां ग्रामीण दहशत में हैं, वहीं वन विभाग की टीम भी जुटी हुई है।

बीते 8 दिनों पूर्व जिले के विशुनगढ़ से शुरू हुआ उपरोक्त हमलों का सिलसिला अब ठठिया क्षेत्र तक पहुंच गया है। विशुनगढ़ में दो पालतू बकरों को हमले में मार दिये जाने, और एक युवक को घायल कर दिये जाने के बाद जहां ग्रामीण भेड़िया का हमला बताते हुये उसको देखने की बात भी कह रहे हैं, वहीं जांच के दौरान वन विभाग और पुलिस टीम किसी अन्य जानवर द्वारा हमले की बात कह रही है।

अभी यह सिलसिला थमा नहीं था, कि विगत दिन जिले के ठठिया क्षेत्र में भी भेड़िया के आतंक का शोर मच उठा। ठठिया क्षेत्र के ताहरपुर, मदनापुर, चिघरवापुर गांव में इस बार हमलावर जानवर का खौफ और दहशत के अलावा हमले की घटनायें सामने आई हैं।

मदनापुर में छुन्ना शर्मा, डील सिंह यादव, पप्पू दोहरे के भतीजे के अलावा ताहरपुर में छेदी लाल बाथम, सिपाही लाल

और राम सिंह गौतम की बकरियों के अलावा उमरन गांव में कृष्ण कुमार की बछिया, सुल्तनापुर गांव में सिंटू पुत्र प्रकाश, रवि पुत्र मूलचंद्र दोहरे, ग्रामीण कुंअर सिंह और प्रताप सिंह की बकरी, चिघरवापुर गांव में बृजेश कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार, और श्री देवी पुत्री रणदीप सिंह हमलावर जानवर की चपेट में आ चुके हैं।

बताते चलें कि उपरोक्त घटनाओं की जानकारी के बाद हरकत में आई वन विभाग की टीम के अलावा पुलिस टीम भी गांव का दौर करने पहुंची है।

विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी डा. हेमंत कुमार का उपरोक्त संधर्व में कहना है कि जांच के बद सामने आया है कि हमलावर जानवर सियार, बंदर या फिर कुत्ता हो सकता है, लेकिन भेड़िया के कोई पद चिन्ह नहीं हैं। फिलहाल उपरोक्त घटनाओं की जांच जाती है। ग्रामीण सतर्क रहें। किसी भी प्रकार की जानकारी पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित करें। जल्द ही हमलावर जानवर को पकड़ लिया जायेगा। कुछ भी हो पर फिलहाल जिले में हमलावर जानवर की दहशत ग्रामीणों के चहरों पर साफ नजर आ रही है।

कन्नौज में भेड़िए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने की सियार के होेने की पुष्टि

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। जहॉं एक ओर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भेड़िये की दहशत है तो वहीं अब कन्नौज जिले में भी इस दस्तक का असर दिखाई दे रहा है, लगातार जंगली जानवरों के हो रहे हमले से ग्रामीणों में दहशत है, जिससे वन विभाग की टीम इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है कि आखिर पालतू जानवरों के साथ-साथ इंसानों पर हमला करने वाला कौन जानवर है। फिलहाल वन विभाग के अधिकारी अभी तक सियार की पुष्टि ही कर पाये है। उनका मानना है कि कन्नौज में कोई ऐसा जंगल नही है कि भेड़िए आ सके हालांकि जो घटनाएं हो रही है उसको लेकर जब वन विभाग की टीम के साथ पुलिस टीम ने जांच की तो सियार बताया गया है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले के थाना विशुनगढ़ क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से जंगली जानवर का हमला हो रहा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस बात की ग्रामीणों ने जब अधिकारियों से शिकायत की तो मौके पर जंगली जानवर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया गया। इस आपरेशन में वन विभाग की टीम के साथ पुलिस फोर्स ने विशुनगढ़ क्षेत्र में झाड़ियों के बीच खोजबीन की लेकिन जब टीम के हांथ कोई भी जानवर नही लगा। हालांकि वन विभाग के अधिकारी यह मानते है कि हमला करने वाला जानवर कोई और नही बल्कि सियार ही है क्यों कि लगातार जंगली जानवर के हमले के दौरान सियार का इस क्षेत्र से एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

सियार की वन विभाग ने की पुष्टि

अभी विशुनगढ़ क्षेत्र में जंगली जानवर के हमले का मामला ठंडा भी नही हो पाया था कि विशुनगढ़ के पास ही नादेमऊ चैकी क्षेत्र के ग्राम कांकरकुई पर किसी जानवर के हमले से महिला घायल हो गई। लगातार क्षेत्र में हो रहे जंगली जानवर के हमने से लोग दहशत में है। जिले में लोगों की चर्चा है कि कहीं भेड़िए ने तो दस्तक नही दे दी है, हालांकि वन विभाग भेड़िये के हमले को नही मान रहा है। पूरे मामले को लेकर प्रभागीय वन अधिकारी डॉ0 हेमन्त कुमार सेठ ने बताया कि विशुनगढ़ क्षेत्र में जो भी बकरे और बकरी को घायल करने या मारने की सूचनाएं आ रही है उस पर हमारी टीम लगातार सुबह शाम गश्त कर रही है हमारे अफसर भी जा रहे है। एक बार हम भी जा चुके है हमारे रेंजर भी जा रहे है, आज फिर जा रहा हॅूं तो जो भी वहां प्रमाण मिले है वह जयकाल के द्वारा किए गये हमले है। सियार वहां पर आसपास हमले कर रहे है। उसके लिए स्थानीय लोगों से गोष्ठी करके उनको जनजागरूकता भी किया जा रहा है जिससे कि वह एलर्ट हो जाये। सियार ऐसा जानवर है जिससे कि जरा सी सतर्कता के आधार पर बचा जा सकता है और जैसे ही उसको जंगल में पर्याप्त भोजन उपलब्ध हो जायेगा अपने आप चला जाता है, भाग जाता है।

जिले में नही है भेड़ियां, ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

कांकरकुई में जो अभी हमारे स्टाफ की रिपोर्ट है तो वहां पर कोई जंगली जानवर नही है कुछ लोग बता रहे है, कुत्ता या बंदर ने हमला किया है तो अब उसमें डाक्टरी जांच के आधार पर हम लोग पुष्टि कर पाऐंगे और फिलहाल कोई वहां पर भेड़िया या सियार यह भी नही है और भेड़िया जो बात हो रही है तो यहां कन्नौज में इतना घना कोई जंगल नही है जिससे भेड़िए पाये जाये। भेड़िए पाये भी नही जाते। आपके माध्यम से मै स्थानीय लोगों से अपील करना चाहता हॅूं कि इस प्रकार की अफवाहा में, भय में मत आएं जैसे ही उन्हें कोई समस्या या सूचना मिलती है तो वह मारे विभाग व स्टाफ से सम्पर्क करें। हम अपनी टीम तत्काल भेजेंगे और सही जांच करके सही सूचना देंगे। वन विभाग की तरफ से निरंतर सुबह और शाम गश्त की जा रही है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है और इन्वेस्टिगेशन सुबह और शाम लगातार होती है। पदचिन्हों के आधार पर स्थानीय पूछताछ के आधार पर सभी तरीकों से फालो किया जा रहा है।

भारी बारिश के कारण बह गई सड़क, स्कूली बच्चों से लेकर राहगीरों का आवागमन थमा

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। बीते दो दिनों में हुई भारी बारिश के कारण जिले के थाना ठठिया क्षेत्र के भगतपुर्वा और जवाहरपुर्वा के मध्य सड़क का कुछ हिस्सा पानी के तेज बहाव के कारण बह गया। उपरोक्त समस्या के कारण जहां स्कूल आने जाने वाले बच्चों के लिये बड़ी समस्या पैदा हो गई है, वहीं आवागमन को लेकर ग्रामीणों और वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल विभागीय अधिकारियों को मामले की सूचना दिये जाने के बाद जेसीबी से अस्थाई रूप से कटी सड़क के हिस्से पर मिट्टी गिट्टी डालकर समस्या का औपचारिक निदान किया गया है।

बताते चलें कि बोते दिनों में हुई लगातार बारिश और हाल ही में दो दिनों की बारिश के कारण उपरोक्त थाना क्षेत्र के उक्त गांव के मध्य खेतों में भारी जल भराव हो गया। भारी जलभराव के कारण सड़क का कुछ हिस्सा भी बह गया। ग्रामीणों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने ग्राम प्रधान को मामले की सूचना दी। हांलाकि ग्राम प्रधान का कहना था कि, सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग से होगा।

दो गांव के मध्य सड़क कटने के कारण कोठीपुरवा,घनेपुरवा, खरगापुर,जवाहरपुरवा, भगतपुरवा, के ग्रामीणों के सामने आवागमन को लेकर बड़ी समस्या खड़ी ही गई है। गंतव्य को आने जाने के लिये ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों के सामने भी स्कूल जाने को लेकर वहीं वाहन चालकों को भी आवागमन करने में दिक्कत पैदा हो चुकी है। ग्रामीणों की रोजाना की गतिविधियां प्रभावित होने से ग्रामीण परेशानी झेलने को विवश हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से समस्या के निदान की मांग की है।

उपरोक्त समस्या के निदान को फिलहाल औपचारिक रूप से कटी सड़क पर यातायात बहाल हो सके, इसके लिये जेसीबी से गिट्टी और मिट्टी के सहारे अस्थाई ब्यबस्था की गई है। फिलहाल उपरोक्त मार्ग से साइकिल और बाइक चालक मुश्किल से निकल रहे हैं। बड़े वाहनों की निकासी को लेकर अभी खतरा हो सकता है, इस कारण बड़े वाहनों की उपरोक्त मार्ग से अभी निकास थमी हुई है। सड़क कटने से प्रभावित उपरोक्त गांव के ग्रामीणों ने शासन से समस्या के त्वरित निदान की मांग की है।

कन्नौज जिले भर मे धूमधाम से हुआ गणेश मूर्ति विसर्जन, शोभायात्रा मे झूमते नाचते नजर आए श्रद्धालु

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।गणेश महोत्सव के आज दस दिन पूरे होने के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन जिले भर में धूमधाम से किया जा रहा है। गणेश विसर्जन शोभायात्रा के दौरान भक्त झूमते नाचते और हाथो से एक दूसरे के ऊपर गुलाल और अबीर उड़ाते हुए दिखे ।

श्रधालुओं का कहना है कि गणपती बप्पा अगले वर्ष जल्दी आएँ जिससे फिर से हमको सेवा करने का अवसर मिले । तो वही पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी देखने को मिले ।

आपको बताए चलें कि गणेशोत्सव की शुरुआत में जहां भक्त भगवान गणेश की प्रतिमा को ढोल-नगाड़ों के साथ घर-घर और मंदिर-पंडालों में स्थापित करते हैं, तो वहीं आज पूरे दस दिनों तक बप्पा की पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें नदी में विसर्जित करने के लिए भगवान गणेश की शोभायात्रा निकालते हुए मूर्ति विसर्जन करते हुए उन्हे अगले वर्ष के लिए विदाई देते है।

जिसको लेकर गणपति बप्पा को धूमधाम से बिदा करने और अगले वर्ष पुनः आमंत्रण के साथ जिले भर में शोभायात्रा निकाली गईं। पुष्प वर्षा और रंग गुलाल के बीच निकाली गई गणपति विसर्जन यात्राओं में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष और युवा डीजे की धुनों पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे थे।

6 सितम्बर को हुई थी मूर्ति स्थापना

बीती 6 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर तिर्वा सहित नगर क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर गणपति की स्थापना भव्यता के साथ की गई थी। जगह जगह कथा कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था।

इसके बाद लगातार कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहा। बीते सोमवार को गणपति कथाओं के समापन के दौरान कई जगहों पर भंडारे का आयोजन भी किया गया था। मंगलवार के भी सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने आयोजित भंडारे में प्रसाद का स्वाद भी चखा।इसके बाद मंगलवार को अन्नत चतुर्दशी के पर्व पर बप्पा को बिदाई देने को विसर्जन शोभायात्रायें निकाली गईं।

झूमते-नाचते, अबीर-गुलाल उड़ाते भक्त आए नजर

मंगलवार को सुबह से ही विसर्जन की प्रक्रिया से पहले गणपति की पूजा अर्चना की गई। गणपति को मोदक और मिष्ठान के भोग लगाया गया। एक कपड़े में सुपारी, दूर्वा, मिठाई आदि पूजा सामग्री रखकर उसको गणपति की मूर्ति के साथ बांधा गया।

विदाई से पहले गणपति की आरती और जयकारे भी लगाये गये।मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में शामिल भक्त विसर्जन यात्राओं में अपनी आस्था को नाचते गाते साफ दर्शा रहे थे। जिले के तिर्वा नगर सहित कन्नौज शहर के कई मोहल्लों में जगह-जगह स्थापित गणपति को मंगलवार को सायं तक बिदाई देने की प्रक्रिया इस आस्था के साथ जारी रही, कि अगले बरस फिर आपका आगमन हो,गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ,, के जयकारों के साथ गणपति की मूर्तियों को नदी, गंगा जी आदि पर जाकर विसर्जन की प्रक्रिया जयकारों के साथ पूरी की गई। पूरे दिन महिला पुरुषों और बच्चों में उल्लास का माहौल नजर आया। देर शाम तक मूर्ति विसर्जन का सिलसिला जारी रहा ।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

गणेश शोभायात्रा विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए । पुलिस अधीक्षक ने स्वयं विसर्जन स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज जनपद के विभिन्न थानो पर गणेश विसर्जन के कार्यक्रम है इसके द्रष्टिगत सभी मूर्तियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया, जितने भी रूट है उसमे भी प्रोपर फोर्स लगाई गयी है ।

इसके अलावा जहां विसर्जन के लिए तालाब है या गड्ढे बनाए गए है प्रशासन द्वारा वहाँ पर पर्याप्त बल लगाया गया है और कुशलता पूर्वक पूरे कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जाएगा ।

सर्राफा कारोबारी की दुकान से ज्वैलरी पार करते महिला हुई सीसीटीवी मे कैद, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को भेजा जेल
पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के तिर्वा नगर के तिर्वागंज स्थित सर्राफा बाजार से ज्वैलरी लेकर भागी दो महिलाओं को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि, बीते रविवार की दोपहर तिर्वा नगर के सर्राफा व्यापारी रूपम वर्मा पुत्र संजय वर्मा निवासी लोहियानगर की दुकान पर पहुंची दो महिलाओं ने ज्वैलरी देखने के दौरान कुछ सामान पार कर दिया था, और भाग निकली थीं।

दुकानदार द्वार दिखाई गई ज्वैलरी वजन में कम होने पर दुकानदार द्वारा सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर महिलाओं द्वारा चोरी का पता चला था।आनन फानन में दुकानदार चौराहे की ओर गई महिलाओं की तलाश में निकला तो महिलाये पकड़ में आ गईं। दुकानदार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया था।

मामले की जांच के बाद पकड़ी गई दोनों महिलाओं ने चोरी की कबूल की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं से चोरी गये माल की बरामदगी करने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुये जेल भेजे दिया।
पकड़ी गई महिलाओं के नाम कांती पत्नी विनोद शंखवार निवासी चक्केपुर्वा थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात उम्र 48 वर्ष एवम कपूरी पत्नी अशोक शंखवार निवासी बमरौली थाना मूसागंज जिला कानपुर देहात उम्र 30 वर्ष बताये गये हैं।
*कन्नौज: एक करोड़ के चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ और पुलिस की बड़ी कामयाबी*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले की पुलिस के साथ कानपुर एसटीएफ ने गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की। कानपुर एसटीएफ के साथ मिलकर कन्नौज पुलिस ने 1 करोड़ की चरस बरामद कर तीन चरस तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दो चरस तस्कर बिहार के रहने वाले हैं तथा एक कानपुर देहात के रसूलाबाद का रहने वाला है। मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

कोतवाली कन्नौज पुलिस व एसटीएफ कानपुर यूनिट द्वारा चैकिंग के दौरान कन्नौज से एक मोटरसाइकिल बजाज पल्सर पर सवार 3 व्यक्तियों को कन्नौज की तरफ से आते हुए मानपुर रोड पर संदिग्ध होने पर रोका गया उन्होंने अपना नाम आदित्य उर्फ परशुराम उर्फ राजेश उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र सीताराम निवासी ग्राम सिठाऊपुर्वां कहिंजरी थाना रसूलाबाद कानपुर देहात एवं अंकित कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र राजू शाह निवासी ग्राम सिमरिया नाका टोला थाना रिबिलगंज जनपद छपरा बिहार तथा दीपक गुप्ता पुत्र हीरा शाह नि0 सुगौली बाजार थाना सुगौली जनपद मोतिहारी (चम्पारन पूर्वी) बिहार बताया। एसपी ने आगे बताया कि तलाशी के दौरान इनके कब्जे से बैग में रखा 5 किलो नाजायज चरस बरामद हुआ। जिन्हें गिरफ्तार किया गया। मामले में थाना कोतवाली कन्नौज पर एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग बिहार से चरस लाकर महंगे दामों में बेचते हैं और हम लोग मुख्य मार्ग को छोडकर लिंक रोड से जाकर आगे डिलीवरी का कार्य करते है।

एसपी ने दी पूरे मामले की जानकारी

कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने इस मामले को लेकर प्रेसवार्ता की जिसमे उन्होने बताया कि एसटीएफ यूनिट कानपुर और थाना कन्नौज पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लगभग 5 किलो चरस बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रूपया होगी। इसमें जो तीन व्यक्ति पकड़े गये है। आदित्य उर्फ परशुराम यह कानपुर देहात का रहने वाला है रसूलाबाद का और अंकित कुमार यह जनपद छपरा बिहार का और दीपक गुप्ता यह पूर्वी चम्पारन बिहार के रहने वाले है। इन्होंने पूछताछ में बताया है कि दीपक और अंकित का एक नेपाल में रहने वाले व्यक्ति से सम्पर्क हुआ था जिसके माध्यम से इन्होंने चरस प्राप्त किया था। इसको बताया गया था कि इस चरस को कानपुर देहात में एक व्यक्ति को दिया जाना है। इसके लिए यह ट्रेन में बैठे थे बिहार से और यहां औरैया आये और इसमें जो तीसरा व्यक्ति है आदित्य इसको डिलीवर्ड करना है। यह लोग यहां पर कन्नौज आये हुए थे, जहां पर इनके बारे में जानकारी हुई जो इनकी गिरफ्तारी की गयी है। इनके पास से 5 किलो चरस बरामद किया गया है, जिस बाइक से आये थे वह बाइक भी बरामद की गयी है। इसके अलावा तीन मोबाइल और एक हजार एक सौ अस्सी रूपये इनके पास से बरामद हुए।

एनडीपीएस और गैंगस्टर के मुकदमे हैं दर्ज

एसपी अमित कुमार आनंद ने आगे बताया कि इसमें जो तीसरा व्यक्ति है। आदित्य उर्फ परशुराम जो रसूलाबाद का रहने वाला है। इसके ऊपर पूर्व में भी एनडीपीएस और गैंगस्टर के मुकदमे पंजीकृत है। जिसमें पूछताछ में बताया है कि यह चरस जो प्राप्त करता है लोकल भी इसको डिस्ट्रीब्यूट करने का काम किया इसने पूर्व में और आगे भी यह बेंचता है। अभी इसमें विवेचना प्रचलित है, आगे इसमें जो भी अन्य तथ्य आएंगे, उनसे अवगत कराया जायेगा। इनकी पूरी फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक इनके जो नेटवर्क है उसके बारे में विवेचना प्रचलित है। अभी इनसे पूछताछ की गयी विवेचना प्रचलित है जिनसे कुछ तथ्य आये जिनपर काम किया जा रहा है। जो भी इसमें अन्य तथ्य प्रकाश में आएंगे उनसे अवगत कराया जायेगा।

कार की टक्कर से युवक की मौत, मचा कोहराम

पंकज कुमार श्रीवास्तव, मामला कन्नौज जिले के कोतवाली तिर्वा के इंदरगढ़ मार्ग स्थित कनौली गांव का। अपनी दुकान बंद कर घर वापस जा रहे एक 30 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार एक कार चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौत हों गई, जबकि कार चालक मौके से भाग निकलने में सफल हो गया।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली तिर्वा के गांव कनौली निवासी 32 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र पवन कुमार गांव के निकट ही बरगद के पेड़ के पास अपनी चाट समोसे की ठिलिया लगाकर अपनी और अपने परिवार की जीविका चलाते थे। नीरज के परिवार में अन्य परिजनों के अलावा पत्नी किरन देवी, एक बेटी महक 6 साल, एक बेटा प्रिंस साढ़े तीन साल का है।

बीती देर रात नीरज अपनी दुकान बढ़ाने के बाद घर लौटने के लिये रवाना हुये थे। इसी दौरान तिर्वा की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार कार चालक ने तेज बारिश के दौरान अपना नियंत्रण खोते हुये सड़क किनारे मौजूद नीरज को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद जहां कार चालकमौके से भाग निकला, वहीं नीरज की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पार पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गया। इस दौरान शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाये जाने की बात पर ग्रामीण और परिजन भड़क गये। ग्रामीणों ने शव को मौके पर ही रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीण दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार चालक की गिरफ्तारी और मदद की मांग कर रहे थे।रात साढ़े 11 बजे के बाद पुलिस द्वारा समझाये जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

गुरुवार को सुबह 11 बजे के बाद ग्रामीण मृतक के शव को अंतिम संस्कार करने के लिये लेकर रवाना हुये।नीरज की मौत पर परिजनों के रोने बिलखने का सिलसिला जारी था।पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पता चला है कि, कार चालक थोड़ी दूर पर कार को छोड़कर फरार हो गया था। जिसको इंदरगढ़ थाना पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिए है।

कन्नौज : शिक्षक की गोली मारकर हत्या व लूट के मामले में दो को आजीवन कारावास

- महिला सहित तीन आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में किया गया बरी

- विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के शेखपुर निवासी अध्यापक की साल 2015 में हुई थी हत्या

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के एक गांव में अध्यापक की गोली मारकर हत्या व लूट करने के मामले में बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुना दिया।कोर्ट ने दो हत्यारोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जबकि महिला समेत तीन अन्य आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया।गौरतलब हो कि साल 2015 के सितम्बर माह की 15 तारीख को विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव के रहने वाले रामभरोसे जो यामलाल खण्डेलवाल इंटर कॉलेज में अध्यापक थे।जिनका एक मकान छिबरामऊ में भी था। खाद की दुकान भी थी।घटना वाले दिन वह कॉलेज से आने के बाद छिबरामऊ स्थित खाद की दुकान पर पहुंचे।जहां से शाम के समय वह गांव जाने के लिए निकले।जैसे ही वह भोजपुर गांव के सामने ऊंची पुलिया के पास पहुंचे,तभी कुछ लोगों ने उनको गोली मार दी।

गोली मारने के बाद उनकी रिवॉल्वर व साथ ला रहे कैश को भी लूट लिया गया। इधर परिजन देरशाम तक उनका घर लौटने का इंतजार करते रहे।जब वह घर नहीं पहुंचे और मोबाइल से भी सम्पर्क नहीं हुआ तो परिजनों को चिंता हुई। उनकी खोजबीन के लिए निकले। परिजनों को हत्या की जानकारी मिली।जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे।हत्या और लूट के मामले को लेकर मृतक रामभरोसे के बेटे बृजकिशोर ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी।विवेचना के दौरान इस हत्याकांड में उस्मानपुर गांव निवासी अनुज उर्फ प्रताप सिंह, धरम सिंह उर्फ धर्मा, विमला और शेखपुर गांव निवासी जगभान सिंह के नाम सामने आए।जिन्हें पुलिस ने एफआईआर में शामिल किया और फिर मामले की जांच कर साक्ष्य जुटाए।

शासकीय अधिवक्ता बृजेश शुक्ला ने बताया कि टीचर रामभरोसे की हत्या और लूट के मामले की सुनवाई करते हुए स्पेशल जज दस्यु प्रभावित क्षेत्र इंद्रजीत सिंह ने साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर अनुज उर्फ प्रताप सिंह व जगभान सिंह को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उन पर 65 हजार का जुर्माना भी लगाया गया।हत्या के इस मामले में दो अन्य आरोपियों धरम सिंह उर्फ धर्मा व विमला को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया।