कन्नौज पहुंचे अखिलेश, बोले, देशों में छिड़ी है बहस, बच्चों को जल्दी ना मिले इंटरनेट की एसिक्स
- कन्नौज के गुरसहायगंज में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये और समधन में तालाब में डूबने वाले बच्चे के पीड़ित परिवार से मिले सपा सुप्रीमों।
- अखिलेश बोले,भ्रष्टाचार में लिप्त बीजेपी सरकार के विधायक को ही नहीं मिल पा रह न्याय।
- बोले आगामी चुनाव में पीडीए ही सरकार और एनडीए को देगी करारी शिकस्त।
- उप चुनाव को लेकर बोले, सभी सीटें हारेगी बीजेपी, मठाधीश मुख्यमंत्री की जायेगी कुर्सी भी।
- साधु संतों को लेकर बोले, हम किसी पर नहीं करते टिप्पणी, केवल मठाधीश पर की टिप्पणी।
पंकज कुमार श्रीवास्तव
कन्नौज। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज लोकसभा से सांसद अखिलेश यादव आज कन्नौज दौरे पर रहे। विगत दिन गुरसहायगंज के सीमांत नगर में बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये परिवारों के अलावा समधन में तालाब में डूबने से मौत का शिकार हुये बच्चे के परिजनों से मुलाकात करने आये अखिलेश ने पीड़ित परिवारों को जहां मदद का भरोसा दिया, वहीं समस्या का जल्द ही समाधान कराये जाने की बात भी कही।
बताते चलें कि विगत दिन जिले के गुरसहायगंज और समधन में हादसों की खबर पर सांसद अखिलेश यादव उपरोक्त पीड़ित परिवारों से मिलने आये थे। अपने कार्यक्रम के दौरान सपा सुप्रीमों ने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी को आड़े हांथ लिया। बीजेपी को भ्रष्टाचार में डूबी सरकार बताते हुये कहा कि इस सरकार में जहां रिश्वतखोरी में मामले अब आय दिन सामने आने के बाद आम बात हो गई है। वहीं सरकार के एक विधायक न्याय ना मिल पाने से आहत होकर धरना दे रहे हैं।
उपचुनाव में बीजेपी सभी 10 सीटें हारेगी, और आगामी चुनाव में पीडीए एक बड़ा मोर्चा बनकर उभरेगी जो एनडीए को ध्वस्त करके सरकार भी बनाएगी, क्यों कि पीडीए सभी को साथ लेकर चल रही है। प्रदेश के मुखमंत्री को मठाधीश बताते हुये आने वाले समय में उनकी कुर्सी भी जाने की बात अखिलेश ने कही।आगे कहा कि हम किसी साधु संत पर टिप्पणी नहीं करते, केबल हमारी टिप्पणी मठाधीश को लेकर है, जैसे हमारे मुख्यमंत्री जी।
आगे कहा कि, दलित पिछड़ों को पट्टे नहीं मिल पा रहे हैं, यह सरकार की कमी है। अखिलेश ने कहा कि आज बच्चों कोमोबाइल देने को लेकर देशों में बहस छिड़ी है, कि बच्चों को मोबाइल फोन दिया जाय या नहीं। अगर दिया जाये, तो उसका दुरूपयोग ना हो, और इंटरनेट एक्सिस बच्चों को ना दी जाय, इस पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाये। बीजेपी पर हमलावर होते हुये अखिलेश अपने दौरे के दौरान नजर आये।
शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के बाद कन्नौज पहुंचे अखिलेश लखनऊ से कन्नौज जिले के नगर पंचायत समधन के मोहल्ला गदार्बाद, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष गुफरान सिद्दकी के अलावा समधन के पूर्व चेयरमैन से भी मिले। अखिलेश समधन में तालाब में डूबे बच्चे के पीड़ित परिवार से मिलने के अलावा गुरसहायगंज के सीमांतनगर में बिजली लाइन से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मिले, और समस्या के त्वरित निदान से लेकर मदद का आश्वाशन भी दिया।
इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ अखिलेश को अपने बीच पाकर गदगद महसूस कर रही थी, और लगातार जिंदाबाद के नारे भी लगा रही थी। सपा सुप्रीमों के कार्यक्रम के दौरान जिले के पार्टी नेताओं ने भी अखिलेश से मुलाकात की, और जिले का पुरसाहाल बताया।
Sep 21 2024, 15:38