*आईटीआई का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा*
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली- महुअर स्थित राहुल नॉलेज सिटी के अंतर्गत संचालित स्व रामराजी तिवारी प्राइवेट आईटीआई का रिजल्ट घोषित हुआ। रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। संस्थापक प्रबन्धक ने फोन कर छात्रों को बधाई दी।
महुअर स्थित इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष में आशु विश्वकर्मा 91.67%, इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष में राहुल प्रजापति 95.5%,फिटर प्रथम वर्ष में सुशील प्रजापति 97 ,फिटर द्वितीय वर्ष में अंकुश यादव 86 %,प्लम्बर में प्रवीण कुमार 91.83%,ड्राफ्ट्समैन सिविल में श्रद्धा तिवारी 83.67% लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
संस्थान के संस्थापक प्रबन्धक लल्लन आर तिवारी ने फोन कर प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ,अनुदेशक कन्हैया शर्मा,सन्तोष यादव,वशिष्ठ प्रसाद मौर्य, बाबूलाल जायसवाल व प्रिंसिपल विनोद कुमार चौधरी एवं सभी छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं साथ ही छात्र छात्राओं को जीवन में सदैव मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
Sep 21 2024, 15:32