झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का प्रयास से आरएसपी कॉलेज झरिया के नए भवन के लिए झारखंड सरकार ने मंजूर किए 67 करोड़ रूपये
धनबाद :.झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के लगातार प्रयास से डिगवाडीह में करीब 68 करोड़ की लागत से आरएसपी कॉलेज के नए भवन के लिए झारखंड कैबिनेट की मंजूरी मिली है।
प्रोजेक्ट भवन रांची में आहूत कैबिनेट की बैठक में बीबीएमकेयू अंतर्गत आरएसपी कॉलेज झरिया के नव भवन के निर्माण को लेकर कॉलेज और विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा भेजी गई डीपीआर की स्वीकृति मिली।
इस संबंध में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन तथा मंत्री उच्च एवं तकनीकी शिक्षा श्री रामदास सोरेन के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि मेरे द्वारा कॉलेज को पुनः झरिया में स्थापित करने और नए भवन निर्माण को लेकर गत वर्ष मानसून सत्र और इस वर्ष के बजट सत्र में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से सदन में मामला उठाई गई थी,
बहुत ही खुशी की बात है की सरकार ने सदन में दिए गए आश्वासन पर कैबिनेट की मंजूरी देते हुए नए भवन की स्वीकृति दी है। दो दिन पूर्व ही मैंने झरिया में आहूत कार्यकर्ता सम्मेलन ने जल्द ही झरिया के बच्चों को इनका कॉलेज वापस मिलने संबंधित खुशखबरी साझा की थी, जो फलीभूत हुआ।
बताते चलें कि जून 2017 में आरएसपी कॉलेज को भूमिगत आग का हवाला देते हुए कॉलेज को असुरक्षित बताया गया और बेलगढ़िया में शिफ्ट किया गया था। विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पहल पर कोयला मंत्रालय द्वारा आरएसपी कॉलेज के लिए नुनुडीह, डिगवाडीह में बीसीसीएल की करीब 13 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई तथा डीएमएफटी मद से विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी भवन का निर्माण भी कराया गया था।
कॉलेज को पुनः स्थापित करने को लेकर झरिया और पूरे कोयलांचल की जनता और छात्र संगठनों ने माननीय विधायक जी को धन्यवाद दिया।
क्या है आरएसपी कॉलेज का इतिहास :
आज़ादी के समय झरिया-धनबाद के कोयला क्षेत्र में उच्च शिक्षा का कोई संस्थान नहीं था। शैक्षणिक रूप से पिछड़े इस झरिया क्षेत्र के छात्रों को उन दिनों कॉलेज की सख्त ज़रूरत थी। झरिया के तत्कालीन राजा काली प्रसाद सिंह ने समय रहते इस बात को पहचाना। उन्होंने 1949 में कॉलेज की स्थापना के लिए एक ट्रस्ट का गठन किया और अपने पिता की याद में राजा शिव प्रसाद कॉलेज की शुरुआत की।
कई वर्षों तक धनबाद के इस महाविद्यालय से अनेकों नेतागण ने अपनी पढ़ाई पूरी की। झरिया का ऐतिहासिक धरोहर कहे जाने वाले राजा शिव प्रसाद महाविद्यालय वर्ष 2017 में अग्नि का हवाला देकर उसी बेलगढ़िया में शिफ्ट कर दिया जाता है केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार रहते हुए महाविद्यालय बेलगड़िया चला गया। इस महाविद्यालय में बेलगढ़िया जाने से यहा पढ़ाने वाले छात्र छात्राओं कों कितने कठिनाइयों का आज तक सामना करना पड़ा रहा।
वर्ष 2019 विधानसभा चुनाव में विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने लोगों से वादा किया था की यदि मैं चुनाव जीत जाती हूँ आप सभी का धरोहर पुन: झरिया में वापस आएगी और वर्ष 2020 के अंतिम माह में विधायक जी ने सबसे पहले BCCL के पदाधिकारी से बात कर डिग्वाडीह रोपवे में आरएसपी का रिजनल भवन खुलवाने के साथ लाइब्रेरी भवन का उद्घाटन किया और BBA की कक्षा चालू करने का काम किए।
झरिया विधायक लगातार आरएसपी महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए विधानसभा में इस मुद्दे कों उठाते रही और शुक्रवार माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (झारखण्ड सरकार ) ने केबिनेट से कॉलेज निर्माण की स्वीकृति मिली।
Sep 21 2024, 15:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k