/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी निलंबित shishir Verma
पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी निलंबित

लापरवाहीऔरअनुशासनहीनता पर एसपी ने की कार्रवाई, हाफ पैंट पहनकर करता था ड्यूटी


श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन में नियुक्त आरक्षी दिनेश कुमार को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता और खराब आचरण के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। आरोप है कि आरक्षी हाफ पैंट पहनकर ही ड्यूटी स्थल पर पहुंच जाता और नशा भी करता था।

20 सितंबर को दिनेश कुमार की ड्यूटी महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में टैबलेट सुरक्षा गार्ड के रूप में लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान सिपाही के अनावश्यक क्रियाकलाप की सूचना मिलने पर दिवसाधिकारी ने निरीक्षण किया, जिसमें सिपाही की लापरवाही और अनुशासनहीनता सामने आई। एसपी ने गंभीर लापरवाही पर सिपाही को निलंबित करते हुए मामले की विभागीय जांच का निर्देश दिया है।
बिछड़े दंपति एक साथ रहने को हुए राजी

छोटी छोटी बातों को लेकर हुए अनबन से रह रहे थे अलग

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली, अलीनगर। महिला थाना व परामर्श केंद्र के अथक प्रयास से शुक्रवार को पांच बिछड़े दंपति एक साथ रहने को राजी हो गए। बिछड़े दंपतियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर साथ में रहने की बात कही।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के निर्देश पर अलीनगर महिला थाना व परामर्श केंद्र द्वारा बिछड़े दंपतियों को मिलाने का सार्थक प्रयास लगातार जारी है। इसी क्रम में आज पांच बिछड़े दंपतियों को पारिवारिक मूल्यों एंव महत्व को बताते हुए अथक प्रयास से समझाया बुझाया गया।

दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों व गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति- पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये एक साथ रहने को राजी हुए।

महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया कि प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र में दोनो पक्षों को महिला थाने बुलाया गया और दोनो पक्षों के पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति- पत्नी को परिजनों के साथ राजी खुशी भेजा गया।
*प्रभारी मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री*

*प्रभारी मंत्री ने बाढ़ पीड़ितो को दिया हर संभव मदद का भरोसा*

*सरकार आमजन के साथ पशुओं को भी बाढ़ से रखेगी सुरक्षित*

गोण्डा । प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री व गोण्डा के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान जी ने शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचकर पहले दिन बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर वहां के हालातों का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बाढ़ पीड़ितों को राहत‌ सामग्री भी वितरित की और उन्हे हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया। सबसे पहले करनैलगंज तहसील के नकहरा गांव में बाढ़ चौकी पर पहुंचकर प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने करनैलगंज के बाढ़ पीड़ितों कोसांत्वना देते हुए उन्हे हर संभव सहायता का भरोसा दिया। इसके बाद प्रभारी मंत्री तरबगंज तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने ब्यौदा माझा  के बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।  बाढ़ प्रभावित लोगो को खाद्य सामग्री व हर सम्भव मदद दी जा रही है। मुख्यमंत्री जी केवल आमजन ही नहीं पशुओं के लिए चिंतित है। पशुओं के लिये पर्याप्त भूसे व चारे की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। जिले के अधिकारी द्वारा दिन और रात में लगातार लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है। सरकार द्वारा लोगों को पर्याप्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कि उन्हें कोई भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी सभी लोग मिलजुल कर बाढ़ से निपटने में सहयोग करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों की अपेक्षा में इस सरकार में बाढ़ पीडितों को पर्याप्त से अधिक मात्रा में राहत सामग्री प्रदान की जा रही है। लोगों को हर तरह की सम्भव मदद प्रदान की जा रही हैं। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहकर बाढ़ पीड़ितों को निरंतर सहायता उपलब्ध करायें। यदि किसी ग्रामीण को चिकित्सा सुविधा की जरूरत हो तो उसे तत्काल अस्पताल पहुंचा कर चिकित्सा सुविधा प्रदान कराई जाए। इस दौरान   जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह,  विधायक तरबगंज प्रेम नारायन पाण्डेय, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, जिलाधिकारी, जिलाध्यक्ष भाजपा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
*गाजियाबाद के लोगों को राहतः डीएम सर्किल रेट से टैक्स वसूली पर मेयर की रोक, कार्यकारिणी की बैठक में लिया फैसला*

विभू मिश्रा

गाजियाबाद। गाजियाबाद के नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए राहत देने वाली है। नगर निगम प्रशासन के बढ़े हुए डीएम सर्किल रेट के हिसाब से टैक्स देने के फैसले को रद्द कर दिया गया है। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में महापौर ने इस फैसले को निरस्त करने का प्रस्ताव खारिज करते हुए नये सिरे से कर निर्धारण करने के लिए निगम बोर्ड की बैठक बुलाने की बात कही है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से गाजियाबाद नगर निगम के आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और महापौर सुनीता दयाल के बीच विवाद चल रहा था। उस विवाद के चलते एक-दूसरे के आदेशों का विरोध करने की कवायद चल रही थी। इसी कड़ी में महापौर के नेतृत्व में निगम कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लेते हुए डीएम सर्किल रेट के आधार पर संपत्ति कर वसूली के फैसले को निरस्त कर दिया। जबकि नगरआयुक्त लगातार लोगों से टैक्स जमा कराने की अपील कर रहे थे और ज्यादा से ज्यादा टैक्स जमा कराने के लिए 10 प्रतिशत छूट की स्कीम भी चला रहे थे। टैक्स बढ़ोतरी के फैसले को निरस्त करने का निर्णय नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।

इस फैसले से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. इस फैसले के तहत अब सर्किल रेट से कर नहीं वसूला जाएगा और जिन लोगों को इस दर से बिल भेजे गए हैं, उन्हें भी राहत मिलेगी यानि बिल जमा नहीं करना होगा. गौरतलब है कि नगर निगम ने सर्किल रेट के आधार पर संपत्ति कर लगाकर बिल जारी करना शुरू कर दिया था. जिसका लोग विरोध कर रहे थे।

नगर निगम अधिनियम के मुताबिक संपत्ति कर की दरें हर 2 साल में एक बार ही बढ़ाई जा सकती हैं। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने भी बोर्ड बैठक में बताया था कि पिछले साल ही 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, इसलिए 31 मार्च 2025 तक कोई नई बढ़ोतरी संभव नहीं है। फिर भी सर्किल रेट के आधार पर कर वसूली की जा रही थी। जिसका व्यापक विरोध हो रहा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

लखनऊ । राजधानी के माल थाना अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर रुदानखेड़ा साधन सहकारी समिति केंद्र के एक कक्ष में सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ द्वारा स्वस्थ इकाई केंद्र का शुभारंभ किया गया है। केंद्र में कुशल चिकित्सको द्वारा मुँह के कैंसर की सभी प्रकार की जांचे एवं कैंसर जैसी घातक बीमारी की दवाइया सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्र पर आये गम्भीर मरीजो की डिजिटल टेली कांफ्रेसिंग के जरिये एम्स,केजीएमयू के चिकित्सकों से भी परामर्श लिया जाएगा ।

संस्था की अध्यक्ष व संस्थापक अलका सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राज्य मंत्री जेपीएस राठौर व कोआपरेटिव सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप द्वारा किया गया। इस मौके पर अनिल कुमार (आईएएस) रजिस्टार सहकारिता यूपी ,प्रोफेसर गौरा किशोर रथ एक्स हेड नेशनल कैन्सर इंस्टीट्यूट एम्स दिल्ली,व डॉक्टर मदनलाल भट्ट कुलपति हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्व विद्यालय उत्तराखण्ड आदि ने मुंह सहित शरीर के तमाम अंगों में होने वाले कैंसर के विषय मे विस्तार से चर्चा कर लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा भजन व नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई । इस अवसर पर राजेश कुमार भट्ट प्रबन्ध निदेशक कोआपरेटिव बैंक,सहकारिता विभाग,श्रीकांत गोस्वामी अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक सहकरिता विभाग व प्रधान संघ अध्यक्ष व अटारी की प्रधान संयोगिता सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में प्रधान व ग्रामीण मौजूद थे।

इंस्टाग्राम पर धार्मिक भावनायें भड़काने जैसी पोस्ट पर भड़के लोगों ने घेरा थाना, की जमकर नारेबाजी

मामला कन्नौज जिले के थाना ठठिया क्षेत्र का

-  विशेष समुदाय के एक युवक ने की थी धार्मिक भावनायें भड़काने जैसी पोस्ट

-  मंदिर की फोटो पर लगाया इस्लाम का झंडा, लिखा मंदिर नहीं रहेगा


पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले में इंस्टाग्राम पर धार्मिक भावनायें भड़काने जैसी पोस्ट करने वाले एक विशेष समुदाय के युवक के खिलाफ हिंदू समाज के लोग आक्रोशित हो उठे। युवक पर कार्यवाही को लेकर समाज के लोग बड़ी संख्या में ठठिया थाने पहुंचे, और थाने का घेराव करते हुये आरोपी युवक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करते हुये जमकर नारेबाजी की। मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल के बीच पहुंची तिर्वा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियंका गौतम के द्वारा कार्यवाही के आश्वाशन पर आक्रोशित भीड़ का गुस्सा फिलहाल कम हुआ।

बताते चलें कि ठठिया कस्बा निवासी तवीश पुत्र गुड्डू उर्फ आमीन ने  मोबाइल से इंस्टाग्राम पर कुछ धार्मिक भावनायें भड़काने वाली पोस्ट की हैं। इसमें कुछ पोस्ट जहां धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली हैं, वहीं कस्बे के एक मंदिर की फोटो खींचने के बाद उसके ऊपर इस्लाम का झंडा भी युवक द्वारा लगाये जाने के अलावा मंदिर नहीं रहेगा, जैसे शब्द भी लिखे। उपरोक्त पोस्ट जब हिंदू समाज के लोगों के संज्ञान में आई,तो समाज के लोगों का आक्रोश चरम सीमा पर पहुंच गया।

जिसके बाद मंगलवार की देर सायं ठठिया के बिलंदापुर गांव निवासी आर्यन कटियार के साथ बड़ी संख्या में लोग विशेष समुदाय के युवक पर कार्यवाही को लेकर थाने पहुंच गये। आस पास के लोग भी मामले की जानकारी पर थाना परिसर पहुंच गये। इस बीच आक्रोशित भीड़ ने नारेबाजी जय श्री राम जैसे नारे लगाते हुये थाना परिसर को घेर लिया। मामले की सूचना पर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने लोगों से बात की, लेकिन भीड़ आरोपी पर कठोर कार्यवाही और गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात पर अड़ी रही।

मामले की सूचना पर सीओ तिर्वा प्रियंका वाजपेई भी पुलिस बल के साथ थाने पहुंची। यहां आक्रोशित भीड़ से बात की गई।

सीओ प्रियंका वाजपेयी ने आक्रोशित भीड़ को आरोपी की गिरफ्तारी और जेल भेजने का आश्वाशन देने के बाद शांत किया।

जिसके बाद धार्मिक भावनायें आहत होने से आक्रोशित भीड़ शांत होकर अपने घरों को लौटी। उपरोक्त मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। ग्रामीण आर्यन कटियार की लिखित शिकायत पर मुकदमा भी लिखने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी थी।
*श्रद्धा पूर्वक मनाई गई देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती*

खजनी गोरखपुर।देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर क्षेत्र में श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।

इस दौरान प्राइवेट कारखानों, मरम्मत की दुकानों, राजगीर कारीगरों, बिजली, वेल्डींग, बक्सा, आलमारी, लकड़ी व फर्नीचर उद्योग, व्यायामशाला
राजकीय आईटीआई खजनी
सहित विभिन्न छोटे बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों में श्रद्धापूर्वक भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।
*ब्लॉक परिसर में बीडीओ के नेतृत्व में सामुहिक स्वच्छता अभियान चला*

खजनी गोरखपुर।विकास खण्ड खजनी मुख्यालय में आज बीडीओ रमेश शुक्ला द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 की सामुहिक शपथ दिलाई गई। साथ ही इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजीव दूबे एवं सभी ग्राम पंचायत सचिवों, सफाई कर्मचारियों के द्वारा परिसर की सफाई की गई।
बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।

जिसमें ग्राम पंचायतो मे स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता का अभियान चला कर सभी ग्राम पंचायतो में साफ -सफाई एवं सफाई के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने लोगों को श्रमदान के लिए प्रेरित करने के साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, स्वच्छता के संदेश को प्रचारित एवं प्रसारित करने के लिए रैलियां निकाली जाएंगी। इस दौरान ब्लॉक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
18 सितंबर हो होने वाले चंद्र ग्रहण का भारत में कितना रहेगा असर, क्या है यह खगोलीय घटना

गोरखपुर। वैसे तो विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए अंतरिक्ष में घटित होने वाली कोई भी खगोलीय घटनाएं नई जानकारियों के साथ ही रोमांचकारी अनुभव का एहसास भी कराती ही हैं, चाहें वह ग्रहण हों या अन्य कोई खगोलीय घटनाएं, अगर हम बात करें 18 सितंबर हो होने वाले उपच्छया चंद्र ग्रहण की या 18 सितंबर की रात्रि में दिखने वाले पूर्ण चांद की जिसे सुपर फुल मून कहा जायेगा तो हम पाते हैं कि यह सब खगोलीय घटनाओं का ही परिणाम है,।


खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि 18 सितंबर को होने वाला उपछाया चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा क्योंकि इस समय भारत में सुबह का समय हो रहा होगा इस कारण से इसे देख पाना मुश्किल होगा,जबकि इस ग्रहण का प्रारम्भ समय भारतीय समयानुसार सुबह प्रातः 06 बजकर 11 मिनिट्स से आंशिक ग्रहण की समाप्ति 10 बजकर 17 मिनिट्स पर होगा जिस समय सूर्य के कारण दिन का समय हो चुका होगा जिस से इसे देख पाना मुश्किल होगा।

कैसे होता है चंद्र ग्रहण

खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि जब चंद्रमा और सूर्य के बीच में पृथ्वी आ जाती है तब चंद्र ग्रहण की घटना घटित होती है, जिस वजह से चंद्रमा की सतह पर पृथ्वी की जैसी छाया पड़ती है वैसी ही इस्थिति के कारण ग्रहण लगते हैं जैसे कि पूर्ण, आंशिक, एवम उपछाया चंद्र ग्रहण ,
प्रत्येक पूर्णिमा को क्यों नहीं लगता चंद्र ग्रहण _ खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि चंद्रमा का कक्षा तल पृथ्वी के कक्षा तल से 5 डिग्री का कोण बनाता हैं जिस कारण तीनों पिण्ड (सूर्य , पृथ्वी और चन्द्रमा) एक सीधे रेखा में नहीं आ पाते हैं , यह कभी कभार कक्षा तल में उपर नीचे से गुजर जाते हैं जिस कारण प्रत्येक पूर्णिमा को ग्रहण नहीं लगता है, जब भी यह तीनों पिण्ड एक सटीक सीधे रेखा में आते हैं तब तब ग्रहण की इस्तिथि बनती है, इस इस्तिथी को खगोल विज्ञान की भाषा में ग्रहण कहा जाता है।

18 सितंबर को होने वाला चंद्र ग्रहण कहां से दिखाई देगा 

खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि इस बार 18 सितंबर को होने बाला चंद्र ग्रहण  यूरोप, अफ्रीका, अमेरिका आदि देशों में दिखाई देगा, यह भारत में दिखाई नहीं देगा,
लेकिन निराश न हों,
खगोल विद अमर पाल सिंह ने बताया कि जब शाम को पूर्वी आकाश में चन्द्रमा उदित होगा तब भारत में एक खूबसूरत नज़ारा दिखाई देगा जिसे  सुपर मून या फूल मून कहा जायेगा, इस दौरान पृथ्वी से चन्द्रमा की दूरी 3 लाख 57 हज़ार 286 किलोमीटर होगी जो कि अपने कक्षा तल में नजदीकी बिंदु पर होगा जिसे खगोल विज्ञान की भाषा में पेरिगी कहा जाता है, चन्द्रमा की कक्षा पृथ्वी के चारों ओर अंडाकार है, जिस कारण चन्द्रमा कभी दूर और कभी पास से गुजरता है, खगोल विज्ञान की भाषा में पास वाले बिंदू को पेरीगी और दूर वाले विंदू को एपोगी कहा जाता है , जिस कारण यदि चांद पृथ्वी से अपने पास वाले बिंदू पर होता है तब यह अन्य पूर्ण चंद्र के मुकाबले 14 प्रतिशत ज्यादा बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चकमदार नज़र आता है।

बता दें कि सुपर मून शब्द सबसे पहले वैज्ञानिक रिचर्ड नोल्ले ने दिया था, इस सुपर मून को अन्य कई नामों से भी जाना जाता है जैसे सुपर फुल मून या सुपर मून या कार्न मून या हार्वेस्ट मून आदि, जिसे सम्पूर्ण भारत में देखा जा सकेगा, जिसे बिना किसी ख़ास दूरबीन या अन्य सहायक उपकरणों की सहायता से ही आप अपनी साधारण आंखों से ही अपने घर से ही देख सकते हैं , जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।
*हरनहीं चौकी प्रभारी  ने संभाला कार्यभार*

संभ्रांतजनों से जाना क्षेत्र का हाल

खजनी गोरखपुर।बांसगांव थाने की हरनहीं पुलिस चौकी के नवागत चौकी प्रभारी एसआई राकेश कुमार पांडेय ने मंगलवार 17 सितंबर को चौकी का कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने चौकी पर बुलाए गए क्षेत्र के ग्रामप्रधानों और स्थानीय संभ्रांतजनों से मिल कर कार्यक्षेत्र के समस्याओं की जानकारी ली।

औपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। महिलाओं से जुड़ी आपराधिक घटनाओं में त्वरित कार्रवाई तथा अपराधियों के साथ सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने चौकी में कार्यरत पुलिसकर्मियों से भी क्षेत्र के विवादित मामलों की जानकारी ली।
इस दौरान व्यास यादव, जंगशेर सिंह उर्फ मुन्नू सिंह, सत्येंद्र कन्नौजिया, करूणाकर मौर्या, चंद्रशेखर यादव,दीना सिंह,पंचबहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।