महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित।
बैरसिया:- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे पोषण माह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बैरसिया में पोषण जागरूकता पोषण प्रदर्शनी एवं पोषण प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पवन कुमार वांदिल जन भागीदारी समिति अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी प्राचार्या राजू तिलंते महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पंकज लाहोटी पर्यवेक्षक कमला रैकवार एवं पर्यवेक्षक जागृति गौर सहित कॉलेज स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पवन कुमार वांदिल द्वारा विधिक जागरूकता एवं सहायता के संबंध में विस्तृत से मार्गदर्शन प्रदान किया गया और पोषण एवं स्वास्थ्य के संबंध में परियोजना अधिकारी पंकज लाहोटी द्वारा जानकारी प्रदाय की गई। इस अवसर पर जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी एवं अन्य अतिथि गणों द्वारा पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं विभिन्न व्यंजनो की रेसिपी जानी। इस दौरान
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य राजू तिलंते द्वारा किया गया।
Sep 20 2024, 21:57