JSSC CGL परीक्षा से को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल मीटिंग, दिए सख्त निर्देश
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड में 21 और 22 सितंबर को होनेवाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 जो जेएसएससी के द्वारा ली जा रही है इसके सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाई लेवल मीटिंग की। कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हुई इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव गृह विभाग वंदना डाडेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता एवं जेएसएससी अध्यक्ष प्रशांत कुमार और वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी जिला के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ तौर पर यह निर्देश दिया है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के द्वारा सीजीएल परीक्षा के लिए बनाए गए एसओपी का उल्लंघन किसी भी हाल में न हो। उन्होंने यह भी कहा कि एसओपी के उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सभी जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया कि आगामी 2 दिनों तक सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास के होटल, लॉज, हॉस्टल्स, गेस्ट हाउस सहित ठहरने के सभी जगहों पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी एसओपी की प्रतियां अवश्य चिपकाएं। इन सभी संस्थानों के मालिकों को नियम-कानून के बारे में बताएं।
सीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। कहा- परीक्षा केंद्रों पर डिजिटल गैजेट्स का इस्तेमाल न हो, यह सुनिश्चित कर लें। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे पूर्णत: चालू रहें और मेन गेट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया, ताकि पेपर लीक से संबंधित कोई अफवाह न फैले। किसी भी स्तर पर चूक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Sep 20 2024, 21:28