नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर
संभल । सेवा सप्ताह परोपकार के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम में तीसरे दिन हमारे ग्रुप में वृद्धाश्रम में जाकर नि :शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया संजोग कुछ ऐसा हो गया है कि पितृ पक्ष चल रहा है जिसमें मरणोपरांत वृद्धों के नाम का दाना पानी निकालकर पंडितों व कौओं को अच्छे से अच्छा खाना खिलाते हैं पर उनके जीवित होने पर उनका तिरस्कार करते हैं और कुछ लोग वृद्धाश्रम जैसी जगह पहुँचा देते हैं ।
जहाँ बुजुर्ग स्वयं अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते हैं ,उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इसी उद्देश्य को लेकर जायन्टस ग्रुप आॅफ चन्दौसी सखी सहेली ने कैथल गेट वृद्धाश्रम में जाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया ताकि उन वृद्धों का स्वास्थ्य अच्छा रहे वह स्वस्थ रहेंगे ,तभी खुश रह पाएंगे और बुजुर्गों का हमारे ग्रुप पर आशीर्वाद बना रहेगा ।
सर्वप्रथम श्रीमती यूनिट डायरेक्टर सीमा बर्मा ब्रांच आॅफिसर श्रीमती अंजू राजपूत अध्यक्ष श्रीमती रीता बुदियाल ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर जायन्टस प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
वृद्ध आश्रम में व .ढ .ऌ .उ सम्भल की टीम -मु॰समीम जितेंद्र कुमार तेजाब श्रीवास्तव चंद्रकांत चौहान ने 55 बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही बुजुर्गों का बी॰पी व शुगर जाँच की गई जिसमें से कई बुजुर्गों का शुगर 400 से 700 के बीच आया उनको सावधानी बरतने को कहा व उचित इलाज करने का पर भी जोर दिया ।साथ ही मौसम संबंधित बीमारी बुखार पेट दर्द पेट खराब खुजली एलर्जी पैरों में दर्द) आदि से पीड़ित को दवाई व दर्द के टयूब भी दिये व खान पान पर विशेष ध्यान देने उचित सलाह दी ।ग्रुप सदस्यों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया ग्रुप द्वारा सभी बुजुर्गों को बिस्कुट दिए गए ।सरोज शर्मा दीप्ति दुबे रेखा जी द्वारा सभी बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी व बिस्कुट दिये गए ।
चिकित्सकों की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
हमारे ग्रुप के सदस्य समय -समय पर वृद्धाश्रम में जाते रहते हैं और बुजुर्गों से उनका हालचाल मालूम करते हैं और उनको भोजन कराकर वस्त्र देकर आवश्यक वस्तुओं एवं फल आदि देकर उनका सम्मान करते हैं ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रीता बुदियाल व संचालन सरोज शर्मा ने किया । सभी ने जलपान का आनंद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित यूनिट डायरेक्टर सीमा बर्मा ब्रांच आॅफिसर अंजू राजपूत अध्यक्ष रीता बुदियाल उपाध्यक्ष कंचन वाला वाष्णेय उपाध्यक्ष पुष्पा वर्मा डी ॰ओ ॰ए ॰ सरोज शर्मा .डी ॰ओ॰एफ दीप्ति दुबे अर्चना चौहान नीरू गोयल मीनू सिंह सरोज वाष्णेय रेखा शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
Sep 20 2024, 18:59