आजमगढ़ : आबादी की जमीन से जबरदस्ती रास्ता ले जाने का पीड़ित ने लगाया आरोप
दीपक भारती
लालगंज ( आजमगढ़ ) ।मार्टिंगनज तहसील क्षेत्र के फतुही ग्राम निवासी ललसु पुत्र बहरईची के जमीन से ग्राम प्रधान फतुही ने कुछ घरों के लिए खड़ंजा बचाने के लिए उसकी बाउंड्री वॉल और बाग बगीचे पेड़ बाउंड्री वॉल में लगे हैं । जो तोड़कर पेड़ को काटकर खडंजा बिछाना चाहते हैं । पीड़ित ने बरदह थाने के अलावा प्रार्थना पत्र एसडीएम मार्टिनगंज को देकर गुहार लगायी है ।
इसी क्रम में मुख्य राजस्व परिषद लखनऊ ,वन विभाग फूलपुर को और जिला अधिकारी आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र दिया है । लेकिन पीड़ित की अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है , और ग्राम प्रधान फतुही दोनों तरफ से खड़ंजा लगाकर कर बाउंड्री वॉल तोड़कर उसकी आबादी एवं चक्क की जमीन से रास्ता बनाने के लिए दबंगई कर रहे हैं । और आए दिन धमका रहे हैं कह रहे हैं कि तुम कुछ नहीं कर पाओगे मैं बीजेपी का आदमी हूं । तुम्हारे जमीन में से रास्ता बनवा कर ही रहूंगा। प्रार्थी ने बयान दिया है कि अगर मेरा कुछ हुआ तो स्वयं ग्राम प्रधान फतुही जिम्मेदार होंगे प्रभारी निरीक्षक बरदह राकेश कुमार सिंह से बात करने पता चला की जांच चल रही है । न्यायोचित कदम उठाया जाएगा ।
Sep 20 2024, 17:39