पीजी कालेज सकलडीहा में स्वच्छता पखवाड़ा में स्वयं सेवकों ने रोगों के लक्षण और उपचार की ली जानकारी
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली । जनपद के सकलडीहा पीजी कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा के आयोजन के तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने सीएचसी सकलडीहा जाकर विभिन्न संचारी एवं अन्य रोगों जिसमें इनफ्लुएंजा ,चिकनगुनिया ,डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, टाइफाइड, हेपेटाइटिस ,स्किन डिजीज इत्यादि रोगों के कारण लक्षण तथा निदान पर डॉक्टर एवं रोगियों से चर्चा की। साथ ही सीएचसी प्रभारी डॉ संजय कुमार के निर्देशन में एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया।
डॉक्टर रंजन कुमार राय ने स्वयंसेवको को संचारी रोगों के उन्मूलन के लिए विस्तार से सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दी । इस कार्यशाला में श्री श्याम लाल यादव द्वारा विषय पर प्रकाश डाला गया तथा डॉक्टर अनिल कुमार तिवारी ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए पूरे सीएचसी परिवार का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Sep 20 2024, 14:17