स्वच्छता जागरुकता के लिए बच्चों ने निकाला जुलूस
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली / डीडीयू नगररेलवे की ओर से चलाई जा रही स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने रैली निकाली। रैली के माध्यम से लोगों को जीवन में स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया।
लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रेलवे की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दो अक्तूबर तक ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों, अन्य रेल परिसरों तथा रेल कार्यालय आदि में सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। साथ ही नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी आदि के माध्मय से लोगों को जागरूक किया जाना है।
इसी क्रम में मेराथन का आयोजन किया गया। दिन में 11 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के गेट पर राम कृष्ण महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली स्टेशन परिसर से भ्रमण करते हुए डीआरएम ऑफिस होते हुए वापस स्टेशन पहुंचा। यहां यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक यादव, आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के निरीक्षक पीके रावत, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अक्षय कुमार, ज्योतिष प्रकाश, राहुल कुमार कार्यालय सहायक शशि भूषण सिंह, स्टेशन अधीक्षक द्वितीय चंद्रभूषण राय, सीएसजी एन के मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Sep 20 2024, 14:15