माइलेज, सेफ्टी और कीमत में स्विफ्ट या टियागो,कौन सी कार बेस्ट? आईए जानते हैं
डेस्क : – मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के लिए कुछ समय पहले स्विफ्ट CNG मॉडल को लॉन्च किया है. इस हैचबैक की मार्केट में सीधी भिड़ंत टाटा टियागो सीएनजी और Hyundai Grand i10 Nios जैसे हैचबैक मॉडल्स से होगी। आप भी अगर नई स्विफ्ट या फिर टियागो सीएनजी मॉडल को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले आपको कुछ जरूरी चीजों के बारे में पता होना चाहिए।
नई स्विफ्ट सीएनजी में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है और इस कार में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नेचुरली एसपिरेटेड इंजन मिलेगा। सीएनजी वेरिएंट 5700rpm पर 69bhp की पावर और 2900rpm पर 101.8Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
ये गाड़ी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगी, माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये कार एक किलोग्राम सीएनजी में 32.85 किलोमीटर तक साथ देगी।
वहीं, दूसरी तरफ टियागो के सीएनजी अवतार में 1199 सीसी इंजन मिलता है और इस कार में 1.2 लीटर नेचुरली एसपिरेटेड इंजन दिया गया है जो 6000rpm पर 72bhp की पावर और 3500rpm पर 95Nm टॉर्क जेनरेट करती है।
ये गाड़ी आपको 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में मिलेगी।मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक किलोग्राम में 26.49km तो वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ एक किलो सीएनजी में 28.06km तक का माइलेज मिलेगा।
*फीचर्स और सेफ्टी रेटिंग*
नई स्विफ्ट सीएनजी में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, 7 इंच स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. सेफ्टी के लिए इस हैचबैक में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, EBD के साथ ABS और ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी प्रोग्राम) जैसे फीचर्स मिलेंगे।
नई वाली स्विफ्ट में कंपनी ने सिंगल सीएनजी सिलेंडर दिया है जो 55 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है।2022 में आखिरी बार Global NCAP में स्विफ्ट की क्रैश टेस्टिंग हुई थी और उस वक्त इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई थी।
टियागो सीएनजी में फुल बूट स्पेस के साथ ट्वीन सीएनजी सिलेंडर मिलता है जिसकी कैपेसिटी 66 लीटर है, इस गाड़ी की खास बात यह है कि ये गाड़ी सीधे सीएनजी मोड पर भी स्टार्ट हो सकती है।
इस कार में 2 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, 7 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, रेंस सेंसिंग वाइपर्स, फॉग लैंप्स और ऑटोमेटिक हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।सेफ्टी की बात करें तो इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्टिंग में 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

डेस्क : – मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के लिए कुछ समय पहले स्विफ्ट CNG मॉडल को लॉन्च किया है. इस हैचबैक की मार्केट में सीधी भिड़ंत टाटा टियागो सीएनजी और Hyundai Grand i10 Nios जैसे हैचबैक मॉडल्स से होगी। आप भी अगर नई स्विफ्ट या फिर टियागो सीएनजी मॉडल को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले आपको कुछ जरूरी चीजों के बारे में पता होना चाहिए।

डेस्क :–लेबनान में 1000 पेजर फटने से तहलका मच गया है। इस घटना में करीब 3000 लोग घायल हो गए।खबरों के अनुसार, आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के पास थे।पेजर का इस्तेमाल आज दुनिया में बहुत कम होता है।ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर हिज्बुल्लाह इसका इस्तेमाल क्यों कर रहा था और पेजर आखिर काम करता कैसे है. साथ ही यह स्मार्ट फोन से अलग कैसे होता है।
डेस्क:– बंगाल के बीरभूम जिले में दो महिलाओं की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, दोनों महिलाएं अधेड़ उम्र की थी, जिन्हें जादू-टोना करने के शक में इतना पीटा गया कि उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों आदिवासी महिलाओं के शव मयूरेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिसराह गांव के पास एक नहर में मिले।
इसलिए पासवर्ड सेट करने के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको पासवर्ड सेट करते समय जरूर ध्यान में रखने चाहिए। सलाह दी जाती है कि ऐसा पासवर्ड रखें जिसमें संख्याओं और अपरकेस, लोअरकेस अक्षरों को मिक्स किया गया हो। इसके अलावा आप #, जैसे चिह्न का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
पाववर्ड ऐसा रखने की कोशिश करें जिनका अंदाजा लगाना कठिन हो।कुछ लोग पासवर्ड में नाम रख लेते हैं।लेकिन सामान्य नामों से बचना जरूरी है, क्योंकि इन्हें जल्दी से क्रैक किया जा सकता है. कभी भी अपना नाम, लोकेशन, डेट ऑफ बर्थ पर पासवर्ड न रखें।आसान रखने के चक्कर में आमतौर पर हम पासवर्ड रिपीट कर देते हैं, जिससे हैकिंग का खतरा हो सकता है। आपको अलग-अलग अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखना चाहिए।
डेस्क:– बता दें कि अभी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल की शुरुआत नहीं हुई है लेकिन इस फोन को सेल स्पेशल के तहत पेश किया जा रहा है। बैनर पर लिखा है कि ये फोन सबसे हल्का मिलेट्री ग्रेड फोन होगा. लॉन्च से पहले फोन के टीज़र में फोन के कई फीचर्स का पता चल गया है। मोटोरोला का दावा है कि मोटोरोला एज 50 नियो देश में पैनटोन-क्यूरेटेड कलर और वेगन लेदर फिनिश के साथ उपलब्ध होगा। इस फोन को चार कलर ऑप्शन- ग्रिसेल, लैटे, नॉटिकल ब्लू और पॉइन्सियाना में पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
डेस्क:– एसी का इस्तेमाल अब कई घरों में होने लगा है। एसी की हवा लू वाले मौसम से लेकर बरसात के सीजन में भी खूब अच्छी लगती है। खासतौर पर उमस वाले बारिश के मौसम में एसी से बहुत राहत रहती है, क्योंकि एसी कमरे की हवा की सारी नमी सोख लेती है और इस तरह रूम की सारी चिपचिपाहट गायब हो जाती है। एसी जब हमरे की हवा को सोखता है तो वह पानी बनकर आउटर पाइप के जरिए कंडेंसेट पानी बनकर निकलता है । जिनके घर में एसी है उन्होंने गौर किया होगा कि बरसात के मौसम में एसी से ज्यादा पानी टपकता है ।
कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उम्र के साथ होने लगती हैं। 40 वर्ष की उम्र के बाद शरीर कमजोर होने लगता है। ऐसे में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। बढ़ती उम्र में मांसपेशियों में दर्द, हड्डियों की समस्या, त्वचा पर झुर्रियां और झाइयां आ जाती है। महिलाओं की तरह पुरुषों को भी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन जीवनशैली, खानपान और एक्सरसाइज की आदत को अपनाकर लंबी उम्र तक स्वस्थ रह सकते हैं।
इस योगासन के अभ्यास से साइटिका की परेशानी ठीक होती है। गोमुखासन हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक है। यह योग कंधों की जकड़न, रीढ़ को लंबा करने, तनाव व चिंता कम करने और पीठ की मसल्स को मजबूत करने में मदद करता है।
Sep 20 2024, 10:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.4k