मैथन एवं पंचेत डैम का पानी छोड़े जाने के कारण बंगाल में बाढ़,3 दिनों के लिए ममता सरकार ने झारखंड से गाड़ी प्रवेश पर लगायी रोक
डीबूडीह चेकपोस्ट पर लगी गाड़ी की लम्बी कतारें, चालक खालासी परेशान
झारखण्ड डेस्क
मैथन और पंचेत डैम का पानी छोड़े जाने के कारण पश्चिम बंगाल में बाढ़ आ गयी है.जिसके कारण झारखंड से बंगाल जाने वाली गाड़ियों पर रोक लगा दी गयी है।
मैथन स्थित डीबूडीह चेकपोस्ट पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुवार शाम करीब सात बजे से झारखंड से बंगाल जा रही मालवाहक गाड़ियों को रोक दिया है।
वाहन रोके जाने के कारण दिल्ली कोलकाता लेन में वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। इस संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि वरीय अधिकारियों का आदेश है। इसलिए अगले तीन दिनों तक बड़े वाहनों को बंगाल में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा जबकि ऑफ द रिकॉर्ड पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि डीवीसी के डैमों से छोड़े गए पानी के बाद बंगाल के मेदिनीपुर के साथ पश्चिम बर्दवान में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
इस कारण इस तरह के कदम उठाए गए हैं। वाहनों के रोके जाने के कारण चेकपोस्ट के आसपास ट्रैफिक जाम लग गया है। कई जगह तो एंबुलेंस भी फंसे नजर आए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। मैथन आउटपोस्ट प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पदाधिकारी से संपर्क किया गया है। उनका कहना है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ऐसा कदम उठाया गया है।
सूचना पाकर मैथन ओपी प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी डीबूडीह चेकपोस्ट पर पहुंचे और बातचीत कर जानकारी ले रहे हैं। जाम से मालवाहक वाहनों के ड्राइवर एवं खलासी आक्रोशित हो रहे हैं।
इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक बाढ़ प्रभावित इलाके के निरीक्षण के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ममता बनर्जी यह कहती हुई दिख रही हैं कि झारखंड एवं डीवीसी के कारण पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति बनी है। इसलिए झारखंड से पश्चिम बंगाल आने वाली गाड़ियों को पश्चिम बंगाल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए तुरंत डीजीपी को निर्देश दिया गया है। उसके बाद ही पश्चिम बंगाल की पुलिस ने झारखंड से बंगाल जाने वाले वाहनों को रोका है।हालांकि स्ट्रीटबज़्ज़ इस बात की पुष्टि नहीं करता है.
ममता ने कहा यह बाढ़ मानव निर्मित है जो साजिश के तहत बंगाल को इसके चपेट में लाया गया
उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर डीवीसी बांधों की सफाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि डीवीसी मैथन और पंचेत से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि वह डीवीसी के साथ सभी संबंध तोड़ देंगी। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पाशकुड़ा में बाढ़ प्रभावित इलाकों के निरीक्षण के दौरान डीवीसी को इस मानव निर्मित बाढ़ के लिए जिम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया कि राज्य में ऐसी स्थिति पैदा करने के लिए कोई साजिश की गई है। उन्होंने कहा कि यह बारिश का पानी नहीं है। हम इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
Sep 20 2024, 10:47