महाविद्यालय में स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा की साफ सफाई का कार्य किया गया
संभल। एमजीएम पीजी कॉलेज संभल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय में स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा की साफ सफाई का कार्य किया गया। उसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसका विषय था एक कदम स्वच्छता की ओर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि हम सभी को गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करना है और सर्वप्रथम सफाई की शुरूआत अपने घर से करनी है तभी हमारा समाज और देश स्वच्छ बनेगा डॉ नदीम ने छात्र-छात्राओं से अपने गांव और नगर को साफ और स्वच्छ बनाने की अपील की ।
डॉ रितु भटनागर ने छात्र-छात्राओं को सफाई के प्रति जागरूक किया।डा नावेद अहमद खान ने छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी नेमपाल सिंह ने किया।इस कार्यक्रम में डॉक्टर फहीम अहमद डॉक्टर निरंकार सिंह प्रीति सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई।
Sep 19 2024, 19:07