21 पड़हा सोहराई जतरा समिति, दहिसोत बनहोरा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
आज मंगलवार को कमड़े पंचायत के दहिसोत बनहोरा स्थित जतरा मैदान मे 21 पड़हा सोहराई जतरा समिति द्वारा करम इन्द जतरा के उपलक्ष मे वृक्षारोपण किया गया।
21 पड़हा सोहराई जतरा समिति के लोगो का कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संतुलन को बचाए रखना है। क्योंकि प्रगति के नाम पर वृक्षों की कटान से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि महा अभियान के तहत ऐसे तमाम वृक्ष धीरे धीरे लुप्त होते जा रहे है उनको बचाना भी जरूरी है।
समिति ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को पेड़ जरूर लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति चाहे एक ही पेड़ लगाए लेकिन उसकी देखभाल जरूर करे तभी हमारा उद्देश्य सफल हो सकता है ।।
मौक़े पर कमड़े पंचायत की मुखिया नीलम तिर्की, 33 वार्ड की पार्षद पुष्पा टोप्पो, पंचायत समिति सदस्य शिल्पा कच्छप, 21 पड़हा सोहराई जतरा समिति के सदस्य पूर्व पार्षद सुनील टोप्पो, पंडरा पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील तिर्की, हटिया विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अलबिन लकड़ा, पंडरा पंचायत के प्रधान लालू खलखो, समाजसेवी व बड़े भाई संजय तिर्की, रामदेव टाना भगत, सोनू लकड़ा, जतरू तिर्की, शशि भूषण तिर्की, शशि कांत तिर्की, शौरभ खलखो, दुर्गा तिर्की, ललित उरांव, गॉडबिन तिर्की, जॉन लकड़ा, प्रवीण कुजूर, अमृत बान्दो, अनिल टोप्पो, सुनील गाड़ी, प्रीतम कुजूर एवं अन्य उपस्थित रहे।।
Sep 19 2024, 15:41