श्री राम के मुकुट पूजा के साथ रामगढ़ में रामलीला का हुआ शुरुआत
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली / चहनियांक्षेत्र के रामगढ़ गांव की 10 दिवसीय मंचित होने वाली रामलीला का मंगलवार की देर शाम को श्री रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित मुकुट पूजा के साथ सुभारम्भ हो गया क्षेत्रीय सांस्कृतिक कलाकार राजेश कुशवाहा, रोहित गुप्ता, खदेरन पांडेय, सुदामा पांडेय, सोमनाथ पांडेय द्वारा रामायण पाठ भजन कीर्तन तथा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक मुकुट पूजा किया गया लोकनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक व रामलीला समिति के संरक्षक धनंजय सिंह ने रामलीला और दशहरा पर लगने वाले विशाल मेले के सफल होने के लिए संकल्पित हुए ।
लोकनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह ने बताया कि रामगढ़ की सुप्रसिद्ध रामलीला लगभग 150 वर्षों से मनाई जा रही है। प्रत्येक वर्ष अनंत चतुर्दशी के दिन मुकुट पूजा होता है इस वर्ष नवरात्रि की शुरुआत से रामलीला मंचन व दशहरा पर बाबा कीनाराम मठ के सामने राम रावण युद्ध रावण का पुतला दहन तथा अगले दिन भारत मिलाप का मंचन कार्यक्रम होगा। शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर श्री राम जी की लीला रामचंद्रजी के जन्म से लेकर श्री राम के राजगद्दी तक चलता है विजयदशमी पर लंका दहन तथा दूसरे दिन भरत मिलाप तथा अंतिम दिन राजगद्दी के साथ रामलीला का समापन होगा।
श्री रामलीला कमेटी के व्यास सोमनाथ पांडेय ने बताया कि राम लक्ष्मण और सीता आदि प्रमुख पात्र स्थानिक ब्राह्मण है। गांव व क्षेत्र के लोग रामलीला करने में उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हैं इस अवसर पर धनंजय सिंह प्रभु नारायण सिंह,उमा सिंह, अवधेश मालिक,लुसन सिंह,गोपाल पाण्डेय,नरेंद्र सिंह, श्यामसुन्दर सिंह,प्रभुनाथ पाण्डेय,संतोष मिश्रा,रमेश फौजी,संदीप पाटिल,जय सिंह,पप्पू सिंह रामकृपाल सिंह, रिंकू यादव,ऋषिकेश यादव,मुलायम यादव,रविन्द्र सिंह,रोहित गुप्ता,अर्पित पाण्डेय,प्रफुल श्रीवास्तव,प्रदीप गुप्ता,विकास सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
Sep 19 2024, 15:06