वैलनेस प्रोग्राम के चार दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम बैच का प्रथम दिवस का शुभारम्भ
संभल । आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के चार दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम बैच का प्रथम दिवस का शुभारम्भ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम्भल में हुआ प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष अरोड़ा ने अपने उदबोधन से किया। डॉ अरोड़ा ने कहा प्रशिक्षण लेकर अपने विद्यालय में सही ढंग से क्रियान्वयन करें।
प्रशिक्षक हरेन्द्र सिंह पाल ने भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की इसके अंतर्गत समाज में व्यवहार समस्या आने पर कैसे निपटा जाए अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त करें आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रशिक्षक डॉक्टर नीरज शर्मा ने स्वस्थ बढ़ना मॉड्यूल पर चर्चा की। इसके अंतर्गत किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन पर चर्चा हुई। किशोर अवस्था में बच्चों की समस्याओं के समाधान में अध्यापकों की भूमिका पर चर्चा की गई। क्षमा सिंह ने सफाई स्वच्छता पर चर्चा की। इस अवसर पर अनिल कुमार अमजद अली सुषमा रमन सैन आदि उपस्थित रहे।
Sep 19 2024, 13:17