/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz संभल में किसी ने नहीं दिया ध्यान, ऐतिहासिक चक्की का पाट हुआ जमींदोज Sambhal
संभल में किसी ने नहीं दिया ध्यान, ऐतिहासिक चक्की का पाट हुआ जमींदोज

संभल। शहर के मुख्य बाजार की पहचान ऐतिहासिक धरोहर चक्की का पाट बुधवार की देर रात करीब 11 बजे मूसलाधार बारिश के दौरान जमींदोज हो गया। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने चक्की का पाट कब्जे में ले लिया है। साथ ही दीवार का मलबा हटवाना शुरू कराया। यह चक्की का पाट पुरातत्व विभाग की निगरानी में था। दो महीने पहले मेरठ से आई टीम ने सर्वे किया था लेकिन सर्वे से आगे कार्रवाई नहीं बढ़ी।

कई वर्ष से जर्जर दीवार पर लगे इस चक्की के पाट के गिरने का मुख्य कारण विभाग की अनदेखी रही है।नगर के सामाजिक व राजनीतिक संगठन इसके संरक्षण को लेकर मांग करते रहे हैं, लेकिन पुरातत्व विभाग की निगरानी होने के चलते जिला प्रशासन की ओर से मरम्मत नहीं कराई गई। पुरातत्व विभाग ने ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्ष पहले से दीवार जर्जर हो चुकी थी। पेड़ निकल आया था उसकी शाखाएं जितनी फैल रहीं थी उतनी ही दीवार जर्जर हो गई थी। कई बार दीवार से निकलकर ईंट भी गिर जाती थीं। मालूम हो चक्की के पाट का जिक्र संभल महात्म्य पुस्तक में किया गया है। इसमें करीब 1000 वर्ष पुराना होने का दावा किया गया है।

राजा पृथ्वीराज चौहान और कन्नौज नरेश जयचंद के किस्से से जुड़ा इसका किस्सा है। कहा जाता है कि जयचंद की सेना के योद्धा आल्हा, ऊदल और मलखान सिंह अपना वेष बदलकर नट की वेषभूषा में संयोगिता का पता लगाने संभल आए थे। इस दौरान किला हुआ करता था। जिसमें एक खिड़की थी, नट की वेषभूषा वाले आल्हा ने खिड़की से झांकने के लिए कला का प्रदर्शन करते हुए पहले वहां एक छलांग लगाकर कील ठोंकी और फिर वहां चक्की का पाट टांगा। उस समय इसकी ऊंचाई 60 फीट होने का जिक्र किया गया है।क्षतिग्रस्त हुए चक्की के पाठ को जिलाधिकारी ने सौंदर्य करण के आदेश दिए थे लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी इसका सौंदर्य करण नहीं हुआ और देर रात तेज बारिश में यह ऐतिहासिक चक्की का पाट क्षतिग्रस्त हो गया।

वैलनेस प्रोग्राम के चार दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम बैच का प्रथम दिवस का शुभारम्भ

संभल । आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के चार दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम बैच का प्रथम दिवस का शुभारम्भ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम्भल में हुआ प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष अरोड़ा ने अपने उदबोधन से किया। डॉ अरोड़ा ने कहा प्रशिक्षण लेकर अपने विद्यालय में सही ढंग से क्रियान्वयन करें।

प्रशिक्षक हरेन्द्र सिंह पाल ने भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की इसके अंतर्गत समाज में व्यवहार समस्या आने पर कैसे निपटा जाए अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त करें आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रशिक्षक डॉक्टर नीरज शर्मा ने स्वस्थ बढ़ना मॉड्यूल पर चर्चा की। इसके अंतर्गत किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन पर चर्चा हुई। किशोर अवस्था में बच्चों की समस्याओं के समाधान में अध्यापकों की भूमिका पर चर्चा की गई। क्षमा सिंह ने सफाई स्वच्छता पर चर्चा की। इस अवसर पर अनिल कुमार अमजद अली सुषमा रमन सैन आदि उपस्थित रहे।

शिक्षक अभिभावक संघ बैठक में हुई शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा

संभल । मिशन इंटरनेशनल अकेडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे मंगलवार स्कूल में अध्यापक अभिभावक परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अभिभावकों ने बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी लेने के साथ शिक्षा में सुधार को लेकर सुझाव भी दिए। वहीं शिक्षकों ने भी अभिभावकों से घर पर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही। स्कूल मे बैठक आयोजन को अभिभावकों ने सराहनीय कदम बताया। स्कूल प्रबंधक श्री मुशीर खान तरीन की अध्यक्षता में अध्यापक-अभिभावक परिषद की बैठक सम्पन्न हुई।

जिसमें अभिभावकों ने प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों, परीक्षा परिणाम के गुणवत्ता एवं सुधार पर चर्चा करते हुए सुझाव दिए। बैठक में अभिभावकों ने कक्षाध्यापक एवं विषयाध्यापकों से विद्यार्थियों की व्यक्तिगत प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए होने वाली समस्याओं पर खुलकर चर्चा की। बैठक मे प्रधानाचार्य ने अर्धवार्षिक परीक्षा की समीक्षा बैठक भी आयोजन करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चो की शैक्षणिक गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए स्कूल के विषय अध्यापको के निरंतर संपर्क मे रहकर बच्चो को एक उचित मार्ग दर्शन प्रदान करना चाहिए।

गुन्नौर तहसील क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बढ़ा बाढ़ का खतरा,जिला प्रशासन अलर्ट

संभल।पिछले कई दिनों से पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश का असर अब निचले इलाकों में दिखने लगा है, जनपद संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र में नरौरा गंगा बैराज व राजघाट पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।

इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि कुल मिलाकर हमारे यहां 36 गावँ बाढ़ से प्रभावित होते है और कुल 21 ग्राम पंचायतें है इससे पूर्व जो बाढ़ आई थी वह 2010 में आई थी जिसमें कुल 6 गाँवों में पानी आया था जो तटबंध के अंदर थे लेकिन उस समय भी कोई जनहानि नहीं हुई थी वर्तमान में जो ईसमपुर डांडा है वहां से जब पानी पीछे हट रहा है तो थोड़ा कटान हो रहा है लेकिन वहां पर जो सिंचाई विभाग है उसकी जो रात्रि गश्त है वो भी है और मिट्टी के कट्टों से वहां पर भराव कराया जा रहा है ।

जिससे कटान रुक गया है हमारे यहां 2.5 लाख क्यूसेक से अधिक पानी होने पर बाढ़ आती हैं किंतु अभी हमारे यहाँ 1.75 लाख क्यूसेक से भी कम पानी है तो अभी बाढ़ की संभावना नहीं है,लेकिन प्रशासन ने स्थिति में देखते हुए 16 बाढ़ चौकियां,13 बाढ़ शरण स्थल भी बनाए है जहां पर बिजली,पानी तथा खाने की व्यवस्था है तथा इसके साथ ही 11 बाढ़ चिकित्सा केंद्र भी बनाए गए है।

उप जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर दिव्यांग मोर्चे के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

संभल कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद रोड स्थित उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे दिव्यांग मोर्चे के कार्यकर्ता बिजली विभाग के खिलाफ दिव्यांग मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया धरना प्रदर्शन भारी तादाद में दिव्यांग रहे उपस्थित दिव्यांगों के साथ बिजली विभाग के रवैया को लेकर क्या प्रदर्शन बीते दिनों उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद नहीं हुई कोई सुनवाई।

वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने नगर पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा

संभल कूड़ा कलेक्शन ठेके में 125 कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने नगर पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा ।

सम्भल नगर पालिका परिषद द्वारा दिए गए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ठेके में करोड़ों रुपए घोटाला उजागर होने के बाद इसमें लगे कर्मचारियों की आई शमत डेढ़ महीने से नहीं दी जा रही 125 कर्मचारियों को वेतन नगर पालिका पहुंचकर कर्मचारियों ने खोला मोर्चा शहर का कूड़ा नहीं उठा तो हो सकता है बड़ा जनाक्रोश।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संभल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी राजेंद्र पेसिया से मिला

संभल ।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संभल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी राजेंद्र पेसिया से मिला और संभल की व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा की प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से जींस कारोबार को बढ़ावा देने के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग की। जिसमें कहा गया की संभल में जींस कारोबार तेजी से बढ़ रहा है जिससे रोजगार में बढ़ावा हो रहा है लेकिन अफसोस की बात है की ।

संभल में कोई ऐसी जगह नहीं है जिससे बाहर के व्यापारी आकर संभल में जींस कारोबारी का माल देख सके और ऑर्डर दे सकें इसके लिए यहां के व्यापारी को दिल्ली जाकर अपने प्रोडक्ट दिखाने पड़ते हैं जिससे काफी समय की बर्बादी होती है और परेशानी का सामना उठाना पड़ता है ।

व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने मांग की कि यहां पर कोई भी ऐसे साधन उपलब्ध नहीं है इसलिए जींस कारोबार को बढ़ावा मिले इस के लिए आप उचित कदम उठाएं जिलाधिकारी मने शीघ्र ही जींस कारोबारी की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में विधानसभा अध्यक्ष हाजी एहतेशाम अहमद। नगर अध्यक्ष नाजिम सैफी युवा नगर अध्यक्ष फुरकान वारसी व जींस व्यापारी मौजूद थे।

बप्पा का विसर्जन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया

संभल।श्री गणपति बप्पा सेवा समिति हयात नगर द्वारा बप्पा का विसर्जन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम बप्पा का पूजन किया गया फिर 8बजे बप्पा की विसर्जन यात्रा पुरानी पुलिस चौकी से प्रारंभ हुई यात्रा शिव मंदिर पर होती हुई जर्मन वाले मंदिर सेपियो बाली मस्जिद से होती हुई मैन चुंगी हयात नगर पर समापन हुई।

फिर नरोरा गंगा घाट पर जाकर विसर्जन किया गया विसर्जन यात्रा में गणेश भगवान के साथ रंग गुलाल के साथ बप्पा को विदाई दी गई एवं मशहूर हाथरस के ता से ढोल आदि रहे समिति के राकेश गुप्ता (संभाल के योगी )रवि गुप्ता हिमालय गुप्ता विभव वासू गुप्ता अमन गुप्ता गौरव गुप्ता तुषार गुप्ता अंकुर बजाज आचार्य पंडित पप्पू दिवाकर गुप्ता विपुल कुमार आदि रहे।

सम्भल में सब पर भारी अवैध खनन की ट्राली अनदेखा कर रहे अधिकारी

यूपी के जनपद सम्भल।हयात नगर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में भले ही प्रदेश के मुखिया द्वारा आदेश पारित किये का चुके है किसी भी कीमत पर अवैध खनन नही किया जाने दिया जाएगा,बावजूद इसके कुछ अधिकारियों कि मिली भगत के चलते हयातनगर थाना क्षेत्र के जगलो में अवैध खनन का काम खनन माफियाओं द्वारा लगातार बेखौफ होकर किया जा रहा है।

और ऐसा नही है कि हयातनगर थाना क्षेत्र के जगलो में हो खनन के बाद दौड़ लगा रहे यह ट्रैक्टर ट्रॉली जंगल से लेकर शहर तक किसी कार्यवाही करने वाले अधिकारियों को नज़र न आते हो लेकिन हाथ मिलाने के बाद आँखे बंद करना मजबूरी हो जाती है यही मजबूरी इन कार्यवाही करने वाले अधिकारियों के साथ भी है,वरना मजाल थोडाई न है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अधिकारी ढील छोड़ दे,बीते समय तहसीलदार की गाड़ी पर हमला बोल चालक के साथ मारपीट होने के बाद हुई सख्ती के चलते जिस तरह काम पर लगाम लगाई गई थी आखिर वह लगाम अब कैसे टूट गयी हैं।

11 दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय में 11 दिन से लापता युवक का मोर तालाब में शव मिलने से मचा हड़कंप । मृतक युवक का नाम सलीम पुत्र सागिर निवासी नई सराय आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची संभल सदर कोतवाली पुलिस और साथ में उड अनुज चौधरी मृतक सलीम के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल मृतक के भाई ने घटना की दी जानकारी

11 दिन से परिजन सलीम की कर रहे थे तलाश सलीम की गुमशुदगी की पुलिस को नहीं दी परिजनों ने सूचना तालाब में मिला सलीम नाम के युवक का शव । संभल सदर कोतवाली पुलिस ने सलीम के शव को कब्जे में लेकर भेजो पीएम के लिए संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय का मामला ।