डीएम-एसएसपी ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया संयुक्त निरीक्षण, दिए कई निर्देश*
*![]()
पटना : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा द्वारा आज फुलवारीशरीफ प्रखण्ड परिसर अवस्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का संयुक्त निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह त्रैमासिक निरीक्षण था। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा द्वारा वेयरहाउस में संधारित ईवीएम एवं वीवीपैट कक्षों का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था का ज़ायज़ा लिया गया।सुरक्षा व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार सुदृढ़ है। सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। अधिकारीद्वय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर; सहायक पुलिस अधीक्षक, फुलवारीशरीफ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना को ईवीएम वेयरहाउस के संचालन में भारत निर्वाचन आयोग के मानकों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। विदित हो कि वेयर हाउस में इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), हैदराबाद द्वारा निर्मित M3 ईवीएम एवं वीवीपैट संधारित है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार डीएम व एसएसपी द्वारा इसका नियमित निरीक्षण किया जाता है। इस अवसर पर वरीय नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग; उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना; अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पटना सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ़, अंचल अधिकारी, फुलवारीशरीफ़ एवं अन्य भी उपस्थित थे। पटना से मनीष प्रसाद


..* पटना : लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को समन भेजे जाने पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा बयान दिया है। आज पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा लालू जी और उनका पूरा परिवार नौकरी के नाम पर जमीन लेने का काम किया और जो जैसा करेगा कानून उसी हिसाब से काम करेगा। इस प्रकार से गरीबों को नौकरी देने के नाम पर जमीन लेना बहुत गलत बात है। ऐसे गरीब नौजवान है जो उनको जमीन भी दे दिया पैसे भी ले लिया और उनको नौकरी नहीं मिली। ऐसे भ्रष्टाचारी नेताओं के पास कानून का पहुंचना अनिवार्य है। जो उन्होंने काम किया है गरीबों नौजवानों के साथ अन्याय किया है। कानून उस रूप में उनको सजा देंगी। कानून सबके लिए बराबर है। अगर लालू जी और उनके परिवार के लोग यह समझते हैं कि हम बड़े ओहदे पर हैं और रहे हैं तो क्या कानून उनको छोड़ देगी। उनकी सोच गलत है। इस देश के कानून जो भी गलत करेगा जो गरीबों का खून चूसेगा उनको सजा होगी। कानून वहां जाएगी नही तो क्या इतने भ्रष्टाचार और घोटाला करने के बाद उनको गुलदस्ता भेंट किया जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद
Sep 19 2024, 12:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k