झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बीजेपी पर निशाना, कहा ‘कल से बीजेपी के लोग हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर बाटने निकलेंगे, इनसे सतर्क रहिएगा’
डेस्क: विधानसभा चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही सियासत के गलियारे में हलचल शुरु हो चुकी है। कल से भाजपा वाले गांव व पंचायत का भ्रमण करेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड के धेनुकडीह मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कहा कि ‘ये लोग हिन्दू-मुस्लिम, आदिवासी गैर-आदिवासी के नाम पर लोगों को बांटने का काम करेंगे। इनसे सतर्क रहिएगा।’
हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि बीजेपी वालों के झांसे में आने की जरूरत नहीं है। यह संताल में बंगाल बिहार की बात करेंगे। इसमें फंसने की जरूरत नहीं है। झारखंड में गरीब गुरबा की सरकार है और बनेगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को जामताड़ा जिले की 101 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसकी लागत 9025.64 लाख रुपये है। वहीं, 30403.64 लाख की 174 योजनाओं का उद्घाटन किया।
इस दौरान 2,63,734 लाभुकों में 30,628 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण किया। दुमका जिले के लिए 12 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसकी लागत 95.24 करोड़ रुपये है।
Sep 19 2024, 10:39