शिक्षक अभिभावक संघ बैठक में हुई शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा
संभल । मिशन इंटरनेशनल अकेडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे मंगलवार स्कूल में अध्यापक अभिभावक परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अभिभावकों ने बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी लेने के साथ शिक्षा में सुधार को लेकर सुझाव भी दिए। वहीं शिक्षकों ने भी अभिभावकों से घर पर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही। स्कूल मे बैठक आयोजन को अभिभावकों ने सराहनीय कदम बताया। स्कूल प्रबंधक श्री मुशीर खान तरीन की अध्यक्षता में अध्यापक-अभिभावक परिषद की बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमें अभिभावकों ने प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों, परीक्षा परिणाम के गुणवत्ता एवं सुधार पर चर्चा करते हुए सुझाव दिए। बैठक में अभिभावकों ने कक्षाध्यापक एवं विषयाध्यापकों से विद्यार्थियों की व्यक्तिगत प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए होने वाली समस्याओं पर खुलकर चर्चा की। बैठक मे प्रधानाचार्य ने अर्धवार्षिक परीक्षा की समीक्षा बैठक भी आयोजन करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चो की शैक्षणिक गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए स्कूल के विषय अध्यापको के निरंतर संपर्क मे रहकर बच्चो को एक उचित मार्ग दर्शन प्रदान करना चाहिए।
Sep 18 2024, 20:00