आजमगढ़ : ईद मिलादुन्नबी और विश्वकर्मा पूजा पर फूलपुर नगर में कराया गया फॉगिंग
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । सामाजिक संगठन जेड.एफ.एम द्वारा ईद मिलादुन्नबी और विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर फॉगिंग का कार्य कराया गया । इस दौरान कार्यकतार्ओं ने पर्चा बाटकर कर साफ सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया ।
संगठन लगातार पिछले कई हफ्तों से फॉगिंग का कार्य करता आ रहा है, इसी कड़ी में सोमवार की शाम नगर पंचायत फूलपुर के विभिन्न वार्डों में मच्छर जनित रोगों के बचाव को लेकर फूलपुर नगर पंचायत के वार्डों कि नालियों और जलजमाव कूड़ा करकट वाले स्थानों पर संस्था के संस्थापक जीशान अहमद खान के निदेर्शानिर्देशन में फॉगिंग/मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया गया ।
नगर पंचायत फूलपुर के विभिन्न वार्डों में फॉगिंग किए जाने से नगर निवासियों को मच्छरों से राहत मिल रही है । वही फॉगिंग और दवा छिड़काव के दौरान जेड.एफ.एम के पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं ने लोगों को पर्चा बाटकर नगर की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । वर्षा ऋतु में मच्छरों का प्रकोप न बढ़े और डेंगू मलेरिया के चपेट में लोग न आए इसके लिए नगर निवासियों को खुद आगे आना होगा, और सफाई व्यवस्था में बढ़-कर कर भाग लेना होगा नगर पंचायत के प्रशासन के निदेर्शानुसार ही कूड़े का निस्तारण करें । सफाई कर्मियों का पूरा सहयोग करें । सामाजिक संगठन के इस कार्य का लोगों ने सराहना किया है ।
इस मौके पर संगठन के पदाधिकारीगण कार्य में लग रहे। जिसमें प्रमुख रूप से, प्रवक्ता रफीक फूलपुरी, प्रतिनिधि डंपी तिवारी, उपाध्यक्ष राहुल कुमार आंचल, विधानसभा अध्यक्ष मदनलाल, समस्त नगर पंचायत सभासदगण कार्यालय प्रभारी सूरज यादव, एडवोकेट आफताब आलम, सुफियान अहमद, राजकुमार, संदीप, साकिब सिद्दीकी, फहीम आजमी,अयान मिर्जा, धर्मेंद्र अरमान सलमानी, अब्दुल्लाह शेख, रमेश, महेंद्र प्रधान, श्रीनाथ मास्टर, आलोक,भारत, रेखा देवी, आदि लोग उपस्थित रहे ।
Sep 18 2024, 19:50