गुन्नौर तहसील क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बढ़ा बाढ़ का खतरा,जिला प्रशासन अलर्ट
संभल।पिछले कई दिनों से पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश का असर अब निचले इलाकों में दिखने लगा है, जनपद संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र में नरौरा गंगा बैराज व राजघाट पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।
इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि कुल मिलाकर हमारे यहां 36 गावँ बाढ़ से प्रभावित होते है और कुल 21 ग्राम पंचायतें है इससे पूर्व जो बाढ़ आई थी वह 2010 में आई थी जिसमें कुल 6 गाँवों में पानी आया था जो तटबंध के अंदर थे लेकिन उस समय भी कोई जनहानि नहीं हुई थी वर्तमान में जो ईसमपुर डांडा है वहां से जब पानी पीछे हट रहा है तो थोड़ा कटान हो रहा है लेकिन वहां पर जो सिंचाई विभाग है उसकी जो रात्रि गश्त है वो भी है और मिट्टी के कट्टों से वहां पर भराव कराया जा रहा है ।
जिससे कटान रुक गया है हमारे यहां 2.5 लाख क्यूसेक से अधिक पानी होने पर बाढ़ आती हैं किंतु अभी हमारे यहाँ 1.75 लाख क्यूसेक से भी कम पानी है तो अभी बाढ़ की संभावना नहीं है,लेकिन प्रशासन ने स्थिति में देखते हुए 16 बाढ़ चौकियां,13 बाढ़ शरण स्थल भी बनाए है जहां पर बिजली,पानी तथा खाने की व्यवस्था है तथा इसके साथ ही 11 बाढ़ चिकित्सा केंद्र भी बनाए गए है।
Sep 18 2024, 17:38