रांची डोरंडा के अभिषेक रवि का भुवनेश्वर के इंजीनियरिंग कॉलेज में संदेहास्पद मौत, पिता का सपना था बेटा इंजीनियर बनेगा जो सपना ही रह गया
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : राजधानी रांची के डोरंडा स्थित रविदास मोहल्ला में रहने वाले पिता अनूप चंद्राराम जो पेशे से शिक्षक है। इस शिक्षक पिता का सपना था कि बेटा हमारा इंजीनियर बनेगा इसी सपने को लिए वह 10 सितंबर को उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित आईटीआर इंजीनियरिंग कॉलेज में बेटा का दाखिला कराते हैं। लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि उनका बेटा फिर उनके पास लौट कर कभी नहीं आएगा। आएगी तो उसकी मौत की खबर।
मध्यम परिवार के अनूप चंद्र राम अपने बेटे अभिषेक रवि को इंजीनियर बनाने के लिए 10 सितंबर को भुवनेश्वर के आईटीआर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला कराते है। यह सपना लिए घर वापस आते हैं कि उनका बेटा इंजीनियर बनकर उनके परिवार का सहारा बनेगा। महज दो दिन के बाद ही खबर आता है कि उनका बेटा नही रहा। जब हमने इस मामले को जानने के लिए उनके घर गए तो परिवार वालो ने इसे रैगिंग और हत्या का मामला बताया।
अभिषेक रवि के पिता ने हमें बताया कि उन्हें कॉलेज की तरफ से 13 सितंबर को फोन कर बताया जाता है कि उनका बेटा सीढ़ियों से गिर गया। और कुछ ही घंटे के बाद फिर फोन आता है कि आपका बेटा अब नहीं रहा। उन्होंने कहा कि हम लोग कॉलेज गए और वहां देखने के बाद यह प्रतीत हुआ कि मेरा बेटा गिरा नहीं बल्कि उसे गिरा दिया गया है।
कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अभिषेक रवि की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई है। वही जब हमने उसकी बहन से बात की तो बहन ने बताया कि अभिषेक रवि चौथे तल्ले में रहता था और उसकी खून पांचवें तल्ले तक थी वहीं उसके दरवाजे की कुंडी भी टूटी हुई थी और रूम के अंदर दीवारों पर खरोच जैसा निशान भी था। उसके शरीर पर कई निशान थे वही हाथऔर बैक बोन भी टूटा हुआ था। बहन ने बताया कि इन सारी परिस्थितियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी सीढ़ियों से गिरने से मौत नहीं हुई बल्कि उसे मारा गया है। अभी तक इन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दिया गया है इसके लिए कहा गया की 10 दिन के बाद आप लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिया जाएगा।
बता दे कि इस घटना के बाद कांग्रेस केंद्रीय महासचिव अजय नाथ शाहदेव भी उनके परिवार वालों से मिलने गए। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मिलने गए इस दौरान उन्होंने कहा कि इसकी जांच जरूर होनी चाहिए जरूरत पड़े तो हम उड़ीसा तक जाएंगे। वही इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी स्वत संज्ञान लेते हुए अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया कि इस घटना की जांच निष्पक्षता पूर्वक होनी चाहिए। परिवार वालों का कहना है कि सीबीआई से इसकी जांच होनी चाहिए।
अब देखने वाली बात यह होगी कि अभिषेक रवि की मौत की जांच कब शुरू होती है और जांच में क्या कुछ निकल के सामने आता है। या इन माननीय का आश्वासन सिर्फ आश्वासन ही रह जाता है।
Sep 18 2024, 16:25