/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz उ.प्र स्वर्णकार संघ के प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूजा-अर्चना कर दीर्घायु होने की कामना की Chandauli
उ.प्र स्वर्णकार संघ के प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूजा-अर्चना कर दीर्घायु होने की कामना की

श्रीप्रकाश यादव,चंदौली /वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ता और नेता बड़े ही उत्साह के साथ पीएम मोदी का बर्थडे मना रहे हैं. बीजेपी दफ्तर में जन्मदिन के मौके पर जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं और कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

*74 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 74 साल के हो चुके हैं. प्रधानमंत्री के 74 वें जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ता बड़े ही उत्साह के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. वही सुड़िया स्थित विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी के मंदिर में वाराणसी के सांसद व अपने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर व्यवसाई बंधुओ ने भगवान गणेश जी से प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु होने की कामना की, व्यावसायि बंधुओं के साथ उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंबी उम्र की कामना के लिए विशेष पूजन किया।
चंदौली सांसद ने पूर्व मंत्री व सांसद पर लगाया गंभीर आरोप

श्रीप्रकाश यादव,चंदौली। सपा के चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी जान पर खतरा बताते हुए डा. पांडेय की तरह की जेड या वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है।

सपा सांसद ने सीएम को लिखा है कि आपकी न्याय प्रक्रिया में समानता का भाव दृष्टिगत होने की अपेक्षा प्रदेश की जनता को है। लोकसभा चुनाव में हार चुके जनप्रतिनिधि को अभी तक पूर्व की भांति जनपद के अधिकारियों की ओर से प्रोटोकाल व सुरक्षा प्रदान की जाती है। उन्हें हर थाने से बार्डर टू बार्डर थानेदार द्वारा पूर्व की भांति प्रोटोकाल दी जाती है। वहीं वर्तमान में जीते सांसद को जनपद में सुरक्षा देने में विसंगतियां पैदा की जाती हैं। आरोप लगाया कि पूर्व सांसद द्वारा आज भी सरकारी कार्यालयों का उपयोग करना, सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप करना और शासन सत्ता का दबाव बनाकर नियम के विरूद्ध कार्य कराना जारी है।

क्षेत्र की जनता को पता चलना चाहिए कि हमारे पूर्व सांसद किन माफियाओं से खतरा है, जिसके कारण उन्हें जेड या वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाती है, जबकि क्षेत्र के सारे बाहुबली, माफिया व जनप्रतिनिधि उनके साथ चलते हैं। जितना खतरा उन्हें हैं, उससे ज्यादा खतरा वर्तमान में मेरे ऊपर है। सपा सांसद ने पूर्व सांसद की भांति जेड एंड वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
30 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी देकर विधायक  ने किया सम्मानित


श्रीप्रकाश यादव,चन्दौली। विकास खण्ड बरहनी में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2023 - 24 के लाभार्थियों को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने 30 लाभार्थियों को चाभी वितरण किया। विधायक सुशील सिंह ने लाभार्थियों को उनके पूर्ण आवासों की चाभीयों व आवास पूर्णता प्रमाण पत्र के साथ मिठाई देकर सम्मानित किया।
इस दौरान विधायक सुशील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2024 तक आर्थिक रूप से हर कमजोर व्यक्ति को हम पक्का मकान देंगे वह बात सच साबित हुई।

सुशील सिंह ने कहा मोदी है तो गारंटी है वह जो कहते हैं वह करते हैं। इस मौके पर बीडीओ चंद्रभान उपाध्याय, एडीओ पंचायत प्रेम चन्द्र, एडीओ समाज कल्याण सुरेन्द्र बिन्द, आईएसबी मनोज त्रिपाठी, सियालाल यादव, रवीन्द्र त्रिपाठी, अशोक चौहान, इन्द्रजीत बिन्द, दिव्य प्रकाश नागवंशी, अरुण सिंह, पवन, जनसेवक सोनू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कैथी में देर रात तक हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्तिमय प्रस्तुति

श्रीप्रकाश यादव,चंदौली / चहनियां, पूरा सोनहुला कैथी स्थित गांव में मंगलवार की शाम को विश्वकर्मा पूजनोत्सव के बाद देर रात तक दूर दराज से आये कलाकारों ने भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कलाकारों की प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे । सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात रही ।

   कैथी स्थित गांव में विगत 22 वर्ष से श्री श्री विश्वकर्मा पूजनोत्सव समिति द्वारा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन होता आ रहा है । इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजनोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । वाराणसी से मां सरस्वती अम्बे म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों चन्द्र मोहन,मस्ताना,पिंकी,सुरेश,आनन्द आदि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ जो देर रात तक चलता रहा । आयोजक कार्यक्रम के अध्यक्ष सुजीत विश्वकर्मा व प्रमुख मार्गदर्शक दिनेश मोदनवाल ने कलाकारों व अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । देर रात को आरती,हवन पूजन हुआ ।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव, पूर्व प्रधान रामजी मोदनवाल,शिवम विश्वकर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता,जितेंद्र विश्वकर्मा,नीरज विश्वकर्मा,सूरज ,सुनिल,अंकित,शिवम,शुभम आदि लोग उपस्थित रहे ।
निर्जला के हत्यारो को पकड़ने में लगा  90 दिन

श्रीप्रकाश यादव

चंदोली। जनपद की पुलिस ने नौगढ़ क्षेत्र की 12 वर्षीय निर्जला के हत्यारे को पकड़ने में 90 दिन बाद सफलता पाई। जमुना चौकीदार के झोपड़ी के पास बीते 17 जून को शव बरामद हुआ था।

परिजन के शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले को दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी रही।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश चंदौली पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाई लगातार जारी हैजिसके क्रम में नौगढ़ थाने की पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 12 वर्षीय निर्जला की हत्या में वांछित राजनाथ पुत्र नखडू उम्र 40 वर्ष नि0 विनायकपुर और रीना देवी पत्नी चन्द्रिका उम्र 38 वर्ष नि0 मलेवर कठार थाना स्थानीय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।


बताते चलें कि दिनांक 16/17.06.2024 की रात्रि रीना देवी पत्नी चन्द्रिका अपनी दो लड़कियो व पड़ोस के देवर धीरज की लड़की निर्जला उम्र करीब 12 वर्ष को लेकर पड़ोस के गांव विनायकपुर नाँच देखने गयी थी, उसके देवर की बेटी निर्जला घर वापस नहीं आयी जब कि रीना अपनी दो पुत्रियों व धीरज की बेटी के साथ अपने घर वापस आ गयी।

दिनांक 17.06.24 की सुबह निर्जला का शव जमुना चौकीदार के झोपड़ी के पास पाया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302 अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनावरण हेतु सर्विलांस, एस.ओ.जी, क्राईम ब्रांच व थाना की टीमें गठित कर सघन प्रयास किया जा रहा था ।

पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि रीना देवी पत्नी चन्द्रिका व विनायकपुर गांव के निवासी राजनाथ का अवैध प्रेम प्रसंग था जिसके बारे में निर्जला जान गयी थी और रीना व राजनाथ को इस बात का डर था कि कही वह घर वालो से ना बता दें इसलिए रीना व राजनाथ द्वारा निर्जला की हत्या करने की साजिश रची गयी। उन्होनें साजिश के तहत निर्जला की हत्या कर दी और हत्या करने के बाद घटना को दूसरा रूप देने के लिए मृतका के कपड़े को अस्त व्यस्त कर दिया। घटना के पश्चात राजनाथ द्वारा रीना को फोन कर घटना बताई गयी और राजनाथ द्वारा रीना को चुपचाप घर जाने हेतु कहा गया तत्पश्चात रीना अपनी बच्चियो को लेकर घर चली गयी और निर्जला के बारे में उसके घर व किसी को नहीं बताया गया।
पितृपक्ष का आरम्भ, जाने पितरों के लिए क्यों जरूरी है श्राद्ध

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /भारतीय शास्त्रों में ऐसा माना जाता है कि पितृगण पितृपक्ष में पृथ्वी पर आते हैं और 16 दिनों तक पृथ्वी पर रहने के बाद अपने लोक लौट जाते हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि पितृपक्ष के दौरान पितृ अपने परिजनों के आस-पास रहते हैं इसलिए इन दिनों कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे पितृ गण नाराज हों। पितरों को खुश रखने के लिए पितृपक्ष में कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
पितृपक्ष के दौरान ब्राह्मण, जामाता, भांजा, गुरु, नाती को भोजन कराना चाहिए। इससे पितृगण अत्यंत प्रसन्न होते हैं। इस दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, जैसे कि ब्राह्मणों को भोजन करवाते समय भोजन का पात्र दोनों हाथों से पकड़कर लाना चाहिए अन्यथा भोजन का अंश राक्षस ग्रहण कर लेते हैं। ऐसे में ब्राह्मणों द्वारा अन्न ग्रहण करने के बाद भी पितृगण भोजन का अंश ग्रहण नहीं

पितृपक्ष में द्वार पर आने वाले किसी भी जीव-जंतुओं को मारना नहीं चाहिए, बल्कि उनके योग्य भोजन का प्रबंध कर उन्हें खिलाना चाहिए। हर दिन घर में भोजन बनने के बाद एक हिस्सा निकालकर गाय, कुत्ता को खिलाना चाहिए ।पितृपक्ष के दौरान शाम के समय घर के द्वार पर एक दीपक जरूर जलाएं और पितृगणों का ध्यान करें। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, जिस तिथि को जिसके पूर्वज गमन करते हैं, उसी तिथि को उनका श्राद्ध करना चाहिए। श्राद्ध पक्ष में पितरों को जल देने और उनकी मृत्यु तिथि पर श्राद्ध करने से व्यक्ति के समस्त मनोरथ पूर्ण होते हैं।

पितरों के श्राद्ध के लिए तिथि

जिन लोगों को अपने परिजनों की मृत्यु की तिथि ज्ञात नहीं होती, उनके लिए पितृ पक्ष में कुछ विशेष तिथियां भी निर्धारित की गई हैं, जिस दिन वे पितरों के निमित्त श्राद्ध कर सकते हैं। आश्विन कृष्ण प्रतिपदा: इस तिथि को नाना-नानी के श्राद्ध के लिए सही बताया गया है। इस तिथि को श्राद्ध करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है। यदि नाना-नानी के परिवार में कोई श्राद्ध करने वाला न हो और उनकी मृत्यु तिथि याद न हो, तो आप इस दिन उनका श्राद्ध कर सकते हैं।
पंचमी: जिनकी मृत्यु अविवाहित स्थिति में हुई हो, उनका श्राद्ध इस तिथि को किया जाना चाहिए।
नवमी: सौभाग्यवती यानि पति के रहते ही जिनकी मृत्यु हो गई हो, उन स्त्रियों का श्राद्ध नवमी को किया जाता है। यह तिथि माता के श्राद्ध के लिए भी उत्तम मानी गई है। इसलिए इसे मातृनवमी भी कहते हैं। मान्यता है कि इस तिथि पर श्राद्ध कर्म करने से कुल की सभी दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध हो जाता है।
एकादशी और द्वादशी: एकादशी में वैष्णव संन्यासी का श्राद्ध करते हैं। अर्थात् इस तिथि को उन लोगों का श्राद्ध किए जाने का विधान है, जिन्होंने संन्यास लिया हो।

चतुर्दशी: इस तिथि में शस्त्र, आत्म-हत्या, विष और दुर्घटना यानि जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो उनका श्राद्ध किया जाता है जबकि बच्चों का श्राद्ध कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को करने के लिए कहा गया है।
सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या: किसी कारण से पितृपक्ष की अन्य तिथियों पर पितरों का श्राद्ध करने से चूक गए हैं या पितरों की तिथि याद नहीं है, तो इस तिथि पर सभी पितरों का श्राद्ध किया जा सकता है।
शास्त्र अनुसार, इस दिन श्राद्ध करने से कुल के सभी पितरों का श्राद्ध हो जाता है। यही नहीं जिनका मरने पर संस्कार नहीं हुआ हो, उनका भी अमावस्या तिथि को ही श्राद्ध करना चाहिए। बाकी तो जिनकी जो तिथि हो, श्राद्ध पक्ष में उसी तिथि पर श्राद्ध करना चाहिए। यह उचित भी है। पिंडदान करने के लिए सफेद या पीले वस्त्र ही धारण करें। जो इस प्रकार श्राद्धादि कर्म संपन्न करते हैं, वे समस्त मनोरथों को प्राप्त करते हैं और अनंत काल तक स्वर्ग का उपयोग करते हैं।
चंदौली के डॉ. धनंजय सिंह दोबारा बने प्रदेश अध्यक्ष
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । उत्तर प्रदेश प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज एसोसिएशन की रविवार को लखनऊ के एक होटल में हुई बैठक हुई, जिसमे सभी के सर्वसम्मति से चंदौली निवासी डॉ. धनंजय सिंह को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। बैठक में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में धर्मेंद्र गुप्ता को एक बार फिर महासचिव और जय सिंह को ट्रेजरार की जिम्मेदारी सौंपी गई।

उपाध्यक्ष पद पर प्रताप सिंह मलिक, डॉ. गायत्री सिंह, तारा देवी, सुधीर सिंह, डॉ. विवेक यादव और संदीप गोयल को चुना गया। इसी तरह नीरज शर्मा और सुमित शर्मा सचिव चुने गये।इसके अलावा सर्वसम्मति से 11 कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव किया गया। नई कार्यकारिणी के गठन के बाद प्राइवेट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेजों की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की रणनीति बनाई गई। तय किया गया कि जल्द ही एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल विभागीय उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर एक-एक समस्या से अवगत कराएगा।
*सीएम योगी काशी कोतवाल बाबा कालभैरव का किया दर्शन-पूजन, लिया आशीर्वाद*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन किया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव से आशीर्वाद मांगा। वहीं लोकमंगल की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। वहीं मंगलवार की सुबह काशी कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

सीएम, पीएम के जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। वहीं बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन और जलाभिषेक करेंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था काफी चाक-चौबंद है।

बारिश से रिहायशी गिरा, कच्चा मकान गृहस्थी का सारा सामान मलबे में दबा

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / चहनियां, बलुआ थाना क्षेत्र के टाण्डाकला में मंगलवार की भोर से हो रहे लगातार बारिश से नन्दलाल पासवान का कच्चा गिर गया । परिजन उस समय बगल के मकान में थे ।

टाण्डाकला में नन्दलाल पासवान किसान है । भोर से ही हो रही लगातार बारिश से इनका मकान गिर गया । बारिश में कच्चा मकान के कारण परिजन बगल वाले मकान में रुके हुए थे । मकान अचानक भरभरा कर गिर गया । जिसमे रखा घर गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया । लेखपाल ने पहुचकर रिपोर्ट लगाया । बाढ़ का दौरा करने पहुँचे उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने क्षतिग्रस्त मकान का मुयायना भी किया तथा पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।

नगर पालिका ईओ से मिले सपाई, बोले, सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे, बजबजा रही नालियां, कब होगी सफाई

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। पीडीडीयू नगर पालिका क्षेत्र के तमाम समस्याओं को लेकर मंगलवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार से मिला।

इस दौरान पत्रक सौंपकर नगर में सड़कों पर गड्ढे, गंदगी आदि की समस्या उठाई। सपाइयों मे सफाई कराने व सड़कों को दुरूस्त कराने की मांग की। चेताया कि यदि समस्याएं दूर नहीं हुईं तो नगर पालिका कार्यालय के गेट पर धरना दिया जाएगा।

नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों तमाम समस्याएं उत्पन्न हो गई। इसको लेकर मंगलवार को विधानसभा महासचिव सुदामा यादव के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधि मंडल ईओ से मिलकर पत्रक सौंपा। इस दौरान इन्होंने कहा कि नवरात्रि व दुर्गा पूजा को देखते हुए नगर की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम किया जाए।

नगर में साफ सफाई की स्थिति बहुत दयनीय है। नालियां सिल्ट से पटकर बजबजा रही है। सफाई कर्मी व सफाई नायक कुछ मोहल्ले को छोड़कर कहीं अता-पता नहीं रहता। जिससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।नगर पालिका के प्रत्येक मोहल्ले में मरम्मत के अभाव में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है।

हाई मार्क्स वर्षों से खराब पड़ा हुआ है। कैथापुर मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब है। आवागमन करते समय अक्सर नगरवासी गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान ने कहा कि अलीनगर जीटी रोड से बड़ी नहर तक मुख्य मार्ग में अनगिनत गड्ढे बन चुके हैं। नगर के प्रत्येक वार्डों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है।

काली महल से चतुभुजपुर व जायसवाल स्कूल से कैथापुर मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब है। अलीनगर में लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन के पास अमृत योजना के तहत बनी पानी टंकी 3 वर्ष से शो पीस बना हुआ है। जिससे पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर जलकल अभियंता से संपर्क किया गया तो बताया कि अभी पालिका को हैंडोवर नहीं हुआ है।

जबकि जल निगम वाराणसी नगरी से संपर्क किया गया तो बताया कि यह पानी टंकी 2023 में ही पालिका मुगलसराय को हैंडोवर कर दिया गया है। इसकी जांच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। पत्रक सौंपने वालों में पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, पूर्व सभासद राजाराम सोनकर, सोनू चौहान, बिनय यादव डब्बू, संतोष तिवारी,मु रसूद सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।