जयराम महतो की पार्टी में महासंग्राम ! टूटी पार्टी , संजय मेहता ने बनाया अलग दल, और कई नाराज
झारखंड डेस्क
रांची.जयराम महतो की पार्टी टूट गयी.उनके साथ आंदोलन के साथी संजय मेहता ने अलग पार्टी बना ली! उनके पार्टी का नाम JBKSS हैजयराम महतो की सभा में भीड़ ज्यादा जुटी तो गुमान भी सातवें आसमान पर चढ़ गया. उनके साथियों का यही आरोप है. पार्टी में सभी अपने अपने हित साधने लगे!जिसके कारण कई उनके साथी जयराम महतो से नाराज चल रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है की जिस मुद्दा और जिस मकसद से आंदोलन शुरू की गयी इसमें सब की सहभागिता है! लेकिन हाइजेक एक आदमी ने कर लिया. पार्टी में भी उसी की चलती है. इस लिए कुछ उनके मज़बूत साथी ने किनारा धरना शुरू कर दिया!
जिसके कारण विधानसभा चुनाव में अभी कुछ ही समय बाकी रह गया है, मगर जयराम महतो की पार्टी जेकेएलएम में भूचाल मचा हुआ है. झारखंडी हितो की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाली जेकेएलएम के अंदर नेता अपना अपना हित साधने में लगे है.
आलम ये है कि जयराम महतो के जेकेएलएम के नेता अब पार्टी से टूटकर अपनी अलग पार्टी बना रहे है. जेकेएलएम के प्रमुख नेता रहे संजय मेहता अब पार्टी से अलग हो गए है.संजय मेहता ने जयराम का साथ छोड़कर अपनी ‘झारखण्ड बचाओ क्रांति सेना समिति’ बना ली है.
संजय मेहता ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी पार्टी की जानकारी दी. इसके साथ ही संजय मेहता ने साफ किया कि वो कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे. मगर वो ऐसे नौजवानो को राजनीति में आने का अवसर देंगे जो शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा लेकर राज्य की सेवा करना चाहते है.
संजय मेहता ने भी संगठन का नाम ‘JBKSS’ रखा :
संजय मेहता ने अपनी पार्टी का नाम भी जेबीकेएसएस रखा है.इसपर सवाल पूछे जाने पर संजय मेहता ने कहा कि हमसब झारखण्ड बचाने के लिए ही क्रांति कर रहे थे, मगर हमारी सेना डीरेल हो गयी.उन्होंने कहा कि झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति एक पंजीकृत संस्था है। पूर्व की जेबीकेएसएस एक गैर पंजीकृत संस्था थी.
झारखंड को नीतियों के सहारे ही समाधान दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जयराम का जेबीकेएसएस अब एक सिंडिकेट में बदल गया है.
अपनी पार्टी बिखरने के बाद जयराम महतो ने रांची की सभा की रद्द
अपनी पार्टी बिखरने के बाद जयराम महतो ने रांची के अनगड़ा, चतरा के इटखोरी और रांची के मांडर में होने वाले अपनी जनसभाओं को स्थगित कर दिया. हालांकि जयराम महतो ने सभाओ के स्थगन के पीछे बारिश को कारण बताया है। जयराम महतो 17/18 और 19 सितंबर को इन तीनो स्थानों पर सभा करने वाले थे. मगर उससे पहले ही संजय मेहता ने पार्टी से अलग होकर जयराम की जेकेएलएम को बड़ा झटका दे दिया है.
Sep 18 2024, 14:52