गणेश विसर्जन के लिए प्रदेश की संस्कारधानी राजनांदगांव में आज झांकी निकाली जा रही है। इसको लेकर समितियों सहित लोगों में भारी उत्साह है। शहर में सभी समितियों की ओर से झांकी निकाली जा रही है। इसमें करीब 40 झांकियां निकलने को तैयार है।
शहर की प्रमुख समितियां, जिसमें त्रिशंग मंडल ब्रह्माणपारा, महावीर मंडल, गोलबाजार, बस स्टैंड, सदर गणेश उत्सव समिति, बाल गणेश उत्सव समिति की ओर झांकियां निकालने की तैयारी पूरी हो गई है। झांकियां मानव मंदिर चौक पहुंच चुकी है। यहां से जिला प्रशासन ने रूट मैप तैयार किया है। झांकियां मानव मंदिर चौक से भारतमाता चौक, कामठीलाइन, रामदीन चौक से गंजपारा में समाप्त होगी।
आयोजन समिति के सदस्य शुभम शुक्ला ने बताया कि राजनांदगांव में आज निकलने वाली झांकियां ही रायपुर में शामिल होने आएगी। इसके लिए रायपुर की समितियों के सदस्य राजनांदगांव पहुंच चुके है और झांकियों का चयन करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि उनकी समिति ने इस बार रामजन्मभूमि को प्रदर्शित करती झांकी बनाई है, जिसका चयन रायपुर में निकलने वाली झांकी के लिए कर लिया गया है।
राजधानी में झांकी को लेकर तैयारी पूरी
वहीं राजधानी रायपुर में 19 सितंबर को गणेश झांकी का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आईं गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ महादेव घाट, खारून नदी में किया जाएगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक इस आयोजन को देखने के लिए जुटेंगे। गणेश झांकी के लिए रायपुर पुलिस ने रोड मैप जारी किया है।
झांकियों के साथ गणेश प्रतिमाओं का कारवां शाम से ही राठौर चौक पर एकत्रित होना शुरू हो जाएगा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए महादेव घाट पहुंचेगा। समारोह के दौरान राठौर चौक, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदर बाजार और कंकाली तालाब जैसे मुख्य मार्गों से झांकियां गुजरेंगी। महादेव घाट विसर्जन स्थल से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन पश्चात वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग–भाठागांव-भाटागांव चौक-रिंग रोड-1 होकर होगा।

बलौदाबाजार- कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को आज फिर राहत नहीं मिली. न्यायिक रिमांड कोर्ट ने फिर 30 सितंबर तक न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है. बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था. आज रिमांड खत्म होने पर फिर सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने 30 सितंबर तक उनकी रिमांड बढ़ा दी है.
राजनांदगांव- गणेश झांकी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। झांकी को लेकर समितियों समेत लोगों में भारी उत्साह है। झांकी को लेकर सभी तैयारी समितियों ने पूरी कर ली है। राजनांदगाव में आज झांकी निकाली जा रही है। यहां सभी झांकियां निर्धारित स्थल पर पहुंच चुकी है। वहीं 19 सितंबर को राजधानी रायपुर में झांकी निकाली जाएगी। इसे लेकर समितियों की तैयारी जोरों पर है।
रायपुर- राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 दिन के कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस मौके पर पूर्व सांसद सुनील सोनी और बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव को जन्मदिन की बधाई दीं और अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती की भी शुभकामनाएं प्रकट कीं। मोदी 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर उन्होंने कहा कि इन प्रथम 100 दिनों में ही लगभग 15 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करके भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की केंद्र सरकार 2047 तक ”विकसित भारत” के लक्ष्य-पथ पर तेज रफ्तार से बढ़ रही है।
रायपुर- राज्यपाल रमेन डेका ने रायगढ़ जिले के प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों से विकास एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। राज्यपाल डेका ने जल संरक्षण एवं जल संचयन, पौधारोपण एवं पर्यावरण संवर्धन, परंपरागत एवं जैविक खेती प्रोत्साहन, टी.बी उन्मूलन, सड़क सुरक्षा आदि विषयों पर अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।
रायपुर- नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अमित कुमार पाण्डेय को छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल का सचिव नियुक्त किया है. महंत ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, अमित पांडेय कांग्रेस विधायकों से सतत संपर्क और संवाद कायम रखेंगे, मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.

रायपुर- छत्तीसगढ़ के राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह के मार्गदर्शन में आज यहां अटल नगर नया रायपुर स्थित राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में वीसी के माध्यम से रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। आयोग के सचिव डॉ सर्वेश्वर नर्रेन्द्र भुरे ने उपस्थित सभी अधिकारियों को मतदाता सूची शुद्व एवं निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले का नाम मतदाता सूची में अवश्य रूप से जोड़ा जावें। आयोग द्वारा आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए एक सटीक और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। मास्टर ट्रेनर द्वारा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा जिला स्तर के मास्टर ट्रेनरों को मतदाता सूची तैयार करने की संपूर्ण प्रक्रिया अद्यतन नियम एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
रायपुर- सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।




रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित 'मोर आवास मोर अधिकार' कार्यक्रम में अपने प्रशासनिक और राजनीतिक जीवन का एक भावुक और अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनसेवा की नई मिसाल कायम करते हुए हितग्राहियों के पांव पखारकर उनका आशीर्वाद लिया।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास में केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमार स्वामी ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्रीय मंत्री श्री कुमारस्वामी का अपने निवास में आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने श्री कुमारस्वामी को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।


Sep 17 2024, 20:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k