/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz भाजपा युवा मोर्चा यमुनापार के नेतृत्व 63 यूनिट हुआ़ रक्तदान Prayagraj
भाजपा युवा मोर्चा यमुनापार के नेतृत्व 63 यूनिट हुआ़ रक्तदान

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर यमुनापार युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधाकर पांडेय के नेतृत्व में करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 63 यूनिट रक्त दान किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्र, विशिष्ट अतिथि काशी क्षेत्र महामंत्री व यमुनापार जिला प्रभारी सुशील कुमार त्रिपाठी,काशी क्षेत्र अध्यक्ष युवा मोर्चा शैलेन्द्र मौर्य आदि रहें।

अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने किया। भाजपा प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्र ने कहा रक्तदान से बढ़कर कोई कार्य नहीं होता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान करना सेवा का सबसे अच्छा माध्यम है इससे देश में लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है। यह गौरवान्वित करने वाला पल है। रक्तदाताओं में शैलेन्द्र मौर्य,सुधाकर पांडेय,जयब्रत सिंह,राजकुमार मिश्र,रिंकू सिंह,नरेश सोनकर,विकास पांडेय आदि लोग रहे। संचालन महामंत्री जयव्रत सिंह और शिवा पांडेय ने किया,कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजकुमार मिश्रा, रिंकू सिंह,प्रीतम पांडेय नरेश सोनकर,विकास पांडेय आदि रहे

सेवा पखवाड़ा के तहत जिला प्रभारी ने सौंपी विभिन्न जिम्मेदारियां

प्रयागराज। सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे अलग-अलग कार्यों के जिम्मेदारी हेतू मंगलवार को करछना में जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में काशी क्षेत्र महामंत्री व यमुनापार जिला प्रभारी सुशील कुमार त्रिपाठी ने पदाधिकारियों को सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा "सेवा परमो धर्म:" के तहत सभी कार्यकर्ता अपनी योजना रचना बनाकर सफल आयोजन की रूप रेखा तैयार करें।

स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष जयसिंह पटेल, जिला मंत्री प्रकाश शुक्ला को 17 से 19 सितंबर, रक्तदान शिविर की जिम्मेदारी जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधाकर पांडेय 18 सितंबर से 14 सितंबर तक स्कूल एवं अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह पटेल जिला व जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, जिला मंत्री ओम प्रकाश निषाद , 23 सितंबर विधानसभा क्षेत्र में किसी एक स्थान पर अधिक उम्र की महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष अशोक पांडेय व भाजपा नेता आरती कोल, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कराने व अधिकतम सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल व जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, सचित्र प्रदर्शनी 15 दिनों तक की जिम्मेदारी जिला कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता, प्रोटोकॉल मंत्री सुरेश शुक्ला, कला, ड्राइंग, रंगोली, भाषण निबंध आज की।

जिम्मेदारी जिला महामंत्री राजेश शुक्ला व जिला मंत्री शिवराम सिंह परिहार, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक एक पेड़ मां के नाम की जिम्मेदारी महिला मोर्चा पूजा मिश्रा व शोभा द्विवेदी,सफल व्यक्तियों से मोदी जी के जीवन उद्देश्य एवं देश की प्रगति में योगदान के बारे में समाचार पत्र पत्रिकाओं में अनुरोध का लेख लिखवाने और छपवाने की जिम्मेदारी जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी व जिला सह मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्र व प्रधानमंत्री जी के कार्यों की छोटे-छोटे वीडियो व समाज में स्थापित सफल व्यक्तियों का वीडियो बनाकर नमो ऐप अपलोड करने की जिम्मेदारी जिला आईटी संयोजक सतीश विश्वकर्मा जिला सोशल मीडिया संयोजक सुभाष कनौजिया व 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमाओं के आसपास साफ सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित करने और कम से कम एक खादी उत्पाद खरीदने की जिम्मेदारी राजेश्वरी प्रसाद तिवारी और राजेश धनगर को सौंपी गई।

डीएम ने राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण व कलेक्ट्रेट के स्टाफ से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी तहसील में समय से बैठे और जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का निर्धारित समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने तहसीलदारों को तहसील व थाने की टीम के साथ समन्वय बनाकर सरकारी जमीन पर होने वाले अवैध कब्जों को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने कहा की शासन स्तर पर आईजीआरएस की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा की आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों/लम्बित सन्दर्भों का गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में प्राप्त सन्दर्भ डिफाल्टर/लम्बित की श्रेणी में नही आना चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के पश्चात उसको पोर्टल पर समय से अपलोड कराये जाने का भी निर्देश दिया है, जिससे कि निस्तारण की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 की शिकायतों के निस्तारण पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होगें।

उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि पत्थरगड्ड़ी और पैमाइश का कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण से पूरा करा ले। उन्होंने उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को राजस्व कर्मियों के कार्यों का निरंतर अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया हैै साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कमिंर्यों के विरूद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। उन्होंने फील्ड में जाकर इसकी जांच करते करने के लिए निर्देशित किया है। आपसी जमीनी विवाद से सम्बंधित झगड़े को सुलह समझौता करके सुलझाने का प्रयास किया जाये।

जिलाधिकारी ने राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किए जाने तथा जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में किसी के साथ अन्याय न होने पायें। जमीनी मामलों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा। उन्होंने आपदा विभाग से कहा दुर्घटना/हानि होने पर आपदा राहत से समय से मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी गण सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

जिला अपराध निरोधक समिति कोरांव पुलिस प्रशासन साथ अहम भूमिका

विश्वनाथ प्रताप सिंह

रत्यौरा मोड़ कोरांव प्रयागराज ,को नगर पंचायत कोरांव अंतर्गत ईद मिलाद उन नबी के पर्व पर यातायात को सुगम बनाने हेतु पुलिस प्रशासन में थाना प्रभारी निरीक्षक नितेंद्र कुमार शुक्ला के आदेश अनुसार जिला अपराध निरोधक कमेटी थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्र के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।

जिसमें इस कार्यक्रम में ड्यूटी करने वालेठ निम्नवत हैं संगम लाल जायसवाल मोहम्मद असलम संतोष कुमार जायसवाल चिदानंद मिश्र राकेश कुमार केसरी डॉ रामचंद्र लखनलाल जैसल अजय कुमार सियाराम मुकेश कुमार अंकित कुशवाहा तेज नारायण कुशवाहा उमेश कुमार एहसान अहमद खुर्शीद आलम पृथ्वीराज वर्मा अजमेर अली निसार अहमद रमाकांत सिंह रामानुज चंद्र प्रकाश सिंह धीरज कुमार पुलिस प्रशासन में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह एस आई दीपक राजपूत एस आई कृष्णा सोनी एस आई शिवानी पटेल योगेंद्र कुमार यादव गौतम यादव विनोद कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

जगत-जननी माँ आदिशक्ति ने ही इस जगत को रचाया-बसाया : राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।जगत-जननी माँ आदिशक्ति ने ही इस जगत को रचाया-बसाया है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने विजयपुर धाम मिजार्पुर में बड़ी माता आदिशक्ति के दर्शनोंपरान्त अपने साथ स्थित सभी प्रियजनों से कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री अपने प्रियजनों के साथ विजयपुर धाम पधारे थे एवं छोटी माता दुलारों एवं बड़ी माता आदिशक्ति के विधवत दर्शन-पूजन करने के उपरान्त माँ आदिशक्ति के महिमा का वर्णन किया।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस विजयपुर धाम की महत्ता यह है कि सर्वप्रथम छोटी माता दुलारों के दर्शनोंपरान्त ही बड़ी माता आदिशक्ति का दर्शन किया जाता है।तभी इस दैविक-स्थल की परिक्रमा पूर्ण होती है और इक्षित मनोकामना का फल प्राप्त होता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा जब वे छोटी माता दुलारों का दर्शन करने जा रहे थे तो सड़क मार्ग पूर्णरुप से ऊबड़-खाबड़ एवं ध्वस्तीकरण के रुप में दिखा जिसके मरम्मतीकरण हेतु सम्बन्धित मंत्री तक बात पहुँचाने को कही और साथ में यह भी कहा कि इस धाम के सौंदर्यीकरण एवं विकास हेतु वे इस बात कोा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या तक स्थानीय वरिष्ठ नेताओं द्वारा पहुँचायेंगे ताकि इस धाम का विकास विंध्याचल धाम जैसा बन सके क्योंकि विजयपुर धाम भी प्राचीन स्थलों में से एक महत्वपूर्ण धाम है जो तीन ओर पहाड़ों से एवं एक ओर कर्णावती नदी से घिरा हुआ है।

जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि माँ जगत का हर समय कल्याण करती रहती हैं एवं दुष्टों-असुरों का संहार अपने न्याय रुपी तलवार से करती रहती है।इस व्यक्तव्य पर जिला मंत्री ने एक स्वरचित कवित्य में कहा कि-जगत-जननी माँ जगदम्बे की न्याय रुपी तलवार है,जो सदा-सर्वदा दुष्टों-असुरों का करती संहार है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री ने माँ आदिशक्ति के महिमा का बखान बहुत ही बखूबी से किया है।वास्तव में माँ आदिशक्ति हर समय इस जगत का कल्याण करती रहती हैं और जिला मंत्री द्वारा इस स्थान पर उठाए गए सौंदर्यीकरण एवं चहुँमुखी विकास हेतु इन बातों को मुख्यमंत्री एवं उप-मुख्यमंत्री तक मैं पहुँचाने का भरपूर प्रयास करुँगा।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री हमेशा ही मातृभक्ति में लीन रहते हैं और माँ आदिशक्ति की कृपा से ही सदैव सत्य एवं न्याय के मार्ग का अनुशरण करते रहते हैं हमसब इस स्थल को स्वर्ग बनाने हेतु जहाँ तक हो सकेगा भरपूर प्रयास करेगें।इस मातृ-दर्शन के अवसर पर महान मातृभक्त हरिश्चंद्र तिवारी,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुतायत लोग मौजूद रहे।

माँ आदिशक्ति में ही रमा-बसा यह समूचा संसार है : राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।माँ आदिशक्ति में ही रमा-बसा यह समूचा संसार है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों एवं विजयपुर धाम गैपुरा के कुछ स्थानीय भक्तजनों के बीच माँ दुलारों छोटी माता के प्राँगण में विजयपुर धाम गैपुरा मिजार्पुर में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री अपने कुछ प्रियजनों के साथ माँ आदिशक्ति के दर्शन की अभिलाषा लिए हुए इस धाम में पधारे थे।जिला मंत्री अपने प्रियजनों के साथ माँ आदिशक्ति दुलारों छोटी माता का भव्य दर्शन-पूजन किया।ततपश्चात माँ के ही प्रांगण में उपरोक्त अभिव्यक्ति का वर्णन किया।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि माँ आदिशक्ति दुलारों छोटी माता का आज हम सभी को भव्य दर्शन प्राप्त हुआ जिसकी अभिलाषा लेकर हम सभी भक्तगण मेजा की धरती से यहाँ गैपुरा के विजयपुर धाम पधारे हैं।यहाँ पर पण्डाजनों एवं स्थानीय भक्तजनों का काफी प्यार-दुलार प्राप्त हुआ।माँ कि महिमा अपरम्पार है।माँ आदिशक्ति की कृपा से ही यह समूचा संसार चल रहा है।माँ आदिशक्ति की महिमा अद्वितीय एवं अनन्त है,माँ के कृपा से ही इस जगत में चहुँ ओर वसन्त है।जब-जब देवों एवं देवताओं पर असुरों द्वारा संकट उत्पन्न हुआ माँ आदिशक्ति ने अनन्त रुप धारण कर दुष्टों का संहार किया।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा इस धाम में हमलोग पधार कर एवं माँ भगवती दुलारों छोटी माता का दर्शन कर स्वयं में हर्ष-उत्साह सहित गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा माँ आदिशक्ति की महिमा का वर्णन बहुत ही सुसज्जित भाषा एवं सरलतम ढंग से किया गया।वास्तव में यह समूचा संसार ही माँ आदिशक्ति की कृपा से ही चालयमान है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री की प्रेरणा से ही हमसभी को आज माँ भगवती दुलारों छोटी माता का दर्शन प्राप्त हुआ।जिला मंत्री माँ आदिशक्ति के बहुत ही बड़े उपासक हैं और माँ के ही कृपा पर जिला मंत्री सदैव सत्य एवं न्याय मार्ग का अनुशरण करते हैं।इस मार्मिक माँ आदिशक्ति के महिमा के वर्णन के समय श्याम सुन्दर पण्डा,मातृभक्त हरिश्चंद्र तिवारी,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल,स्थानीय भक्तजन दीना नाथ माली,शम्भूनाथ शर्मा,आशेन्द्र बहादुर सिंह,मिश्री लाल सरोज,अमृत लाल,श्रीराम विश्वकर्मा एवं मोती लाल गुप्ता सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

नाव पलटने से नदी की धारा में फंसे सभी 12 व्यक्तियों को एनडीआरएफ ने बचाया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। मंगलवार को ग्राम-धरमपुर उर्फ घुरवा परगना सिकन्दरा थाना-थरवई तहसील फूलपुर जनपद प्रयागराज के गंगा नदी के कछारी क्षेत्र में 12 व्यक्ति मछली पकड़ने गये थे। अतिवृष्टि एवं तेज हवाओं के कारण लगभग 10.30 बजे उनकी नाव तेज लहरों में फंस कर पलट गयी और वह लोग नदी की धारा में फंस गये। 

उक्त घटना की सूचना प्राप्त होते ही एन0डी0आर0एफ0 टीम के प्रभारी, अनिल कुमार तथा तपन मिश्र, उप जिलाधिकारी फूलपुर को मौके पर बचाव कार्य हेतु भेजा गया। एन0डी0आर0एफ0 तथा राजस्व विभाग की तत्परता से उक्त सभी 12 व्यक्तियों को सकुशल बचा लिया गया। जिनको प्राथमिक उपचार के उपरांत स्वस्थ्य होने की दशा में घर भेजा दिया गया। जिनका विवरण निम्नवत् है:-

1. छंगू पुत्र रामकिशोर, ग्रा0 पैगम्बरपुर

2. अजयपाल पुत्र शीतल, ग्रा पैगम्बरपुर

3. सदाशिव पुत्र अमृतलाल, ग्रा0 माधवपुर

4. सुभाष पुत्र शीतल ग्रा0 पैगम्बरपुर।

5. राजकुमार पुत्र राजाराम, ग्रा0 पैगम्बरपुर

6. विजय पुत्र जवाहिर, ग्रा0 पैगम्बरपुर

7. विजय पुत्र मित्तल ग्रा0 पैगम्बरपुर

8. छोटू पुत्र खिचडीलाल, ग्रा0 शिवगढ़।

9. कलाऊ पुत्र रामकिशोर, ग्रा0 पैगम्बरपुर।

10. अवधेश पुत्र मुदल, ग्रा0 पैगम्बरपुर।

11. समशेर बहादुर पुत्र मुदल, ग्रा0 पैगम्बरपुर।

12. महेश कुमार पुत्र रामलखन ग्रा0 पैगम्बरपुर।

विदुप अग्रहरी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिरसा में जाकर मृतकों के परिवार में शोक संवेदना व्यक्त किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज,सिरसा । मेजा तहसील के अंतर्गत सिरसा में विदुप अग्रहरी ने मृतकों के घर पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया सर्वप्रथम सुशील केसरी के घर जाकर सुशील केसरी की पत्नी ज्योति केसरी की मृत्यु पर शोक प्रगट किया उसके बाद रामकृष्ण जयसवाल के छोटे भाई हीरालाल की मृत्यु पर तत् पश्चात् मनोहर पांडेय पूर्व सभासद सिरसा नगर पंचायत के पिता कृपा शंकर पांडेय (मास्टर ) की मृत्यु पर अफसोस जताते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की ।

बोले मास्टर साहब बहुत अच्छे व्यक्ति थे उनके परिवार को शांतूना देते हुए वहां के लोगों से कहा कि मैं आप लोगों की बीच आजीवन सेवा करता रहूंगा आप ही लोगों के बीच में पला बढ़ा हुआ हूं यह जीवन आप लोगों के लिए है मैं आजीवन आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगा समाज की सेवा करता रहूंगा शोक संवेदना के इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह , मंडल प्रभारी ठाकुर कृष्ण राज सिंह , रतन केसरी , ननका सेठ , लखन केसरी , सौरभ केसरी , चंद्र प्रकाश केसरी तथा सुशील कुमार केसरी नगर पंचायत सिरसा तथा सिरसा के बहुत सारे लोग उपस्थित रहे ।

किसानों का उत्पीड़न नहीं करने दूंगा जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

मेजा, प्रयागराज।मेजा तहसील अंतर्गत कई गांव में भारतीय किसान यूनियन भानू की सदस्यता अभियान चला ।

ग्राम सभा बद्दीहा के संदीप शुक्ला को भारतीय किसान यूनियन (भानू) जिला मंत्री प्रयागराज बनाया गया और विशाल शुक्ला को तहसील उपाध्यक्ष मेजा बनाया गया तथा सर्वेश सिंह ग्राम सभा लोहरा को ब्लाक उपाध्यक्ष मेजा बनाया गया ।

शारदीय नवरात्र के लिए मूर्ति बनाने में जुटे मूर्तिकार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

मेजा, प्रयागराज। शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों को सजाने, संवारने और आराधना करने के लिए दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। पंडालों में दुर्गा मूर्ति स्थापित करने के लिए लोग मूर्ति तलाशना शुरू कर दिए हैं। मूर्तियों को कारीगर भी अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। वही अगर देखा जाए तो कलाकारी काफी कबीले तारीफ है प्रयागराज के मेजा के क्षेत्रीय मूर्तिकार विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि वह मेजारोड उरुवा के मध्य कोटहा गांव (मिजार्पुर रोड) के पास जय मां दुर्गा मूर्ति में अपने बेटे रजनीश विश्वकर्मा के साथ 25 वर्षों से मूर्ति बना रहे हैं।

बताया कि तीन से 4 माह पहले से हम लोग अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हर वर्ष मूर्ति बनाने और बेचने का काम करते हैं। इस वर्ष भी मूर्ति बना रहे हैं। कई आॅर्डर मिले हैं। इस बार 50 से अधिक मूर्ति बनाई है। जिसमे लक्ष्मी, गणेश और दुर्गा जी की मूर्ति अभी बनाई जा रही है। जिसमें 4फीट से लेकर 7फीट तक की मूर्तियां बनाई गई हैं। वही देखा जाय तो मेजा में कई बाहर देशों से आए कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करने में पीछे नहीं है उसी कड़ी में बात करे क्षेत्रीय कलाकारों की वो भी बाहर से आए कलाकारों को पीछे छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते । जय मां मूर्ति कला पर सजी मां दुर्गा को प्रतिमाएं खुद ही लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रही है ।

18 को नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि पर पूजन और भंडारा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । श्रीमठ बांघबरी पीठाधिश्वर महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया की अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि पर बाघम्बरी मठ में 18 सितंबर को बड़ा कार्यक्रम होगा। इस दौरान महंत की समाधि पर 100 से अधिक ब्राह्मण वैदिक मंत्रों से पूजन व अभिषेक करेंगे, इसके बाद उनके नाम पर भंडारे का आयोजन होगा। हिन्दी तिथि के हिसाब से उनकी पुण्यतिथि अश्वनी कृष्णपक्ष के पहले दिन होगी। ऐसे में उनकी पुण्यतिथि इस बार 18 सितंबर को पड़ रही है।