/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz माँ आदिशक्ति में ही रमा-बसा यह समूचा संसार है : राजेश तिवारी Prayagraj
माँ आदिशक्ति में ही रमा-बसा यह समूचा संसार है : राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।माँ आदिशक्ति में ही रमा-बसा यह समूचा संसार है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों एवं विजयपुर धाम गैपुरा के कुछ स्थानीय भक्तजनों के बीच माँ दुलारों छोटी माता के प्राँगण में विजयपुर धाम गैपुरा मिजार्पुर में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री अपने कुछ प्रियजनों के साथ माँ आदिशक्ति के दर्शन की अभिलाषा लिए हुए इस धाम में पधारे थे।जिला मंत्री अपने प्रियजनों के साथ माँ आदिशक्ति दुलारों छोटी माता का भव्य दर्शन-पूजन किया।ततपश्चात माँ के ही प्रांगण में उपरोक्त अभिव्यक्ति का वर्णन किया।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि माँ आदिशक्ति दुलारों छोटी माता का आज हम सभी को भव्य दर्शन प्राप्त हुआ जिसकी अभिलाषा लेकर हम सभी भक्तगण मेजा की धरती से यहाँ गैपुरा के विजयपुर धाम पधारे हैं।यहाँ पर पण्डाजनों एवं स्थानीय भक्तजनों का काफी प्यार-दुलार प्राप्त हुआ।माँ कि महिमा अपरम्पार है।माँ आदिशक्ति की कृपा से ही यह समूचा संसार चल रहा है।माँ आदिशक्ति की महिमा अद्वितीय एवं अनन्त है,माँ के कृपा से ही इस जगत में चहुँ ओर वसन्त है।जब-जब देवों एवं देवताओं पर असुरों द्वारा संकट उत्पन्न हुआ माँ आदिशक्ति ने अनन्त रुप धारण कर दुष्टों का संहार किया।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा इस धाम में हमलोग पधार कर एवं माँ भगवती दुलारों छोटी माता का दर्शन कर स्वयं में हर्ष-उत्साह सहित गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा माँ आदिशक्ति की महिमा का वर्णन बहुत ही सुसज्जित भाषा एवं सरलतम ढंग से किया गया।वास्तव में यह समूचा संसार ही माँ आदिशक्ति की कृपा से ही चालयमान है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री की प्रेरणा से ही हमसभी को आज माँ भगवती दुलारों छोटी माता का दर्शन प्राप्त हुआ।जिला मंत्री माँ आदिशक्ति के बहुत ही बड़े उपासक हैं और माँ के ही कृपा पर जिला मंत्री सदैव सत्य एवं न्याय मार्ग का अनुशरण करते हैं।इस मार्मिक माँ आदिशक्ति के महिमा के वर्णन के समय श्याम सुन्दर पण्डा,मातृभक्त हरिश्चंद्र तिवारी,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल,स्थानीय भक्तजन दीना नाथ माली,शम्भूनाथ शर्मा,आशेन्द्र बहादुर सिंह,मिश्री लाल सरोज,अमृत लाल,श्रीराम विश्वकर्मा एवं मोती लाल गुप्ता सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

नाव पलटने से नदी की धारा में फंसे सभी 12 व्यक्तियों को एनडीआरएफ ने बचाया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। मंगलवार को ग्राम-धरमपुर उर्फ घुरवा परगना सिकन्दरा थाना-थरवई तहसील फूलपुर जनपद प्रयागराज के गंगा नदी के कछारी क्षेत्र में 12 व्यक्ति मछली पकड़ने गये थे। अतिवृष्टि एवं तेज हवाओं के कारण लगभग 10.30 बजे उनकी नाव तेज लहरों में फंस कर पलट गयी और वह लोग नदी की धारा में फंस गये। 

उक्त घटना की सूचना प्राप्त होते ही एन0डी0आर0एफ0 टीम के प्रभारी, अनिल कुमार तथा तपन मिश्र, उप जिलाधिकारी फूलपुर को मौके पर बचाव कार्य हेतु भेजा गया। एन0डी0आर0एफ0 तथा राजस्व विभाग की तत्परता से उक्त सभी 12 व्यक्तियों को सकुशल बचा लिया गया। जिनको प्राथमिक उपचार के उपरांत स्वस्थ्य होने की दशा में घर भेजा दिया गया। जिनका विवरण निम्नवत् है:-

1. छंगू पुत्र रामकिशोर, ग्रा0 पैगम्बरपुर

2. अजयपाल पुत्र शीतल, ग्रा पैगम्बरपुर

3. सदाशिव पुत्र अमृतलाल, ग्रा0 माधवपुर

4. सुभाष पुत्र शीतल ग्रा0 पैगम्बरपुर।

5. राजकुमार पुत्र राजाराम, ग्रा0 पैगम्बरपुर

6. विजय पुत्र जवाहिर, ग्रा0 पैगम्बरपुर

7. विजय पुत्र मित्तल ग्रा0 पैगम्बरपुर

8. छोटू पुत्र खिचडीलाल, ग्रा0 शिवगढ़।

9. कलाऊ पुत्र रामकिशोर, ग्रा0 पैगम्बरपुर।

10. अवधेश पुत्र मुदल, ग्रा0 पैगम्बरपुर।

11. समशेर बहादुर पुत्र मुदल, ग्रा0 पैगम्बरपुर।

12. महेश कुमार पुत्र रामलखन ग्रा0 पैगम्बरपुर।

विदुप अग्रहरी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिरसा में जाकर मृतकों के परिवार में शोक संवेदना व्यक्त किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज,सिरसा । मेजा तहसील के अंतर्गत सिरसा में विदुप अग्रहरी ने मृतकों के घर पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया सर्वप्रथम सुशील केसरी के घर जाकर सुशील केसरी की पत्नी ज्योति केसरी की मृत्यु पर शोक प्रगट किया उसके बाद रामकृष्ण जयसवाल के छोटे भाई हीरालाल की मृत्यु पर तत् पश्चात् मनोहर पांडेय पूर्व सभासद सिरसा नगर पंचायत के पिता कृपा शंकर पांडेय (मास्टर ) की मृत्यु पर अफसोस जताते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की ।

बोले मास्टर साहब बहुत अच्छे व्यक्ति थे उनके परिवार को शांतूना देते हुए वहां के लोगों से कहा कि मैं आप लोगों की बीच आजीवन सेवा करता रहूंगा आप ही लोगों के बीच में पला बढ़ा हुआ हूं यह जीवन आप लोगों के लिए है मैं आजीवन आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगा समाज की सेवा करता रहूंगा शोक संवेदना के इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह , मंडल प्रभारी ठाकुर कृष्ण राज सिंह , रतन केसरी , ननका सेठ , लखन केसरी , सौरभ केसरी , चंद्र प्रकाश केसरी तथा सुशील कुमार केसरी नगर पंचायत सिरसा तथा सिरसा के बहुत सारे लोग उपस्थित रहे ।

किसानों का उत्पीड़न नहीं करने दूंगा जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

मेजा, प्रयागराज।मेजा तहसील अंतर्गत कई गांव में भारतीय किसान यूनियन भानू की सदस्यता अभियान चला ।

ग्राम सभा बद्दीहा के संदीप शुक्ला को भारतीय किसान यूनियन (भानू) जिला मंत्री प्रयागराज बनाया गया और विशाल शुक्ला को तहसील उपाध्यक्ष मेजा बनाया गया तथा सर्वेश सिंह ग्राम सभा लोहरा को ब्लाक उपाध्यक्ष मेजा बनाया गया ।

शारदीय नवरात्र के लिए मूर्ति बनाने में जुटे मूर्तिकार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

मेजा, प्रयागराज। शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों को सजाने, संवारने और आराधना करने के लिए दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। पंडालों में दुर्गा मूर्ति स्थापित करने के लिए लोग मूर्ति तलाशना शुरू कर दिए हैं। मूर्तियों को कारीगर भी अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। वही अगर देखा जाए तो कलाकारी काफी कबीले तारीफ है प्रयागराज के मेजा के क्षेत्रीय मूर्तिकार विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि वह मेजारोड उरुवा के मध्य कोटहा गांव (मिजार्पुर रोड) के पास जय मां दुर्गा मूर्ति में अपने बेटे रजनीश विश्वकर्मा के साथ 25 वर्षों से मूर्ति बना रहे हैं।

बताया कि तीन से 4 माह पहले से हम लोग अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हर वर्ष मूर्ति बनाने और बेचने का काम करते हैं। इस वर्ष भी मूर्ति बना रहे हैं। कई आॅर्डर मिले हैं। इस बार 50 से अधिक मूर्ति बनाई है। जिसमे लक्ष्मी, गणेश और दुर्गा जी की मूर्ति अभी बनाई जा रही है। जिसमें 4फीट से लेकर 7फीट तक की मूर्तियां बनाई गई हैं। वही देखा जाय तो मेजा में कई बाहर देशों से आए कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करने में पीछे नहीं है उसी कड़ी में बात करे क्षेत्रीय कलाकारों की वो भी बाहर से आए कलाकारों को पीछे छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते । जय मां मूर्ति कला पर सजी मां दुर्गा को प्रतिमाएं खुद ही लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रही है ।

18 को नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि पर पूजन और भंडारा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । श्रीमठ बांघबरी पीठाधिश्वर महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया की अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि पर बाघम्बरी मठ में 18 सितंबर को बड़ा कार्यक्रम होगा। इस दौरान महंत की समाधि पर 100 से अधिक ब्राह्मण वैदिक मंत्रों से पूजन व अभिषेक करेंगे, इसके बाद उनके नाम पर भंडारे का आयोजन होगा। हिन्दी तिथि के हिसाब से उनकी पुण्यतिथि अश्वनी कृष्णपक्ष के पहले दिन होगी। ऐसे में उनकी पुण्यतिथि इस बार 18 सितंबर को पड़ रही है।

एनडीआरएफ की टीम के द्वारा बाढ़ में फसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। 11 एन डी आर एफ, वाराणसी की टीमें श्री मनोज कुमार शर्मा , उप-महानिरीक्षक के दिशा -निर्देशन में आपदा प्रबंधन, एवं बाढ़ बचाव राहत कार्य हेतु प्रयागराज में एक टीम 11 ङ की तैनाती की गई है।

पिछले तीन -चार दिनों से लगातार गंगा एवं यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रयागराज गंगा एवं यमुना नदी के तटीय इलाकों में जल जमाव होने के कारण इन क्षेत्रों में में बाढ़ की स्थिति बन गई है ।

बाढ़ बचाव एवं राहत के क्रम में आज दिनांक 16 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम 11ह्य के निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम के द्वारा गंगा एवं यमुना नदी में बोट के माध्यम से बक्शी बांध से लेकर छोटा बघाड़ा, दरियाबाद, सलोरी बांध,बड़ा बघाड़ा गोविंदपुर, तेलियरगंज, रसूलाबाद घाट , बेली कछार , राजापुर और फाफामऊ तक इन क्षेत्रों में टीम के द्वारा निगरानी किया गया एवं इस दौरान घरों में बाढ़ का पानी अधिक हो जाने के कारण वहां से स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान तथा एक नीलगाय रसूलाबाद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे होने की सूचना पर तत्काल उसे पानी से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर एन.डी.आर. एफ. टीम के द्वारा पहुंचाया गया ।

विकसित भारत, सशक्त भारत, निपुण भारत के निर्माण में किसान भाईयों की अहम भागीदारी: विधायक

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। पं0 गोविन्द वल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान झूँसी प्रयागराज में उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम अन्तर्गत मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम त्वरित मक्का विकास योजनान्तर्गत वर्कशाप सेमिनार खरीफ तिलहन गोष्ठी 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक, गुरु प्रसाद मौर्य फाफामऊ प्रयागराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। एस0पी0 श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक, किशोर कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, मुकेश कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, सुरेश प्रताप सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रयागराज, कृषि वैज्ञानिक, डा0 योगेश श्रीवास्तव, डा0 मदनसेन सिंह, सुआट्स, नैनी तथा कुल भाष्कर आश्रम डिग्री कालेज से डा0 मनीष कुमार सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

एस0पी0 श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया गया कि श्री अन्न के महत्व को देखते हुए वर्ष 2023 में अन्तर्राष्टीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया था। बदलती जलवायु चुनौतियों का मुकाबला करने के लिये श्री अन्न की खेती फायदेमन्द है, क्योंकि ये सूखा बाढ़ जैसी परिस्थितियों में भी उग जाती है। किसान भाईयों को स्वीट कार्न, बेबी कार्न एवं पाप कार्न की खेती कर लाभ लेना चाहिए, क्योंकि मक्का एक ऐसी फसल है जोकि सभी सीजन में उगायी जा सकती है।

डा0 मदनसेन सिंह वैज्ञानिक, शुआट्स नैनी, प्रयागराज द्वारा बताया गया कि मिट्टी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण फसलों में पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में मौजूद नहीं हैं, जिससे जनमानस की रोग प्रतिरोधक क्षमता घटी है, इसका समाधान सिर्फ श्री अन्न का सेवन है। श्री अन्न कम समय म,ें कम पानी में उगने वाली फसल है। वर्तमान समय में रासायनिक खाद का प्रयोग करने से मिट्टी कमजोर हो गयी है इसलिये खेतों में सड़ी हुई गोबर की खाद का प्रयोग करने से भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी तथा भूमि शोधन एवं बीज शोधन करने से आपकी फसल रोगमुक्त तथा मिट्टी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एवं उत्पादन भी अच्छा होगा। कृषकों को अधिक उत्पादन करने के लिये वैज्ञानिक ढंग से खेती करने की अवश्यकता पर बल दिया गया। डा0 योगेश श्रीवास्तव ने श्री अन्न की खेती पर बल देते हुए कम लागत में अधिकतम लाभदायक फसल बताया।

विधायक, श्री गुरु प्रसाद मौर्य फाफामऊ द्वारा बताया गया कि कृषक देश की रीढ़ की हड्डी की तरह है। यदि रीढ़ कमजोर होगी तो हमारा देश कमजोर होगा। किसान भाई श्री अन्न की खेती करके न केवल अपना स्वास्थ्य सही कर सकते हैं, बल्कि एक मजबूत देश बनाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत, सशक्त भारत, निपुण भारत का संकल्प लिया है जो बिना किसानों की भागीदारी के पूरा नहीं हो सकता है। इसलिये किसान भाई ज्यादा से ज्यादा श्री अन्न की खेती कर प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करें।

कुलभाष्कर आश्रम डिग्री कालेज से आये डा0 मनीष कुमार सिंह कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि देश में डायबिटीज रोगियों की संख्या बढ़ गयी है, उसका कारण है कि हम चावल गेहूँ से ग्लूकोज के रुप में तुरन्त ऊर्जा पाते हैं इससे डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है वहीं दूसरी ओर श्री अन्न की फसलें ग्लूकोज को धीरे-धीरे ऊर्जा के रुप में परिवर्तित करती हैं। सरसों की पंक्तिवार बुवाई करके प्रति इकाई क्षेत्रफल से प्रति इकाई समय में अधिकतम उत्पादन लेने की बात बतायी गयी।

किशोर कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, प्रयागराज ने बताया गया कि श्री अन्न के प्रचार-प्रसार एवं खेती हेतु इस वित्तीय वर्ष में पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से पूरे जनपद में नि:शुल्क श्री अन्न का मिनीकिट वितरित किया गया। किसानों भाईयों से अपील किया कि श्री अन्न की खेती कर लोकप्रिय बनाये। वर्तमान सीजन में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि गोष्ठी की सार्थकता तब है यहॉं से प्राप्त ज्ञान को कृषक उसको जमीनी स्तर पर उतारे।अन्त में डा0 मुकेश कुमार, जिला रक्षा कृषि अधिकारी, प्रयागराज द्वारा उपस्थित सभी अगन्तुकों का अभार व्यक्त किया गया।

केन्द्रीय मंत्री ने शिल्प ग्राम के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। केन्द्रीय वस्त्र मंत्री, भारत सरकार गिरिराज सिंह ने राकेश सचान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग, उ0प्र0 एवं राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 विजय लक्ष्मी गौतम के साथ विकास आयुक्त ( हस्तशिल्प) कार्यालय, भारत सरकार के तत्वाधान में उद्यमिता विकास संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा बनाये गये शिल्प ग्राम (क्राफ्ट टूरिज्म विलेज- मूंज शिल्प) महेवा नैनी के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वहां पर लगायी गयी प्रदर्शनी में विभिन्न स्टॉलोें का अवलोकन करते हुए कारीगरों से उसके विषय में जानकारी प्राप्त की और उनके द्वारा बनाये गये उत्पादों की सराहना करते हुए कारीगरों का मनोबल बढ़ाया। मंत्री ने कहा कि मूंज शिल्प को पर्यटन से जोड़ने की दिशा में यह एक अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कोई न कोई कला तथा कारीगरी छुपी होती है, अच्छा माहौल एवं अवसर प्राप्त होने पर वह अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करता है।

उन्होंने कहा कि कला/कारीगरी को बढ़ावा देने के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी एवं वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार लगातार प्रयासरत है। मंत्री ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी के आयोजन से मंूज कारीगरों की कला को आगे बढ़ाने तथा उनको आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे। विभिन्न जिलों के, विभिन्न तरह के मूंज उत्पाद लगाकर निश्चित ही सरकार इस योजना के माध्यम से हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने और उनको विकास के पथ पर अग्रसित करने के लिए यह प्रदर्शनी कारगर साबित होगी। प्रदर्शनी में विभिन्न जनपदों से आये हुए बुनकरों द्वारा प्रदर्शनी में लगभग 40 स्टॉल लगाये गये थे।

मंत्रीगणों के द्वारा प्रदर्शनी में आये हुए स्कूली बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी करायी गयी। टूरिज्म विलेज महेवा, प्रयागराज में यमुनानदी के तट पर स्थित, टोकरी बनाने की जादुई कला, शिल्प का निवास स्थान है। मूंज सरपत (जंगली घास) का नरम बाहरी छिल्का है, जिसे वर्ष में एक बार अक्टूबर-नवम्बर के महीने में काटा जाता है और बल्ला के रूप में संग्रहीत कर उत्पाद तैयार किए जाते है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत व सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बारहवफात का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव।प्रयागराज। पूरे दुनियां में मनाया जाने वाला जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार क्षेत्र में खुशी के साथ मनाया गया।कोरांव में भी नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाकों में भी पर्व मनाया गया। जुलूस की शक्ल में नारे तकबीर अल्लाहु अकबार नारे रिसापत या रसूल्लुला के नारे लगे। हर जगह फातेहा दर्द लंगर के आयोजन हुए।

नगर कोरांव में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकले दोपहर जुलूस में पूर्व चेयरमैन गोपाल जी,पूर्व चेयरमैन रमेश चंद्र सोनी,सभासद मोहम्मद यूसुफ,चेयरमैन ओम प्रकाश केसरी सहित हुसैनी ब्राह्मण राजू चौबे,शहादत अली,महताब खान, सफात अली,राजेश पांडे,सहित तमाम आम नागरिक गणमान्य हिंदू मुस्लिम वर्ग के लोग शामिल रहें। शांति व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी कोरांव नितेंद्र कुमार शुक्ल,अतिरिक्त इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह,सहित तमाम पुलिस बल महिला पुरुष कार्यक्रम को अंजाम दिलाए।