झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन,रांची की स्थायी समिति पुनर्गठित
रांची :झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, रांची के क्षेत्रीय कार्यालय, थाना-पाडा, पाकुड में दिनांक 15. सितम्बर 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से एसोसिएशन के संस्थापक सदस्यों की एक बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष मो. मकसूद आलम के द्वारा आहूत की गई थी ।उक्त बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष मो. मकसूद आलम के द्वारा किया गया ।
उक्त बैठक में संस्थापक सदस्यों के द्वारा एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीकांत झा के निधन से रिक्त पडे पद एवं पूर्व कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार केसरी के द्वारा किसी अन्य जिलास्तरीय संगठन के अध्यक्ष के पद पर आरुढ होने के कारण रिक्त पड़े कोषाध्यक्ष के पद के लिए प्रदेश के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के पद के साथ स्थायी समिति का विस्तार एवं पुर्नगठन किया गया।
एसोसिएशन के दिशा - दशा के साथ एसोसिएशन को सशक्त बनाने के लिए के अनेकानेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
एसोसिएशन के प्रारंभ से सात स्थायी सदस्य थे, वर्तमान एसोसिएशन के समर्पित व कर्मठ सदस्य को स्थायी समिति में स्थान दिया गया ।
स्थायी सदस्य जो बैठक में उपस्थित थे । एक सदस्य के बाहर प्रवास के कारण अनुपस्थित थे । मो. मकसूद आलम ,रामरंजन कुमार सिंह ,श्री समीर कुमार दूबे,श्री नरसिंह महतो, श्री विपिन कुमार सिंह
श्री शशिकांत गुप्ता,श्री साइमन मैथ्यू एस्लै,श्रीमती सुषमा सिंह
श्रीमती कुमारी बिनीता,श्री गब्रियल मुर्मू,श्री नकुल मंडल नये स्थायी सदस्य बनाये गए
सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए। मो. मकसूद आलम जी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरसिंह महतो को बनाने की घोषणा की गई । साथ ही प्रदेश स्थायी समिति का गठन किया गया।
संरक्षक-श्री बिजय कुमार,रांची
अध्यक्ष-श्री नरसिंह महतो, गोड्डा
उपाध्यक्ष- मो. मकसूद आलम, धनबाद । महासचिव-रामरंजन कुमार सिंह, पाकुड
कोषाध्यक्ष-श्री शशिकांत गुप्ता-पौडैयाहाट,गोड्डा
सहसचिव-श्री बिपीन कुमार सिंह-दुमका,संगठन सचिव-श्री गब्रियल मुर्मू-पाकुड ,संगठन सह सचिव-श्री नकुल मंडल-हजारीबाग,अंकेक्षक-श्री साइमन मैथ्यू एस्लै-पलामू
मिडिया प्रभारी-अधिवक्ता श्रीमती सुषमा सिंह-लोहरदगा
को सर्वसम्मति से किया गया ।उक्त नव निर्वाचित समिति के द्वारा बैठक कर एसोसिएशन को सशक्त बनाने के लिए अनेकानेक नियमों के साथ आवश्यक बदलाव करने का, प्रदेश कार्यकारी समिति , कोर समिति, विशेष आमंत्रित समिति बनाने का निर्णय लिया गया ।महासचिव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई ।
Sep 17 2024, 14:13