चक्रधरपुर रेल मंडल में कई लाइन की मरम्मत तथा अपग्रेडेशन कार्य को लेकर कई यात्री ट्रेन को किया गया रद्द
झारखंड डेस्क
जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य कराए जाने को लेकर टाटानगर और चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से होकर आने-जाने वाली कई यात्री ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों को रद्द किए जाने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी.
आदित्यपुर का आरआरआई भी होगा अपग्रेड
रेलवे की ओर से आदित्यपुर में आरआरआई अपग्रेड करने का काम किया जाएगा. इसको लेकर भी इस रेलखंड की ट्रेनों को कई दिनों तक रद्द कर दिया गया है.
बिलासपुर-पटना और हावड़ा-मुंबई साप्ताहिक ट्रेन 22 सितंबर को रद्द कर दिया गया है.
जबलपुर-सांतरागाछी 19 और 26 सितंबर को रहेगी रद्द
जबलपुर-सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस की बात करें तो 18 सितंबर और 26 सितंबर को रद्द रहेगी.
इसी तरह से सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस को 23 सितंबर को रद्द किया गया है.’
टाटा-ईतवारी 21 सितंबर को रहेगी रद्द
टाटा-ईतवारी एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे की ओर से 21 सितंबर को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह से बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन को भी 21 सितंबर और 28 सितंबर को रद्द किया गया है.
टाटा-गुवा मेमू 22 सितबर को रहेगी रद्द
टाटा-गुवा मेमू ट्रेन को 22 सितंबर को रेलवे की ओर से रद्द
किया गया है. टाटा-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन को 18 सितंबर और 25 सितंबर को रद्द किया गया है.
राउरकेला मेमू ट्रेन को 18 सितंबर और 25 सितंबर को रद्द किया गया है.
एसएमएस से रेलवे यात्रियों को दे रही है सूचना
यात्री ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी रेलवे की ओर से रेल यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से दी जा रही है. जिन ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द किया गया है. उसके टिकट के रुपये भी रेल यात्री रिफंड ले सकते है












झा.डेस्क



Sep 17 2024, 14:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.0k