जिलाधिकारी व एस पी चंदौली ने किया बाढ़ क्षेत्र का दौरा
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली / जनपद में बढ़ते गंगा जलस्तर व आये बाढ़ को लेकर सोमवार की शाम को जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे व एसपी आदित्य लांग्हे ने बलुआ सहित आसपास के घाटों का निरीक्षण किया । इस दौरान कर्मचारियों को एलर्ट रहने का निर्देश दिया ।
तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार बढोत्तरी हो रही है । जिसे लेकर जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे व पुलिस अधीक्षक ने बलुआ,तीरगांवा सहित आसपास के घाटों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से जानकारी लिया । सर्वप्रथम बलुआ घाट पर पहुँचकर गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से बाढ़ की स्थिति जानी । इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है किंतु अभी वार्निंग लेबल से नीचे है । हमलोग बाढ़ से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयार है । यदि आगे से पानी छोड़ा जाता है तो हमलोग अपनी तैयारियां कर रखी है । बाढ़ चौकी एक्टिव है ।
सभी विभाग के कर्मचारी भी एक्टिव है । हम खुद लगातार नजर बनाये रखे है ।लोगो के बीच मे हम कल भी एनाउंसमेंट कराया था । और आज भी कराया है । लोगो,जनप्रतिनिधियों,प्रधानों से जनसम्पर्क में है । कही से किसी भी प्रकार की सूचना आती है तो हमलोग उसपर तत्काल कार्यवाही करे । हाईफ्लड जो है 73 मीटर के ऊपर है अभी जनपद में 69.9 बताया गया है । अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है कि 2013 वाला स्थिति आये । हां यहां कटान,खेतो में पानी भरने ,गंगा किनारे गुमटी में दुकान लगाने ,कच्चा घर बनाकर रहने वालों को समस्या है । इन लोगो के ऊपर प्रभाव पड़ सकता है । किन्तु अभी ऐसी स्थिति नही आई है । हम स्तर पर निपटने के लिए तैयार है । वही एसपी आदित्य लांग्हे ने पुलिस बल को सतर्क रहने का निर्देश दिया ।
Sep 17 2024, 11:25