/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz मोदी  का जन्मदिन पूर्व विधायक अजीत कुमार राजू यादव  के आवास पर केक  काटकर मनाया Sambhal
मोदी  का जन्मदिन पूर्व विधायक अजीत कुमार राजू यादव  के आवास पर केक  काटकर मनाया
संभल आज पूरे विश्व के लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी  का जन्मदिन पूर्व विधायक अजीत कुमार राजू यादव  के आवास पर केक  काटकर मनाया जिसमें शामिल उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री जिला प्रभारी संभल मंत्री धर्मवीर प्रजापति एवं जिला अध्यक्ष हरेंद्र कुमार रिंकू भैया एवं पूर्व विधायक अजीत कुमार राजू यादव मंडल अध्यक्ष बबराला एवं रेलवे सलाहकार सदस्य विनय कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट वरिष्ठ भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव युवा नेता दीपक यादव गुन्नौर अध्यक्ष खुशबू प्रजापति पूर्व ब्लाक प्रमुख दिव्य प्रकाश यादव गौरव यादव प्रशांत अग्रवाल सचिन प्रजापति मदनलाल शर्मा राजीव शर्मा मनोज यादव सुरेश यादव हरेंद्र यादव अखिलेश यादव एवं  दर्जनों भाजपाकार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन मन कर दीर्घायु की कामना की अंत में मंडल अध्यक्ष बबराला द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

मेला ग्राउंड में धु-धु कर जल उठा नरान्तक

आज जनपद संभल की मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 64वें महोत्सव के दौरान महाप्रभु गणेश जी के द्वारा नरान्तक वध किया गया। जिसके लिये महाप्रभु गणेश के स्वरूप में हीरालाल 'ज्योति हलवाई' ने गणेश मंदिर पर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ रथ पर सवार होकर मेला ग्राउंड पहुँचकर अपने तीरों से नरान्तक नामक राक्षस के पुतले का शिवाकाशी की रंगीन आतिशबाजी के साथ दहन किया।

इस दौरान मेला परिषद से मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, सुधीर गुप्ता, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत कुमार लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, डॉ शेखर वार्ष्णेय, सुशांत गुप्ता, वरदान गुप्ता, शुभम अग्रवाल, आशुतोष वार्ष्णेय, मो फइमुद्दीन, इशत्याग बेग, आकाश शर्मा, प्रमोद गुरु, धर्मेश जॉनी आदि उपस्थित रहे।

बाबा अमरनाथ बर्फानी के दिव्य दर्शन एवं 25 वें भव्य भंडारा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पड़ा

संभल सिद्घ पीठ श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर पक्का बाग सरायतरीन में बाबा अमरनाथ बर्फानी के दिव्य दर्शन एवं 25 वें भव्य भंडारा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पड़ा। इस आयोजन के 25 वर्ष होने पर भोले के भक्तों ने सिल्वर जुबली के रूप में महा उत्सव मनाया।

सोमवार की सुबह मुख्य अतिथि नवनीत कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना कर एवं चन्द्रपाल वार्ष्णेय रामकेहर आर्य कमल कौशल वार्ष्णेय अनुराग गुप्ता अनिल सैनी ने दीप प्रज्वलित कर तथा राजेश सिंद्यल निर्दोष कुमार आढती अजय सिंद्यल ने भंडारे के प्रसाद का भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान प्रभु का दर्शन पाने के लिए सुबह से ही भक्तों की मंदिर के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गई। वेरीगेटिंग एवं ऊंची-नीची पगडंडियों से गुजरते हुए श्रद्धालु सर्वप्रथम गणपति बप्पा के दरबार में पहुंचे। यहां पर माथा टेककर बाबा बर्फानी की दर्शन यात्रा शुरू की।

इसके उपरांत महादेव के भव्य स्वरूप श्री सांईराम खाटू श्याम बाबा आदि के दर्शन करते हुए पहाड़नुमा चढ़ाई करते हुए पवित्र गुफा में पहुंचे। जहां पर 15 फीट ऊंचे हिम शिवलिंग के रूप में बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन कर श्रद्घालुओं ने मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। बाबा बर्फानी के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने भंडारा स्थल पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

इसके बाद मुख्य मंदिर में पहुंचकर श्री पातालेश्वर महादेव के अलौकिक स्वरूप के दर्शन किए और हलवे का प्रसाद पाकर मंदिर के बाहर धार्मिक नृत्य नाटक का आनंद लिया। दर्शन यात्रा के दौरान श्रद्धालु बाबा की जय जयकार करते हुए चल रहे थे।

जिससे समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया। वही मंदिर पहुंचकर भाजपा जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू ने समिति के पदाध‌िकारियों साथ श्रद्धालुओं का उत्साह वर्णन किया। बाबा बर्फानी के दरबार में ‌हाजिरी लगाकर भारत राष्ट्र की सुख समृद्धि एवं धर्म की रक्षा के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता सेवादारी में जुटे रहे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के मार्ग की दोनों दिशा में पार्किंग स्थल एवं जूता घर की व्यवस्था की गई। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका परिषद सम्भल की टीम तैनात रही।

मंदिर की तरफ आने वाले मार्गो पर पर बलिया लगाकर उन्हें अस्थाई रूप से बंद कर दिया ताकि भीड़ में वाहनों की आवाजाही से किसी प्रकार की दुर्घटना ना होने पाए। इसके अलावा सरायतरीन व हयातनगर से संभल आने-जाने वाले वाहनों को रूट डायर्वड कर मंदिर के पीछे के मार्ग से गुजरा गया।

पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई। जिले के आला अधिकारी कार्यक्रम की अपडेट लेते रहे। इतना ही नहीं सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती रहीं। धार्मिक कार्यक्रम सुबह से शुरू होकर रात तक चला रहा।

कार्यक्रम में कपिल सिंद्यल अमित वार्ष्णेय राहुल गुप्ता सुमित श्याम पंकज गुप्ता सुमित सर्राफ सुशील वार्ष्णेय चन्द्रेश आर्य अरविन्द कुमार गिरिराज किशोर विष्णु कुमार मोनू अंकुश सिंद्यल विनय सैनी गोपेश गुप्ता ललित दीपक गुप्ता शीलू गांधी चन्द्रपाल सैनी प्रमोद सैनी विजयपाल यादव मिथुन जीतू ठाकुर राजीव सैनी डा. रामकुमार सैनी भुवनेश सैनी पुष्पेन्द्र आर्य आदि ने सेवादारी की। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

ईद उल मिलादुन्नबी के मौके पर संभल में विशाल जुलूस निकाला गया

संभल ईद उल मिलादुन्नबी के मौके पर संभल में विशाल जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में हज़रत मोहम्मद साहब की तालीम और इस्लाम के संदेश देती झांकियों का प्रदर्शन किया गया।दुनियाभर के मुसलमान आज अल्लाह के रसूल हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वआलेही वसल्लम के जन्मदिवस के मौके पर ईद-ए-मिलाद-उन नबी का पर्व मना रहे हैं।

संभल में भी इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबकि इस ख़ास मौके पर विशाल जुलूस निकालकर लोगों से मोहम्मद साहब द्वारा दिये गए नेकी और अच्छाई के रास्ते पर चलकर इंसानियत का भला करने का पैगाम दिया गया। अकीदतमंदों से नेक रास्तों पर चलने और इंसानियत के बारे में भला करने की अपील की जाती है। यह जुलूस संभल सदर कोतवाली क्षेत्र और असमोली हयातनगर सहित पूरे जनपद में धूमधाम से निकाला जा रहा है।

भारी बारिश के कारण रास्तों पर पानी भर जाने के कारण मंदिर पर श्रद्धालु नहीं आ पाए

सम्भल। तहसील क्षेत्र के बदायूं दरवाजा कबीर की सराय स्थित माँ श्री गौरजा रानी के मंदिर पर इस वर्ष बीते की तरह सवा लाख लोगों का जागरण नही हो सका मंदिर के महंत मनोज ने बताया कि बीते तीस बर्षो से लगातार मंदिर पर सवा लाख श्रद्धालुओं का मंदिर पर जागरण होता था लेकिन यह पहला साल है जब भारी बारिश के कारण रास्तों पर पानी भर जाने के कारण मंदिर पर श्रद्धालु नहीं आ पाए है। जिस कारण न तो जागरण ही हो सका और न ही मंदिर बार बीते बर्षो की तरह भण्डारे हो रहे है। अब आने वाले माह में नोदुर्गों का पर्व आ रहा है जिसको लेकर श्रद्धालुओं को मंदिर आने जाने की फिक्र सता रही है।

वही इस वर्ष सवा लाख लोगों का मंदिर पर जागरण न होने और हर वर्ष की तरह भण्डारे न होने के कारण आस पास के क्षेत्र व मन्दिर से जुड़े श्रद्धालुओं में तरह तरह की चर्चा हो रही है कि कही किसी तरह की कोई घटना न घट जाए। महंत मनोज से जब नहर में तब्दील हो चुकी सड़क के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया की पानी की निकासी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी चुनौती है जिस कारण मंदिर पर आने वाले श्रद्धालु अपने अपने वाहन मन्दिर से काफी दूर खड़े कर ट्रैक्टरों के सहारे मंदिर तक आते है जिस कारण उनको काफी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। पानी निकासी के लिए उन्होंने राजनेताओं से लेकर आला अधिकारियों तक को इस समस्या के बारे में अवगत कराया है लेकिन बावजूद इसके लम्बे समय से इस पर कोई सुनवाई नही की गई है

समारोह में देश की महान हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित

सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की बैठक में प्रांतीय अलंकरण सम्मान समारोह 29 सितंबर को नवाब गार्डन हयातनगर में कराने का निर्णय लिया गया। जिसमें देश की महान हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसका प्रभारी राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर को बनाया गया।

नगर के बेगम सराय मौहल्ला में समिति के राष्ट्रीय संरक्षक व सलाहकार डॉ ए एच रजा के आवास पर सम्पन्न हुई ।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति का प्रांतीय अलंकरण सम्मान समारोह 29 सितंबर रविवार को दोपहर एक बजे से नवाब गार्डन बहजोई रोड हयातनगर सम्भल में होगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश गौरव सम्मान से जबकि लखनऊ के डीआईजी डॉ अरविन्द भूषण पांडे को डॉ बी आर अम्बेडकर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

सम्भल के जिला अधिकारी डॉ राजेंद्र पैसिया और एटा के जिला जज (एमआरसीटी) अहमद उल्लाह खां एवं सम्भल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार को महात्मा गौतम बुद्ध शान्ति सम्मान से जबकि साहित्यिक और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य करने पर मुरादाबाद के शिक्षाविद डॉ जयपाल सिंह व्यस्त एवं बिजनौर की शिक्षाविद डॉ दीपशिखा शर्मा को सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। हिन्दी साहित्य सेवा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली के उप निदेशक नसीम नकवी एवं चॉदपुर के गुलाब सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ साधना को हिन्दी गौरव सम्मान से जबकि लेखन कार्य के क्षेत्र में ठाकुरद्वारा की लेखिका डॉ मीरा अग्रवाल व चन्दौसी के लेखक डॉ राजकुमार गोयल को साहित्य रत्न सम्मान सम्मानित किया जायेगा।

इसके साथ ही सम्भल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र एवं सुश्री अनुकृति शर्मा को सावित्रीबाई फूले सम्मान से जहां सम्मानित किया जाएगा वही दायित्व निर्वहन के क्षेत्र में सम्भल के उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा, जिला विधालय निरीक्षक वेदराम कौशल, जिला संयुक्त चिकित्सालय सम्भल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेन्द्र सिंह, सम्भल के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ पी के सरोज एवं एआरटीओ (प्रवर्तन) जयप्रकाश गुप्ता को कर्तव्यनिष्ठ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले बरेली के प्लास्टिक सर्जरी के सर्जन डॉ कौशल कुमार, मुरादाबाद की समाजसेविका डॉ सुमन लता व सम्भल के डॉ सुधांशु को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

सम्भल गौरव सम्मान से नगर पालिका परिषद बहजोई के चेयरमैन राजेश शंकर राजू , सरायतरीन के समाजसेवी नीलांशु वार्ष्णेय व हिरौनी के शिक्षक प्रवीन कुमार यादव सम्मानित किया । सीतापुर की राजमहिमा शामल को नन्ही देवी रामस्वरूप सम्मान से जबकि सम्भल की डॉ सना खान को डॉ सुधा सक्सेना स्मृति अवार्ड से तथा चन्दौसी के हाजी मौ रफी को हम्माद अहमद मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ सम्मान से सहा.प्रो. डॉ सोनल शुक्ला (वर्धमान कालेज बिजनौर), डॉ सी डी शर्मा (डीन फैकल्टी आॅफ साइंस - रामा इंस्टीट्यूट आॅफ हायर एजूकेशन किरतपुर), सहा.प्रो. डॉ नितिश कुमार (हिन्दू कालेज मुरादाबाद), सहा.प्रो. डॉ विशेष कुमार पांडेय (एस एम कालेज चन्दौसी), इमराना परवीन - प्रवक्ता (आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज दीपा सराय), राजेश कुमार - प्रभारी प्रधानाध्यापक (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुलाबई) एवं मशरूफ हुसैन नकवी - प्रधानाध्यापक (प्राथमिक विद्यालय कोट गर्वी प्राचीन, सम्भल) को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रभारी राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर को जबकि सहायक प्रभारी राष्ट्रीय सचिव उपासना शर्मा, राबिश ,रानी प्रजापति तेजस्वी को बनाया गया। जबकि कार्यक्रम व्यवस्था प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाहिद रजा व सहायक प्रभारी राष्ट्रीय परीक्षा सचिव रूबी व प्रदीप कुमार गुप्ता को बनाया गया।

संभल किसानों को दिया जाए फसलों का उचित मुआवजा : कामेन्द्र चौधरी

भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा सिद्ध बाबा आश्रम भमोरी पट्टी संभल में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें बोलते हुए संगठन के संभल जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण किसानो की फसलों को भारी नुकसान हुआ है ।

चाहे वह गन्ने की फसल हो उड़द की फसल हो या धान की फसल हो संगठन डबल इंजन की सरकार से मांग करता है की सेटेलाइट सर्वे द्वारा या राजस्व कर्मचारियों द्वारा किसानों की फसलों की जांच कर कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का काम किया जाए जिससे कि किसानों को लाभ हो सके ।

बैठक में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा गंगानन्द गिरी महाराज जिला अध्यक्ष संभल संत मोर्चा एडवोकेट ललित गुर्जर जिला कानूनी सलाहकार छत्रपाल यादव भूरे सिंह बालक राम यादव मित्रपाल यादव कालीचरण रामभूप सिंहआदि लोग उपस्थित रहे ।

अफजल इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर सुहेलअहमद को उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

संभल । जनपद संभल में अफजल इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर सुहेल अहमद को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में लखनऊ के रेडिएशन होटल में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को उनके विजिनेस एक्सपोर्ट देखते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

जनपद में अल्प समय में अपने अफजल इंडस्ट्रीज से एक पहचान बना चुके सुहेलअहमद ने अपनी इंडस्ट्रीज से भारत में ही नही बल्कि विदेशो में एक्सपोर्ट करके के अपनी पहचान बना चुके है , इनके बारे में कहा जाता है कि अफजल इंडस्ट्रीज के एक्सपोर्ट का मूल्यांकन करते हुए एक चैनल ने लखनऊ रेडिएशन होटल में कार्यक्रम आयोजित कर सुहेल अहमद

को प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हाथों पुरस्कृत एवं सम्मानित कराया।

सुहेलअहमद के सम्मानित होने की खबर संभल जनपद में आते ही शुभचिंतकों ने उनके आवास पर पहुंचकर स्वागत किया। संभल सरायतरीन के सुहेल अहमद ने जनपद का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपने पिता लईक अहमद के नाम में चार चांद लगा दिये।

इस सम्मान प्राप्ति के बाद सुहेल अहमद से बात की तो उन्होंने बताया कि यह सम्मान मेरा नहीं मेरे सम्भल जनपद वासियों का है हमें अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हैऔर आशीर्वाद दे रहे हैं। अंत में सुहेल अहमद ने कहां यह सम्मान मुझे नहीं सम्भल जनपद को मिला है

दो दिन में बच्चे रोबोट चलाना सीख गए

जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई पर स्थित डीआर रिसॉर्ट में सेवा न्याय उत्थान फाउंडेशन, दिल्ली की ओर से संभल में बेसिक शिक्षा के विद्यालयों और पीएम श्री विद्यालयों में रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नटखट रोबोट के नाम से चार-चार घंटे की दो दिवसीय कार्यशाला आज डीआर रिसोर्ट बहजोई में संपन्न हुई।

इसमें 20 अध्यापकों, 20 विद्यालयों और कक्षा 4 से 8 तक के 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने इसमें अत्यंत रुचि दिखाई और दो दिन में बच्चे रोबोट चलाना सीख गए। जब टीम जा रही थी तो बच्चे टीम को रोकने लगे और कहा कि हम आपको जाने नहीं देंगे। बच्चों ने संस्कृत और अंग्रेजी में बात करने वाले रोबोट का बहुत आनंद लिया। भविष्य में आईआईटी की तैयारी और रोबोटिक्स के क्षेत्र की प्रतिस्पर्धी परीक्षा में यह कार्यशाला अत्यंत उपयोगी रहेगी।

दो व्यक्तियों को अज्ञात कार सवारों द्वारा खींचने के मामले में मुकदमा दर्ज

जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुमथल में शुक्रवार की रात साइड देने को लेकर हुए विवाद के बाद कार सवारों ने दो युवकों को कार में खींच लिया और खिड़की पर लटकाकर काफी दूर ले जाकर चलती कार से फेंक दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घायलों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

शुक्रवार की रात रूपकिशोर के घर बच्चे के नामकरण का कार्यक्रम चल रहा था। सड़क पर भीड़ अधिक होने के कारण बरौली रुस्तमपुर से चंदौसी की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार सवार लोगों ने निकलने के लिए रास्ता मांगा तो कहासुनी हो गई। इतने में कार सवार लोगों ने रूपकिशोर को कार में खींचकर खिड़की में फंसा लिया। गांव के ही विनय कुमार ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसे भी दूसरी खिड़की में खींच लिया और लटकाकर तेज रफ्तार से गांव के बाहर चंदौसी की ओर निकल गए।

दोनों युवक बुरी तरह चीख पुकार मचाते रहे। जिसके बाद कार सवारों ने गांव के बाहर सिद्ध बाबा मंदिर के पास चलती गाड़ी से दोनाें को फेंक दिया। जिससे दोनों युवकों के काफी चोट आई है। परिजनों ने रात्रि में ही 112 पुलिस के साथ थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़ितों को उपचार के लिए भेजा। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने थाना पुलिस को अज्ञात कार सवार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

मामले में जानकारी देते हुए आप पर पुलिस अधीक्षक संभल श्रीशचंद ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुमथल में रूप किशोर के यहां फंक्शन चल रहा था इसी दौरान वहां से कार वहां से गुजरी जिसमें सवार लोगों ने रूपकिशोर और उसके साथी को कार में खींच लिया और गांव से कुछ दूर जाकर उन्हें छोड़ दिया आईएफ थे उन लोगों के चोटें आई जिसके बाद रूपकिशोर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।