समारोह में देश की महान हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित
सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की बैठक में प्रांतीय अलंकरण सम्मान समारोह 29 सितंबर को नवाब गार्डन हयातनगर में कराने का निर्णय लिया गया। जिसमें देश की महान हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसका प्रभारी राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर को बनाया गया।
नगर के बेगम सराय मौहल्ला में समिति के राष्ट्रीय संरक्षक व सलाहकार डॉ ए एच रजा के आवास पर सम्पन्न हुई ।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति का प्रांतीय अलंकरण सम्मान समारोह 29 सितंबर रविवार को दोपहर एक बजे से नवाब गार्डन बहजोई रोड हयातनगर सम्भल में होगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश गौरव सम्मान से जबकि लखनऊ के डीआईजी डॉ अरविन्द भूषण पांडे को डॉ बी आर अम्बेडकर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
सम्भल के जिला अधिकारी डॉ राजेंद्र पैसिया और एटा के जिला जज (एमआरसीटी) अहमद उल्लाह खां एवं सम्भल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार को महात्मा गौतम बुद्ध शान्ति सम्मान से जबकि साहित्यिक और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य करने पर मुरादाबाद के शिक्षाविद डॉ जयपाल सिंह व्यस्त एवं बिजनौर की शिक्षाविद डॉ दीपशिखा शर्मा को सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। हिन्दी साहित्य सेवा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली के उप निदेशक नसीम नकवी एवं चॉदपुर के गुलाब सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ साधना को हिन्दी गौरव सम्मान से जबकि लेखन कार्य के क्षेत्र में ठाकुरद्वारा की लेखिका डॉ मीरा अग्रवाल व चन्दौसी के लेखक डॉ राजकुमार गोयल को साहित्य रत्न सम्मान सम्मानित किया जायेगा।
इसके साथ ही सम्भल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र एवं सुश्री अनुकृति शर्मा को सावित्रीबाई फूले सम्मान से जहां सम्मानित किया जाएगा वही दायित्व निर्वहन के क्षेत्र में सम्भल के उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा, जिला विधालय निरीक्षक वेदराम कौशल, जिला संयुक्त चिकित्सालय सम्भल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेन्द्र सिंह, सम्भल के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ पी के सरोज एवं एआरटीओ (प्रवर्तन) जयप्रकाश गुप्ता को कर्तव्यनिष्ठ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले बरेली के प्लास्टिक सर्जरी के सर्जन डॉ कौशल कुमार, मुरादाबाद की समाजसेविका डॉ सुमन लता व सम्भल के डॉ सुधांशु को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
सम्भल गौरव सम्मान से नगर पालिका परिषद बहजोई के चेयरमैन राजेश शंकर राजू , सरायतरीन के समाजसेवी नीलांशु वार्ष्णेय व हिरौनी के शिक्षक प्रवीन कुमार यादव सम्मानित किया । सीतापुर की राजमहिमा शामल को नन्ही देवी रामस्वरूप सम्मान से जबकि सम्भल की डॉ सना खान को डॉ सुधा सक्सेना स्मृति अवार्ड से तथा चन्दौसी के हाजी मौ रफी को हम्माद अहमद मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ सम्मान से सहा.प्रो. डॉ सोनल शुक्ला (वर्धमान कालेज बिजनौर), डॉ सी डी शर्मा (डीन फैकल्टी आॅफ साइंस - रामा इंस्टीट्यूट आॅफ हायर एजूकेशन किरतपुर), सहा.प्रो. डॉ नितिश कुमार (हिन्दू कालेज मुरादाबाद), सहा.प्रो. डॉ विशेष कुमार पांडेय (एस एम कालेज चन्दौसी), इमराना परवीन - प्रवक्ता (आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज दीपा सराय), राजेश कुमार - प्रभारी प्रधानाध्यापक (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुलाबई) एवं मशरूफ हुसैन नकवी - प्रधानाध्यापक (प्राथमिक विद्यालय कोट गर्वी प्राचीन, सम्भल) को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रभारी राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर को जबकि सहायक प्रभारी राष्ट्रीय सचिव उपासना शर्मा, राबिश ,रानी प्रजापति तेजस्वी को बनाया गया। जबकि कार्यक्रम व्यवस्था प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाहिद रजा व सहायक प्रभारी राष्ट्रीय परीक्षा सचिव रूबी व प्रदीप कुमार गुप्ता को बनाया गया।
Sep 15 2024, 20:04