/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz समारोह में देश की महान हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित Sambhal
समारोह में देश की महान हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित

सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की बैठक में प्रांतीय अलंकरण सम्मान समारोह 29 सितंबर को नवाब गार्डन हयातनगर में कराने का निर्णय लिया गया। जिसमें देश की महान हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसका प्रभारी राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर को बनाया गया।

नगर के बेगम सराय मौहल्ला में समिति के राष्ट्रीय संरक्षक व सलाहकार डॉ ए एच रजा के आवास पर सम्पन्न हुई ।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति का प्रांतीय अलंकरण सम्मान समारोह 29 सितंबर रविवार को दोपहर एक बजे से नवाब गार्डन बहजोई रोड हयातनगर सम्भल में होगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश गौरव सम्मान से जबकि लखनऊ के डीआईजी डॉ अरविन्द भूषण पांडे को डॉ बी आर अम्बेडकर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

सम्भल के जिला अधिकारी डॉ राजेंद्र पैसिया और एटा के जिला जज (एमआरसीटी) अहमद उल्लाह खां एवं सम्भल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार को महात्मा गौतम बुद्ध शान्ति सम्मान से जबकि साहित्यिक और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य करने पर मुरादाबाद के शिक्षाविद डॉ जयपाल सिंह व्यस्त एवं बिजनौर की शिक्षाविद डॉ दीपशिखा शर्मा को सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। हिन्दी साहित्य सेवा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली के उप निदेशक नसीम नकवी एवं चॉदपुर के गुलाब सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ साधना को हिन्दी गौरव सम्मान से जबकि लेखन कार्य के क्षेत्र में ठाकुरद्वारा की लेखिका डॉ मीरा अग्रवाल व चन्दौसी के लेखक डॉ राजकुमार गोयल को साहित्य रत्न सम्मान सम्मानित किया जायेगा।

इसके साथ ही सम्भल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र एवं सुश्री अनुकृति शर्मा को सावित्रीबाई फूले सम्मान से जहां सम्मानित किया जाएगा वही दायित्व निर्वहन के क्षेत्र में सम्भल के उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा, जिला विधालय निरीक्षक वेदराम कौशल, जिला संयुक्त चिकित्सालय सम्भल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेन्द्र सिंह, सम्भल के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ पी के सरोज एवं एआरटीओ (प्रवर्तन) जयप्रकाश गुप्ता को कर्तव्यनिष्ठ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले बरेली के प्लास्टिक सर्जरी के सर्जन डॉ कौशल कुमार, मुरादाबाद की समाजसेविका डॉ सुमन लता व सम्भल के डॉ सुधांशु को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

सम्भल गौरव सम्मान से नगर पालिका परिषद बहजोई के चेयरमैन राजेश शंकर राजू , सरायतरीन के समाजसेवी नीलांशु वार्ष्णेय व हिरौनी के शिक्षक प्रवीन कुमार यादव सम्मानित किया । सीतापुर की राजमहिमा शामल को नन्ही देवी रामस्वरूप सम्मान से जबकि सम्भल की डॉ सना खान को डॉ सुधा सक्सेना स्मृति अवार्ड से तथा चन्दौसी के हाजी मौ रफी को हम्माद अहमद मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ सम्मान से सहा.प्रो. डॉ सोनल शुक्ला (वर्धमान कालेज बिजनौर), डॉ सी डी शर्मा (डीन फैकल्टी आॅफ साइंस - रामा इंस्टीट्यूट आॅफ हायर एजूकेशन किरतपुर), सहा.प्रो. डॉ नितिश कुमार (हिन्दू कालेज मुरादाबाद), सहा.प्रो. डॉ विशेष कुमार पांडेय (एस एम कालेज चन्दौसी), इमराना परवीन - प्रवक्ता (आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज दीपा सराय), राजेश कुमार - प्रभारी प्रधानाध्यापक (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुलाबई) एवं मशरूफ हुसैन नकवी - प्रधानाध्यापक (प्राथमिक विद्यालय कोट गर्वी प्राचीन, सम्भल) को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रभारी राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर को जबकि सहायक प्रभारी राष्ट्रीय सचिव उपासना शर्मा, राबिश ,रानी प्रजापति तेजस्वी को बनाया गया। जबकि कार्यक्रम व्यवस्था प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाहिद रजा व सहायक प्रभारी राष्ट्रीय परीक्षा सचिव रूबी व प्रदीप कुमार गुप्ता को बनाया गया।

संभल किसानों को दिया जाए फसलों का उचित मुआवजा : कामेन्द्र चौधरी

भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा सिद्ध बाबा आश्रम भमोरी पट्टी संभल में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें बोलते हुए संगठन के संभल जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण किसानो की फसलों को भारी नुकसान हुआ है ।

चाहे वह गन्ने की फसल हो उड़द की फसल हो या धान की फसल हो संगठन डबल इंजन की सरकार से मांग करता है की सेटेलाइट सर्वे द्वारा या राजस्व कर्मचारियों द्वारा किसानों की फसलों की जांच कर कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का काम किया जाए जिससे कि किसानों को लाभ हो सके ।

बैठक में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा गंगानन्द गिरी महाराज जिला अध्यक्ष संभल संत मोर्चा एडवोकेट ललित गुर्जर जिला कानूनी सलाहकार छत्रपाल यादव भूरे सिंह बालक राम यादव मित्रपाल यादव कालीचरण रामभूप सिंहआदि लोग उपस्थित रहे ।

अफजल इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर सुहेलअहमद को उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

संभल । जनपद संभल में अफजल इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर सुहेल अहमद को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में लखनऊ के रेडिएशन होटल में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को उनके विजिनेस एक्सपोर्ट देखते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

जनपद में अल्प समय में अपने अफजल इंडस्ट्रीज से एक पहचान बना चुके सुहेलअहमद ने अपनी इंडस्ट्रीज से भारत में ही नही बल्कि विदेशो में एक्सपोर्ट करके के अपनी पहचान बना चुके है , इनके बारे में कहा जाता है कि अफजल इंडस्ट्रीज के एक्सपोर्ट का मूल्यांकन करते हुए एक चैनल ने लखनऊ रेडिएशन होटल में कार्यक्रम आयोजित कर सुहेल अहमद

को प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हाथों पुरस्कृत एवं सम्मानित कराया।

सुहेलअहमद के सम्मानित होने की खबर संभल जनपद में आते ही शुभचिंतकों ने उनके आवास पर पहुंचकर स्वागत किया। संभल सरायतरीन के सुहेल अहमद ने जनपद का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपने पिता लईक अहमद के नाम में चार चांद लगा दिये।

इस सम्मान प्राप्ति के बाद सुहेल अहमद से बात की तो उन्होंने बताया कि यह सम्मान मेरा नहीं मेरे सम्भल जनपद वासियों का है हमें अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हैऔर आशीर्वाद दे रहे हैं। अंत में सुहेल अहमद ने कहां यह सम्मान मुझे नहीं सम्भल जनपद को मिला है

दो दिन में बच्चे रोबोट चलाना सीख गए

जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई पर स्थित डीआर रिसॉर्ट में सेवा न्याय उत्थान फाउंडेशन, दिल्ली की ओर से संभल में बेसिक शिक्षा के विद्यालयों और पीएम श्री विद्यालयों में रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नटखट रोबोट के नाम से चार-चार घंटे की दो दिवसीय कार्यशाला आज डीआर रिसोर्ट बहजोई में संपन्न हुई।

इसमें 20 अध्यापकों, 20 विद्यालयों और कक्षा 4 से 8 तक के 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने इसमें अत्यंत रुचि दिखाई और दो दिन में बच्चे रोबोट चलाना सीख गए। जब टीम जा रही थी तो बच्चे टीम को रोकने लगे और कहा कि हम आपको जाने नहीं देंगे। बच्चों ने संस्कृत और अंग्रेजी में बात करने वाले रोबोट का बहुत आनंद लिया। भविष्य में आईआईटी की तैयारी और रोबोटिक्स के क्षेत्र की प्रतिस्पर्धी परीक्षा में यह कार्यशाला अत्यंत उपयोगी रहेगी।

दो व्यक्तियों को अज्ञात कार सवारों द्वारा खींचने के मामले में मुकदमा दर्ज

जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुमथल में शुक्रवार की रात साइड देने को लेकर हुए विवाद के बाद कार सवारों ने दो युवकों को कार में खींच लिया और खिड़की पर लटकाकर काफी दूर ले जाकर चलती कार से फेंक दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घायलों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

शुक्रवार की रात रूपकिशोर के घर बच्चे के नामकरण का कार्यक्रम चल रहा था। सड़क पर भीड़ अधिक होने के कारण बरौली रुस्तमपुर से चंदौसी की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार सवार लोगों ने निकलने के लिए रास्ता मांगा तो कहासुनी हो गई। इतने में कार सवार लोगों ने रूपकिशोर को कार में खींचकर खिड़की में फंसा लिया। गांव के ही विनय कुमार ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसे भी दूसरी खिड़की में खींच लिया और लटकाकर तेज रफ्तार से गांव के बाहर चंदौसी की ओर निकल गए।

दोनों युवक बुरी तरह चीख पुकार मचाते रहे। जिसके बाद कार सवारों ने गांव के बाहर सिद्ध बाबा मंदिर के पास चलती गाड़ी से दोनाें को फेंक दिया। जिससे दोनों युवकों के काफी चोट आई है। परिजनों ने रात्रि में ही 112 पुलिस के साथ थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़ितों को उपचार के लिए भेजा। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने थाना पुलिस को अज्ञात कार सवार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

मामले में जानकारी देते हुए आप पर पुलिस अधीक्षक संभल श्रीशचंद ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुमथल में रूप किशोर के यहां फंक्शन चल रहा था इसी दौरान वहां से कार वहां से गुजरी जिसमें सवार लोगों ने रूपकिशोर और उसके साथी को कार में खींच लिया और गांव से कुछ दूर जाकर उन्हें छोड़ दिया आईएफ थे उन लोगों के चोटें आई जिसके बाद रूपकिशोर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

भाजपा नेता द्वारा पीठ में गोली इंप्लांट कराकर जेल भिजवाने वाले पीड़ितों से माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने की मुलाकात

जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में भाजपा नेता द्वारा पीठ में गोली इंप्लांट कराकर जेल भिजवाने वाले पीड़ितों से माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने की मुलाकात,मामले में कार्रवाई के लिए एसपी से फोन पर की वार्ता।

जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में भाजपा नेता प्रेमपाल सिंह द्वारा पीठ में गोली इंप्लांट कराकर जेल भिजवाने वाले पीड़ितों से माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी मिलने पहुंचीं तो ग्रामीणों ने घेराव कर लिया।

ग्रामीणों ने सीओ और चौकी इंचार्ज को हटाने के साथ आरोपी भाजपा नेता के सहयोगी जयवीर की गिरफ्तारी की मांग की। राज्यमंत्री ने एसपी से मोबाइल पर बात कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री गुलाब देवी मोहल्ला लोधियान निवासी त्रिवेणी के दोनों बेटे हेमंत व दिलीप का हाल जानने के लिए उनके घर पहुंचीं। साथ में भाजपा नगराध्यक्ष अंकुर अग्रवाल समेत अन्य लोग भी थे। इस दौरान परिवार के साथ मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और राज्यमंत्री का घेराव कर निर्दोषों पर कार्रवाई करने पर नाराजगी जताई।

कहा कि पूरे प्रकरण के दोषियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। भाजपा नेता के सहयोगी जयवीर को गिरफ्तार करने में पुलिस असफल साबित हो रही है। सीओ डॉ. प्रदीप कुमार और चौकी इंचार्ज रामकुंवर को हटाए जाने की मांग की। साथ ही भाजपा नेता का राशन का कोटा निरस्त करने बात कही।

जिस पर राज्यमंत्री ने मोबाइल पर एसपी कृष्ण कुमार से बात की और सीओ व चौकी इंजार्ज को हटाने व दोषी जयवीर की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कहा। साथ ही तीन दिन में जयवीर गिरफ्तार नहीं होता है तो कुर्की की कार्रवाई करने की बात कही। तब कहीं लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

*सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ ने पीएम और सीजेआई की मुलाकात पर उठाए सवाल*

संभल- सांसद बनने के बाद चंदौसी विधानसभा में पहली बार पहुंचे समाजवादी पार्टी के संभल लोकसभा क्षेत्र से सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ ने सीजेआई और देश के प्रधानमंत्री की मुलाकात पर सवाल उठाए हैं। इस विषय में उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर सारा देश विश्वास करता है और सोचता है कि यदि हमें व्यवस्था पालिका,कार्यपालिका से न्याय नहीं मिलेगा तो न्यायपालिका से न्याय मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि सीजेआई की ओर से देश के प्रधानमंत्री को बुलाना अच्छा संकेत नहीं है। वही अखिलेश यादव द्वारा मठाधीश और माफियाओं को एक बताने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि देखिए हर समाज में अच्छे बुरे लोग होते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने जो बयान दिया है उसको थोड़ा अलग तरीके से पेश किया गया है।

*भोलेनाथ के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे श्रद्घालु*

सम्भल- प्राचीन सिद्घ पीठ श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर पक्का बाग सरायतरीन पर प्रतिवर्ष आयोजित होने बाले बाबा अमरनाथ बाबा के दिव्य दर्शन एवं भव्य भण्डारा के 25 वर्ष होने पर सिल्वर जुबली मनाई जायेगी। जिसको आस्था पूर्ण माहौल में व्यवस्थ‌ित और विशाल रूप से सम्पन्न कराने के लिए आयोजन समिति के साथ श्रद्घालु भी जुट गये है। उन्होंने मंदिर पहुंचकर श्रमदान किया और भोलेनाथ के आगमन की तैयारियों को अन्त‌िम रूप प्रदान करने में जुट गये। मन्दिर की साज-सज्जा करने के साथ ही महादेव की विशालकाय प्रतिमा का श्रंगार किया।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने बताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम भव्य होगा। जिसमें देश के कई प्रदेशों से आस्थावान लोग सहभागिता करेंगे तथा 50 हजार से अध‌िक श्रद्घालुओं के शामिल होने का अनुमान है। दिनांक 16 सितम्बर को सोमवार की सुबह 10 बजे पूजन उपरांत कार्यक्रम का उदद्द्याटन किया जायेगा। जिसके बाद श्रद्घालुगण देवी-देवताओं के दर्शन कर यात्रा करते हुए बाबा अमरना‌थ की गुफा में प्रवेश करेगें और यहां पर बाबा के दर्शन व पूजन कर भण्डारा ग्रहण करेगें।

श्रद्घालुओं की भारी संख्या के मददेनजर भण्डारा में रोटी तैयार करने के लिए 2 आटोमै‌टिक मशीन मंगाई गई है। ताकि सभी श्रद्घालुओं को समय से भण्डारे का प्रसाद वितरण किया जा सके। इसमें महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस-प्रशासन तथा नगर पालिका परिषद सम्भल द्घारा भी व्यवस्थायों का जायजा लिया गया है।

*अपने ही आधार को सुदृढ करने के लिए हिन्दी का विकास जरूरी*

संभल- अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम द्वारा आर्य समाज मन्दिर मोहल्ला ठेर में हिन्दी दिवस के पावन अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें तमाम श्रोतागण झूमने को मजबूर हो गए और देर रात तक यह क्रम जारी रहा। माँ सरस्वती के चित्र पर डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा संजय कुमार गुप्ता पूनम शुक्ला एवं पूजा शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गौ सेवा का कार्य पूर्ण करने के उपरांत कवि सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया।

हिन्दी दिवस की प्रायोजक प्रभारी श्वेता तिवारी ने कहा कि हमारी हिन्दी जनमानस की भाषा है हम सब भारतीयों की भाषा है इसके उत्थान एवं मजबूती के लिए हम सबको चिंतन-मनन जारी रखना होगा तभी हम अपने भाषाई आधार को बचा सकते हैं।

कार्यक्रम अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा ने हिन्दी के उत्थान हेतु, संस्थापक डॉ डी० एन० शर्मा द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की साथ ही मंत्री पूनम रेनू तिवारी ने संस्था की संचालित गतिविधियों का विस्तार से उल्लेख किया।

रामपुर से पधारे वरिष्ठ गीतकार शिवकुमार चंदन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की

सुख के अविरल मेघ बरसते आनंदित हो अन्तर्मन

हटें विकृति सब जीवन पथ की हो माँ संस्कृति संरक्षण।

व्यंग्यकार अतुल कुमार शर्मा ने सुनाया

मिट चुकी अब अपने-पराए की पहचान

लोग साँपों को भी अपनी आस्तीनों में पालते हैं।

रामपुर से आए राजवीर सिंह राज ने पढ़ा

रख ह्रदय में पवित्र प्रयोजन रचकर सुंदर शब्द संयोजन।

हिन्दी भाषा ही सब बोलें अंतर्मन तक मधु-रस घोलें ।

मनमोहन गुप्ता ने सुनाया

एक दिन घर में पाते ही एकांत मैं रटने लगा डार्विन का सिद्धान्त।

महामंत्री पूनम शुक्ला ने पढ़ा

हिन्दी महज भाषा नहीं यह हमारी माँ है हमको रचती है।

डॉक्टर विजयलक्ष्मी शर्मा ने फिर तुम्हारी याद ने मुझको सताया" कविता सुनाई।

इस अवसर पर सुभाष चंद्र शर्मा निर्देशक संजय कुमार गुप्ता सुशील भगत जी अजय कुमार शर्मा पूजा शर्मा शिवानी शर्मा संजय अग्रवाल प्रतिज्ञा गर्ग शलिनी रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिवशंकर शर्मा ने एवं संचालन पूनम रेनू तिवारी ने किया।

*श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के पांचवें दिन गिरिराज गोवर्धन पूजा का आयोजन*

संभल- विकासखंड संभाल के ग्राम पंचायत चितावली में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के पांचवें दिवस पर गिरिराज गोवर्धन पूजा आयोजित की गई। जिसमें कथा वाचक अर्पणा ज्योति उर्फ दीदी जी ने भक्तों को गिरिराज महाराज गोवर्धन पूजा पर प्रकाश डाला। गोवर्धन की सात कोष की परिक्रमा, यशोदा द्वारा श्रीकृष्ण नंदलाल का लालन पालन, पूतना द्वारा विष का स्तनपान कराना आदि विषय पर प्रकाश डाला।

आचार्य रोहित शर्मा जी द्वारा प्रातः पूजन कर कराया गया एवं साथ में सर्वेश कुमार शिवाकांत शर्मा शक्ति कुमार मंडली दायक उपस्थित थे। अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरित कराया गया। कथा में ग्राम के परीक्षित महाराज चौधरी समरपाल सिंह एवं कमेटी के लोग मौजूद रहे। जसराम सिंह सफाई कर्मचारी द्वारा कथा समस्त ग्राम में एवं भागवत कथा स्थल पर सफाई का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। जिसकी समस्त ग्राम वासियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है दोपहर में भगवान श्री कृष्ण की समस्त गांव में झांकी निकाली गई।