मछली मारने गया मछुआरा, बाढ़ में लापता, खोज बीन जारी
श्रीप्रकाश यादव,चंदौली / चहनियां,बलुआ थाना क्षेत्र के बड़गांवा निवासी 65 वर्षीय लालमुनी निषाद शनिवार को गंगा नदी में नाव से मछली पकड़ने गये थे। रविवार की सुबह तक वापस नहीं लौटने पर परेशान परिजनों ने खोज शुरू की तो उनकी नाव गंगा के बीच एक टीले के पास मिली ,जबकि उनका कहीं पता नहीं चला। परिजनों की सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचे एसआई अश्वनी राय निजी गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन में जुट गये।
बड़गांवा निवासी लालमुनी निषाद कई वर्षों से गंगा में मछली पकड़ने का काम करते है। प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी वे अपनी नाव लेकर मछली पकड़ने गंगा नदी में गये लेकिन रविवार की सुबह तक वापस नहीं आये। उनका एकलौता पुत्र गोविन्द जीविकोपार्जन के लिये मुंबई में प्राइवेट नौकरी करने गया है।घर पर मौजूद उनकी पत्नी रुक्मिना और बहु तीजा परेशान होकर पड़ोसियों से पता लगाने की गुहार लगायी। मौके पर जुटे ग्रामीण नौका लेकर गंगा नदी में उतरे तो उन्हें उनकी नाव गंगा के बीच स्थित एक टीले के पास मिली। लेकिन उनका कहीं अता पता नहीं चला तो परिजनों ने बलुआ पुलिस को सूचना दिया।
सूचना पाकर फायर ब्रिगेड, पीएसी टीम के साथ पहुंचे बलुआ पुलिस के एसआई अश्वनी राय निजी गोताखोरों व सरकारी कर्मियों के साथ गायब मछुआरे की खोज में लग गये। समाचार लिखे जाने तक गायब मछुआरे का कोई पता नहीं चल पाया था। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान अवधेश कुमार ने बताया कि लालमुनी काफ़ी दिनों से मछली पकड़ने का काम करते आ रहे थे। शनिवार को जब लालमुनी गंगा नदी में गये तो पानी कम था, अचानक पानी में बढ़ाव के कारण ही ऐसी घटना हुयी है।
Sep 15 2024, 19:12